मंगलवार, 28 मार्च 2023

वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

 * पंच ज’’ - जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर - के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका पर सम्मेलन संपन्न

* वन अधिकार नहीं मिला, तो आदिवासी करेंगे बड़ा आंदोलन

*आज भी वन अधिकार से वंचित हैं मध्यप्रदेश के आदिवासी

*अंग्रेजों के बनाए कानूनों से प्रताड़ित हैं आदिवासी


भोपाल. एकता परिषद सहित विभिन्न जनसंगठनों ने आज भोपाल में ‘‘पंच ज’’ (जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर) के संरक्षण, संवर्धन और आजीविका विषय को लेकर प्रदेश भर के आदिवासियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में 22 जिलों से आए आदिवासी समुदाय के मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को साझा किया. उन्होंने बताया कि आज भी वन विभाग द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खेतों में लगी फसलों को उजाड़ा जा रहा है.उनके वन अधिकार के दावों को बिना बताए निरस्त किया जा रहा है. आदिवासी समुदाय को न तो जंगल से आजीविका मिल रही है और न ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

सम्मेलन में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन सिंह परमार ने कहा कि संगठन की ताकत से हमने कई कानूनों में बदलाव के लिए सरकार को झुकाया है.हमें फिर अपनी ताकत को पहचान कर एकजुटता के साथ आंदोलन करना होगा, ताकि न केवल आदिवासी बल्कि सभी वंचित समुदाय को जल, जंगल, जमीन पर अधिकार मिले और आजीविका का साधन मिले। कानून एवं नीतियों का लाभ समुदाय को मिल सके, इसके लिए एकजुटता की ताकत महत्वपूर्ण हैं. हर बार की तरह एक बार फिर राजनेता वोट के लिए गांव-गांव घुम रहे हैं, लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान के लिए उनसे सवाल करना होगा.यदि वे हमारी बात नहीं मानते, तो आगामी 5 जून को भोपाल में एक प्रदेशव्यापी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.


बरगी बांध विस्थापित संघ के राजकुमार सिन्हा ने कहा कि 2008 में पहली बार जब वन अधिकार के दावे किए गए थे, तब निरस्त करने पर कारण भी बताए गए थे.उस दरम्यान लोगों की सक्रियता भी कम थी। अब निरस्त दावों के कारण नहीं बताए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार पर जन दबाव बनाने की जरूरत है, ताकि वन अधिकार का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके. कानूनी विशेषज्ञ जयंत वर्मा कहा कि संगठन की ताकत से अंग्रेजों के जमाने के बनाए कानून को बदलने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. वन विभाग सहित अन्य विभाग जनहितैषी तरीके से काम करें, इसके लिए दबाव बनाना होगा. एकता परिषद के वरिष्ठ साथी निर्भय सिंह ने कहा कि पंच ज के अधिकारों के लिए संघर्ष के साथ-साथ सरकार के साथ संवाद भी करते रहेंगे.

 एकता परिषद के संतोष सिंह, अनीष कुमार, डोंगर शर्मा, दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीवान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय मेहता सहित कई वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया. वन अधिकार कानून के तहत दावेदारों को उनके दावा दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जन संगठन आगामी दिनों में वन अधिकार पर व्यापक स्तर पर काम करेंगे. जिन आदिवासी परिवारों को वन अधिकार मिल चुके हैं, उन्होंने जैविक खेती से उपजी फसलों को सम्मेलन में प्रदर्शित किया.

आलोक कुमार

मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

  *मोदी सरकार की एक ही नारा है - 'अडानी बचाओ और लोकतंत्र मिटाओ': श्रीनिवास बी वी

 *हम लोकतंत्र की रक्षा में डटे रहेंगे, म्यूट तंत्र में तब्दील नहीं होने देंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे: श्रीनिवास बी वी

*‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है: कृष्णा अल्लावरु 

*भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संसद घेराव किया 


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस ने कल राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द करने को लेके और केंद्र सरकार द्वारा सड़क से लेके संसद तक लोकतंत्र को म्यूट करने के विरुद्ध संसद घेराव का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता गण, संसद सदस्य इस घेराव में शामिल हुए और उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया। 

संसद घेराव में एआईसीसी महासचिव श्री तारिक अनवर जी, राज्यसभा सांसद श्री नासिर हुसैन जी, श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी, श्रीमती जेबी मैथर जी, एआईसीसी पंजाब प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी, पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, एआईसीसी सचिव श्रीमती दीपिका पांडेय जी, श्रीमती उषा नायडू जी, एआईसीसी प्रवक्ता अलका लांबा जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा जी, एनएसयूआई अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री जगमोहन शर्मा जी, और कई वरिष्ठ नेता गण इस घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए। 

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और म्यूट-तंत्र ने देश में लोकतंत्र की नींव कमजोर कर दी है। इस मोदी शाही के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। मुश्किलें कितनी भी आ जाएं, हमारे हौसले को नहीं डिगा सकती। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करना मोदी सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है। संविधान की रक्षा और जनता के हकों के लिए श्री राहुल गांधी जी हमेशा लड़ते रहे है, और आगे भी लड़ते रहेंगे।


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश में तानाशाही का दौर है, लोग जानते हैं कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। श्री राहुल गांधी जी अपने लिए नहीं बल्कि देश और देशवासियों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरी केंद्र सरकार, मंत्री-सांसद एक आदमी अडानी को बचाने की क्यों कोशिश कर रहे है। हजारों करोड़ उनकी शेल कंपनियों में हैं लेकिन जांच नहीं हो रही है, आखिर क्यों? सिर्फ ढाई साल में अगर अडानी 12 लाख करोड़ रुपए कमाता है तो पूछना जरूरी है- यह पैसा आया कहां से? ये पैसा किसने दिया? श्री राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावरु जी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और श्री  राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। ये कैसा लोकतंत्र है? जहां संसद में विपक्ष की आवाज नहीं, मीडिया को बोलने की आजादी नहीं। श्री राहुल गांधी जी ने लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है और वो पीछे नहीं हटेंगे। ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद, प्रधानमंत्री मोदी न जवाब दे रहे है, और न जांच करवा रहे है, आखिर किस बात से डर रहे है? इस मोडानी की तानाशाही के खिलाफ हम मिलकर एक जंग छेड़ेंगे जो इस तानाशाह सरकार को सत्ता से खदेड़ बाहर करेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस ने जंतर मंतर पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया, जिसके बाद संसद घेराव के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में संसद की ओर बड़े, तब ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गए। 

कार्यक्रम में आज भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गण, सभी प्रदेश अध्यक्ष गण, और भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

सोमवार, 27 मार्च 2023

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह

 पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया गया.एक कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार कर दो साल की सजा दे दी. इसके चलते लोकसभा के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी.इसके बाद लोकसभा के आवास कमेटी ने राहुल से 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.इस तरह राहुल गांधी के साथ मोदी सरकार ने चट मंगनी, पट ब्याह की पूरानी कहावत को चरितार्थ किया.

   मोदी सरकार की बर्बरतापूर्ण नीतियों एवं लोकतंत्र को समाप्त करने की मंशा के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्याग्रह से बड़ी लड़ाई नहीं हो सकती है. देश के वर्तमान दौर में तानाशाही के खिलाफ सत्याग्रह की जरूरत है और तभी यह अहंकार से ग्रस्त केंद्र सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी को जन भावनाओं की कद्र समझ आएगी.

  उन्होंने नरेंद्र मोदी के क्रोनी कैपिटलिज्म पर बोलते हुए कहा कि अडानी के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के द्वारा संसद में लगातार देश के हित में उठाये जा रहे सवालों से घबड़ा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वेषपूर्ण नीति के तहत साजिश करके उनके खिलाफ यह कदम उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वो निंदनीय है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई ने यह बताया कि देश में लोकतंत्र की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उतारू है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी आदि का इस्तेमाल केंद्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

  सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि देश के जमा पूंजी को अडानी के लिए लुटाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची ताकि उनके तीखे सवालों से सदन में बचा जाएं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है और देश में लोकतंत्र की पुनः स्थापना तक संघर्ष करती रहेगी.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस की यह लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश में लोकतंत्र के ढाँचे को बर्बाद करने पर उतारू केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी के बताएं सत्याग्रह पर कांग्रेसजन बैठे हैं। हमारी लड़ाई लोकतंत्र के मूल्यों को स्थापित करने की लड़ाई है.

   सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करने वालों में पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, प्रवीण कुशवाहा, प्रवक्ता आनंद माधव, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, गुंजन पटेल , डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि ने अपने विचार रखें.

  सत्याग्रह सभा का संचालन बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने किया.बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज प्रदेश के अलावे राज्य के सभी जिले में भी गांधी मूर्ति के पास जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किये.

    सत्याग्रह कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, डा0 श्रीमती ज्योति, विधायक विजय शंकर दूबे, विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,नीतू सिंह, छत्रपति यादव,अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय,श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, राज कुमार राजन, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, गजानन्द शाही, मनोज कुमार सिंह, अमित भूषण, पूनम पासवान, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, नागेन्द्र कुमार विकल,गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, सौरभ सिन्हा, अनुराग चंदन, मिन्नत रहमानी, ज्ञान रंजन, असित नाथ तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अशोक गगन, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, शरवत जहां फातिमा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभात द्वेदी, प्रो0 उमाकांत सिंह, मोती लाल शर्मा,अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर,संजीव कुमार कर्मवीर,पंकज यादव,मृणाल अनामय, असफर अहमद, अभय कुमार सिंह सार्जन, गुरूदयाल सिंह, उमेश कुमार राम, राजन यादव, सरदार गुरजीत सिंह, मृगेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधा मिश्रा, ललन यादव, मिथिलेश शर्मा मधुकर, ई0 कमलेश सिंह, निधि पाण्डेय, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, मो0 शाहनवाज, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, आदित्य सिंह,अनूप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, डा0 सुनील, रमाशंकर पाण्डेय, धुव कुमार सिंह, रूमा सिंह, रवि गोल्डन,विमलेश तिवारी, दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम, स्वयंसेवी सदस्यों में प्रमुख डा. अनिल कुमार राय, राइट टू एजुकेशन रूपेश, राइट टू फ़ूड सौरभ कुमार, एक्शन एड इंडिया चंद्रभूषण, सर्वाेदय मंडल के दीनानाथ, प्रथम श्री, स्वप्न मज़ूमदार, बीभीएचए प्रत्युष गौरव सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 25 मार्च 2023

आज बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला


बक्सर. आज बक्सर धर्मप्रांत के लिए महान दिवस है.यह बक्सर धर्मप्रांत 20 मई,2021 से प्रेरितिक प्रशासक आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी के जिम्मे था.आज 25 मार्च,2023 को बक्सर धर्मप्रांत को युवा धर्माध्यक्ष के रूप में जेम्स शेखर के रूप में मिला है.इसके साथ ही पटना महाधर्मप्रांत के 6 धर्मप्रांतों में धर्मप्रांतीय पुरोहितों के हाथों में धर्मप्रांत आ गया है.सबसे पहले येसु समाज के हाथ से पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप का पद मुक्त हुआ.अब बक्सर धर्मप्रांत भी मुक्त हो गया है.

   बताते चले कि आज बक्सर धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी काफी खुश थे.यहां पर खुशनुमा माहौल में श्रद्धेय फादर जेम्स शेखर का बक्सर धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष का धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में हुआ.आज 25 मार्च,2023 को सुबह 09ः00 बजे से समारोह शुरू हुआ.

   इस अवसर बक्सर धर्मप्रांत के स्थापना दिवस संत मेरीज महागिरजाघर, बक्सर के प्रांगण में मनाया गया.इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान बक्सर धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष व प्रेरितिक प्रशासक महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ये.स.के करकमलों से धर्माध्यक्षीय अभिषेक एवं पदग्रहण समारोह में संपन्न हुआ.वहीं बक्सर धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष सह- अभिषेककर्ता श्रद्धेय महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा पटना महाधर्मप्रांत साथ में रहें.उनके साथ श्रद्धेय धर्माध्यक्ष फ्रांसिस कजेटन ओस्ता मुजफ्फरपुर के धर्माध्यक्ष एवं बिहार धर्मक्षे़त्र के अध्यक्ष भी थे. खुद नव अभिषेक्ति धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर ने बताया कि लगभग 22 धर्मप्रांतों के धर्माघ्यक्ष और 200 से अधिक पुरोहित अभिषेक समारोह में शामिल हुए.धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात अभिनंदन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.

पटना महाधर्मप्रांत के सबसे युवा धर्माध्यक्ष बने जेम्स शेखर


पटना महाधर्मप्रांत में 6 धर्मप्रांत है.पटना धर्मप्रांत, बक्सर धर्मप्रांत,भागलपुर धर्मप्रांत, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत,बेतिया धर्मप्रांत और पूर्णिया धर्मप्रांत. पूर्णिया धर्मप्रांत में धर्माध्यक्ष नहीं हैं.08 दिसंबर,2021 से रेव फादर सहयाराज कांस्टेनटाइन धर्मप्रांतीय प्रशासक हैं. भागलपुर धर्मप्रांत के बिशप कुरियन वलियाकंडाथिल ,70 साल के हैं.पटना धर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबास्टियन कल्लूपुरा,70 साल के हैं.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेबस्टियन गोवियस,68 साल के हैं.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता, 62 साल के हैं.अभी-अभी बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बनने वाले जेम्स शेखर 54 साल साल के हैं.मालूम हो कि बिशप को 75 साल में सेवामुक्त हो जाना है.इसे एमेरिटस कहा जाता है.कार्डिनल 80 वर्ष होने तक पोप के निर्वाचन में भाग ले सकते हैं.

 बक्सर धर्मप्रांत के बने बिशप जेम्स शेखर 


  बक्सर के शिखर पर पहुंचने वाले शेखर

    बक्सर के तीसरे बिशप हैं जेम्स शेखर

     बक्सर में हर्षोल्लास माहौल में समारोह

बक्सर धर्मप्रांत का निर्माण 2006 में हुआ था        

  बक्सर के 17 साल के ऐतिहासिक इतिहास में

    बक्सर के प्रथम बिशप विलियम आर्चबिशप बने

      बक्सर के द्वितीय बिशप सेबास्टियन बने


आलोक कुमार


हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए

 पटना .पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस -1  की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिला प्रभारी सम्मानित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ( जमालपुर) के दिशा निर्देश में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधियों को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए.

    सर्वप्रथम इस बैठक में सामूहिक रूप से राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने पर केंद्र की मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा गया यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है ,डॉ आशुतोष शर्मा ने कहा कि इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी के दिशा निर्देश के अनुसार 27 मार्च को कारगिल चौक से जिला कांग्रेस के सभी साथी आंदोलन में शरीक होंगे.

    जिला प्रभारी व विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा की जानकारी दी एवं कहा कि इसके माध्यम से हम नरेंद्र मोदी की सरकार की भ्रष्टाचार एवं राहुल गांधी जी के प्रति दुर्भावना से प्रेरित कार्यों को आम जनत तक पहुंचाना है जिससे कि पूरे बिहार की जनता केंद्र की सरकार की सच्चाई जान सके.

     इस बैठक में मुख्य रूप से इंटक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ,शंभू सिंह, नीरज शर्मा,मोहम्मद शहाबुद्दीन, अरुण आर्य ,सुबोध यादव, वरुण शर्मा, श्याम बाबू सिंह ,विशाल कुमार, देव कुमार सिंह, बिमल शर्मा आदि उपस्थित थे


आलोक कुमार



जन सरोकार के मसलों पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय

 पटना. पटना महानगर जिला कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक जिला महानगर कांग्रेस कार्यालय नेशनल हाल कदमकुंआ में आयोजित किया गया.बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने की.

     इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार ने कहा कि कांग्रेस ‘ हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम‘  के तहत जनता के बीच बीजेपी के तानाशाही प्रवृत्ति एवं कुशासन के खिलाफ़ तथा जन सरोकार के मसलों  पर जागरूकता लाने के लिए सक्रिय है आम अवाम भी इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए,बड़ी संख्या में हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भागीदारी निभा रही है.

     बैठक की अध्यक्षता  करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन जी ने कहा कि इसी बीच केंद्र की बीजेपी सरकार ने सभी प्रजातांत्रिक मूल्यों को तार तार करते हुए विरोध के मुखर स्वर, लोकतंत्र की आवाज श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता को कानूनी पेच के तहत रद्द करवाने के कुचक्र को अंजाम दिया है उन्होंने आगे बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कानूनी मसला नहीं है, जनता के बीच यह एक चिंतनीय गंभीर मुद्दा है जिसके तार लोकतंत्र के भविष्य से जुडते हैं.

    इस मुद्दे को देश की जनता बीजेपी सरकार के प्रतिशोध, धमकी ,उत्पीड़न की कुत्सित राजनीति के तौर पर देख रही है इस अवसर पर उन्होंने पटना महानगर जिला अंतर्गत निर्वाचित प्रखण्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा किया जो निम्नलिखित हैं. प्रखण्ड,चौक मालसलामी - अभय कुमार जायसवाल,खाजेकलां आलमगंज  - मो शमीम अख़्तर, पीरबहोर - गोपाल कृष्ण,कदमकुंआ - हेमंत चतुर्वेदी,कंकडबाग - दीपक कुमार शर्मा,जक्कनपुर - चंदन कुमार,कोतवाली - राजेश कुमार,पाटलीपुत्र - जय किशन,दीघा  -  मंटू कुमार, गर्दनीबाग - विकास कुमार सिंह

बैठक में पटना जिला महानगर प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने ने अपने संबोधन में बतलाया कि पटना जिला महानगर कांग्रेस शीर्ष कांग्रेसी नेतृत्व के गाइडलाइन्स के तहत प्रदेश अध्यक्ष माननीय डा अखिलेश प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी के नेतृत्व में बिहार की ह्दयस्थली  क्रांति भूमि पटना के सडकों चौराहों गलियों नुक़्कडों पर संविधान सम्मत तरीके से संघर्ष करते रहने के लिए कृतसंकल्पित है.

    इस बैठक में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी श्री सुबोध कुमार, महानगर अध्यक्ष शशि रंजन जी  वरिष्ठ कांग्रेसी  पूर्व विघान पार्षद लाल बाबूलाल, श्री परवेज़ अहमद  राजेश सिन्हा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अरविंद लाल रजक, ध्रुव नारायण सिंह  पटना महानगर जिला प्रवक़्ता सह मीडिया प्रभारी निशांत करपटने, इबरार रजा  कमलेश पांडेय विकास वर्मा एवं अन्य जिला पदाधिकारी गण तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!


आलोक कुमार

राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

 * मोदी सरकार के इशारे पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई निंदनीय : एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह

* राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने पर एनएसयूआई ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पटना. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह के नेतृत्व में पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.

पुतला दहन करने के उपरांत बिहार एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने कहा कि जनता के हित में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले हमारे नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष की आवाज को दबाने की कुत्सित प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है. नेता राहुल गांधी के सदस्यता को रद्द करने की जल्दबाजी जिस प्रकार से लोकसभा अध्यक्ष द्वारा दिखाई गई वो हास्यास्पद है और लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में इसे याद रखा जाएगा. एनएसयूआई देशव्यापी आंदोलन चलाएगी और प्रदेश में सभी जगह विरोध मार्च निकाला जाएगा. हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हम सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही नेतृत्व को उखाड़ फेंकेंगे.

पुतला दहन से पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं गए.


इस दौरान पुतला दहन करने वालों में अली राजा हाशमी, विवेक पटेल, आदित्य राज, आसिफ, संतोष रमीज़ रजा सुधाकर, आदित्य, शशि, महताब समेत सैंकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहें.



आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post