शनिवार, 11 मार्च 2023

56 विभिन्न योजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति

  


नालंदा। आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा नालंदा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार की उपस्थिति में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत ली गई योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

    वर्तमान 17 वीं लोकसभा की अवधि में सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार के सांसद निधि से लगभग 3.65 करोड़ लागत की 56 विभिन्न योजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई।इनमें से अबतक 34 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया तथा 21 योजनाओं का कार्य अपूर्ण/प्रक्रियाधीन है, जबकि एक योजना सांसद की सहमति से रद्द किया गया है।

    जिलाधिकारी ने सभी अपूर्ण/प्रक्रियाधीन योजनाओं का कार्य उच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने का निर्देश स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को दिया।योजनाओं का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सांसद को संसूचित कर योजना का उद्घाटन  कराने की व्यवस्था का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं को दिया गया।

     सांसद द्वारा अनुशंसा/सहमति प्राप्त सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्राक्कलन तैयार करने आदि का कार्य एक सप्ताह के अंतर्गत निश्चित कराते हुए योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जिला योजना पदाधिकारी को सांसद निधि की योजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन से संबंधित समस्या को सूचीबद्ध कर जिला स्तरीय समन्वय की बैठक में संज्ञान में लाने को कहा गया।

    सांसद निधि से अनुशंसित शव वाहन, एम्बुलेंस, नगर निकायों के लिए पानी टैंकर आदि की योजनाओं के सबंध में नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता/कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post