सोमवार, 27 मार्च 2023

प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह

 पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया गया.एक कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार कर दो साल की सजा दे दी. इसके चलते लोकसभा के अध्यक्ष ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी.इसके बाद लोकसभा के आवास कमेटी ने राहुल से 30 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का फरमान जारी कर दिया है.इस तरह राहुल गांधी के साथ मोदी सरकार ने चट मंगनी, पट ब्याह की पूरानी कहावत को चरितार्थ किया.

   मोदी सरकार की बर्बरतापूर्ण नीतियों एवं लोकतंत्र को समाप्त करने की मंशा के विरोध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्याग्रह से बड़ी लड़ाई नहीं हो सकती है. देश के वर्तमान दौर में तानाशाही के खिलाफ सत्याग्रह की जरूरत है और तभी यह अहंकार से ग्रस्त केंद्र सरकार और उसके मुखिया नरेंद्र मोदी को जन भावनाओं की कद्र समझ आएगी.

  उन्होंने नरेंद्र मोदी के क्रोनी कैपिटलिज्म पर बोलते हुए कहा कि अडानी के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं. राहुल गांधी के द्वारा संसद में लगातार देश के हित में उठाये जा रहे सवालों से घबड़ा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वेषपूर्ण नीति के तहत साजिश करके उनके खिलाफ यह कदम उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वो निंदनीय है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई ने यह बताया कि देश में लोकतंत्र की हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा उतारू है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी आदि का इस्तेमाल केंद्र सरकार के इशारे पर राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है.

  सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि देश के जमा पूंजी को अडानी के लिए लुटाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची ताकि उनके तीखे सवालों से सदन में बचा जाएं। लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है और देश में लोकतंत्र की पुनः स्थापना तक संघर्ष करती रहेगी.

  सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस की यह लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश में लोकतंत्र के ढाँचे को बर्बाद करने पर उतारू केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी के बताएं सत्याग्रह पर कांग्रेसजन बैठे हैं। हमारी लड़ाई लोकतंत्र के मूल्यों को स्थापित करने की लड़ाई है.

   सत्याग्रह सभा को सम्बोधित करने वालों में पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व विधायक पूनम पासवान, बंटी चौधरी, प्रवीण कुशवाहा, प्रवक्ता आनंद माधव, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, गुंजन पटेल , डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि ने अपने विचार रखें.

  सत्याग्रह सभा का संचालन बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मिन्नत रहमानी ने किया.बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज प्रदेश के अलावे राज्य के सभी जिले में भी गांधी मूर्ति के पास जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का आयोजन किये.

    सत्याग्रह कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, डा0 श्रीमती ज्योति, विधायक विजय शंकर दूबे, विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हुसैन,नीतू सिंह, छत्रपति यादव,अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय,श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, राज कुमार राजन, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, गजानन्द शाही, मनोज कुमार सिंह, अमित भूषण, पूनम पासवान, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, चन्द्र प्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, नागेन्द्र कुमार विकल,गुंजन पटेल, चुन्नू सिंह, सौरभ सिन्हा, अनुराग चंदन, मिन्नत रहमानी, ज्ञान रंजन, असित नाथ तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अशोक गगन, डा0 आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, शरवत जहां फातिमा, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभात द्वेदी, प्रो0 उमाकांत सिंह, मोती लाल शर्मा,अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, दुर्गा प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर,संजीव कुमार कर्मवीर,पंकज यादव,मृणाल अनामय, असफर अहमद, अभय कुमार सिंह सार्जन, गुरूदयाल सिंह, उमेश कुमार राम, राजन यादव, सरदार गुरजीत सिंह, मृगेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, सुधा मिश्रा, ललन यादव, मिथिलेश शर्मा मधुकर, ई0 कमलेश सिंह, निधि पाण्डेय, वैद्यनाथ शर्मा, कुंदन गुप्ता, मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, मो0 शाहनवाज, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, आदित्य सिंह,अनूप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, डा0 सुनील, रमाशंकर पाण्डेय, धुव कुमार सिंह, रूमा सिंह, रवि गोल्डन,विमलेश तिवारी, दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम, स्वयंसेवी सदस्यों में प्रमुख डा. अनिल कुमार राय, राइट टू एजुकेशन रूपेश, राइट टू फ़ूड सौरभ कुमार, एक्शन एड इंडिया चंद्रभूषण, सर्वाेदय मंडल के दीनानाथ, प्रथम श्री, स्वप्न मज़ूमदार, बीभीएचए प्रत्युष गौरव सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post