बुधवार, 1 मार्च 2023

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति ईरानी को लोग खोज रहे हैं

 पटना. होली के शुभ अवसर घरेलू गैस 50 रुपये महंगा हो गया है.वहीं कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 का हो गया है. एल.पी.जी.का वास्तविक मूल्य 1143.81 है.इसमें सीजीएसटी 28.06 और एसजीएसटी 28.06  है.इस तरह पटना में 1201 ₹ मूल्य हो गया हैं.मगर मगध इंटरप्राइजेज के द्वारा सीजीएसटी 28.06 और एसजीएसटी 28.06 से अधिक एमईएलसी 30.00 लिया जा रहा है.यहां पर 1231 रू. लिया जा रहा है.


 होली के शुभ अवसर घरेलू गैस 50 रुपये महंगा हो गया है.वहीं कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 का हो गया है. सर्वविदित है कि जब यूपीए सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर बीजेपी के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाता था और स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर जाती थीं.आज उनको लोग खोज रहे हैं.
      देश में महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.तेल कंपनियों ने मार्च के पहले दिन 19 किलो वाली कमर्शिअल रसोई गैस के साथ ही 14.2 किलो की घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए. एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपए की वृद्धि की गई है.दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपए हो गई.
         इसी तरह 19 किलो वाले कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाम भी 350.50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं.दिल्ली में अब कमर्शिअल गैस सिलेंडर 2119.50 रुपए में मिलेगा.रसोई गैस महंगी होने का आम आदमी के बजट पर बुरा असर पड़ेग.
         उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतों की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से समीक्षा करती है
फरवरी में कमर्शिअल रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए थे.
           जनवरी 2013 में गैस सिलेंडर का रेट 414 रुपये था, लेकिन अब फ़रवरी 2021 में गैस सिलेंडर का रेट 794 रुपये है, इस बढ़ोतरी का क्या कारण है? गैस सिलेंडर के दाम 1971 में केवल 50 रुपये थे और जनवरी 2013 में 414 रुपये.
 इस बीच पटना महानगर युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की एक बैठक आज प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम,पटना में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल पासवान ने की.  बैठक के बाद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा होली पर्व के पहले रसोई गैस की कीमत में अचानक 50 रुपये मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम के सामने नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया.
               इस अवसर पर पटना महानगर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल पासवान के अलावे अमित कुमार, गौतम सागर, चंदन कुमार, मनीष सिंह, विशाल यादव, यश कुमार, विशाल नारायण सिंह, अमितेश पांडेय सहित दर्जनों युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post