सोमवार, 20 मार्च 2023

डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

 

सीतामढ़ी। बिहार जाति आधारित गणना- 2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का आरंभ जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा ,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण वास्तविक गणना 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक होगी। परिचर्चा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी ,फील्ड ट्रेनरों, सहायको एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण 20 से 25 मार्च 2023 तक अलग-अलग बैच में किया जाएगा।

आज के प्रशिक्षण में बैरगनिया ,सुप्पी, सोनबरसा, सुरसंड, नगर परिषद सुरसंड से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में द्वितीय चरण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं के विस्तृत जानकारी ट्रेनर के द्वारा दी गई।

   मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा  कि द्वितीय चरण की ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात सभी अधिकारी /कर्मी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत पूरी मुस्तैदी से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय गणना महत्व एवं बारीकियों को देखते हुए प्रशिक्षण का कार्य तीन स्तरों:-राज्य , जिला तथा चार्ज स्तर पर किया जाना है। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण का कार्य मोबाइल ऐप, गणना प्रपत्रों एवं पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

अतः गणना कर्मियों को सभी पहलुओं, तथ्यों एवं तरीकों की विस्तृत,सारगर्भित एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक चार्ज स्तर पर एक बैच में प्रगणकों एवं प्रेक्षकों की संख्या 40 से 50 के बीच रहेगी। बताया  कि द्वितीय चरण में मोबाइल एप्प और पोर्टल पर कार्य किया जाना है।इसलिए आई टी सहायको की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।

 प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि प्रतिदिन 1 प्रगणक न्यूनतम 5 परिवारों के गणना प्रपत्र पर संधारित करते हुए पर्यवेक्षक के मोबाइल एप्प पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। प्रगणक प्रतिदिन के गणना का रिपोर्ट हार्ड कॉपी में(17 बिंदु प्रपत्र) एवं सॉफ्ट कॉपी में संधारित कर पर्यवेक्षक को मोबाइल ऐप पर समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।जिसे पर्यवेक्षक के द्वारा गहनता के साथ जांच कर सूचना का मिलान करते हुए सभी सूचना सही पाए जाने पर चार्ज अधिकारी के वेब पोर्टल पर सबमिट करते हुए प्रगणक प्रपत्र चार्ज पदाधिकारी को हस्तगत करना सुनिश्चित करेंगे। एक प्रपत्र में एक ही परिवार के सभी सदस्यों की गणना की जाएगी। जानकारी दी गई कि कुल चार्ज पदाधिकारी की संख्या 22 है जबकि 1410 पर्यवेक्षक हैं। 7759 प्रगणक की संख्या है। जिला स्तरीय पदाधिकारी, फील्ड ट्रेनरों , सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की कुल संख्या 248 है।चार्ज स्तर पर प्रशिक्षण 26 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक की जाएगी।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post