बुधवार, 22 मार्च 2023

युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

  


पटना। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा दो दिवसीय 21 और 22 मार्च को युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का  सफल आयोजन आज पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

            अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण टीम ने आज युवा प्रदेश कमेटी एवं प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को संगठन के बुनियादी ढांचे  और कांग्रेस की इतिहास प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को अवगत कराया।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास जी सभी पदाधिकारी तथा विधानसभा प्रभारी को धन्यवाद दिया और यह बताया कि युवाओं की भागीदारी कितनी अहम भूमिका निभाने वाली है ,साथ ही में उन्होंने यह भी बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुद्दों को भी प्रमुख रूप से उठाएं ,गांव गली चौराहे में जाकर हम सभी के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के संदेश को पहुंचने का काम करें और यह कहा कि हाथ जोड़ो और बूथ जोड़ो कार्यक्रम को वास्तविकता में जमीन पर उतरने की जो प्राण हमारे नेता ने लिया है उसको भलीभूत करने का सभी से संकल्प दिलाया ।

              अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री तारिक अनवर जी ने इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है उसे विचारधारा को विस्तार करने की जरूरत है कांग्रेस की जो इतिहास रही है उसकी सही जानकारी लेकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने की जरुरत है इसके लिए सभी पदाधिकारी को युवाओं को कांग्रेस की योजनाएं को अच्छी तरह से समझकर उसका प्रचार प्रसार करें और लोगों को यह बताने का कोशिश करें कि कांग्रेस ही देश को एकजुट  और समरसता बनाए  रख सकता है।

             इस आयोजन में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा जी ने कहा की देश में युवाओं को अपनी भागीदारी और अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से पूरी करें कि यह समय की मांग है,और अलका लांबा  ने यह भी बताया की एकजुट होकर हम सभी लोग देश में जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी की जो मुद्दे हैं उन मुद्दों को जमीनी स्तर तक लोगों को पहुंचाने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में केंद्र  में जो सरकार है उसे हटाया जा सके। 

             भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी श्री कृष्णा अलवारु जी इस मौके पर सभी पदाधिकारी को मेहनत और और मौजूदा स्थिति है उससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है संगठन में एकता भाईचारा और समन्वय बनाकर अपने नेता राहुल गांधी जी का जो नारा है डरो मत उसे पर अमल करते हुए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है और युवाओं को बताया की हर युवा को अपने गांव, वार्ड,बूथ तक जाना होगा।

            पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद जी ने इस मौके पर युवाओं का हौसला अफजाई किया और कहा की प्रशिक्षण शिविर में जो बताया गया उसको अमल करने का रास्ता बताते हुए उनको अपने नेता राहुल गांधी जी की विचारधारा को सभी तक पहुंचाने को  प्रेरित किया।

          इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री चंदन यादव , पूर्व विधायक अमित कुमार टुना, पूर्व  युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल विधायक आनंद शंकर , युवा कांग्रेस के मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार,प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन समेत युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post