शनिवार, 4 मार्च 2023

रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल

 पटना .केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमती में 50 रू0 की वृद्धि के खिलाफ पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेसजनों ने नौबतपुर में नेशनल हाईवे को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.


इस मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पटना ग्रामीण जिला के प्रभारी आयुष भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण आमलोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल हो गया है। बेरोजगारों को सिर्फ झूठा सपना दिखा कर ठगने का काम किया जा रहा है.

श्री भगत ने कहा कि लूट और झूठ के सरकार के इस फैसले ने न सिर्फ होली के मिठास को कम किया है बल्कि अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता को एक बार फिर उजागर किया है. उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत को अविलम्ब वापस लिया जाय.

इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष राज,मोहम्मद शाहीद आलम, पवन कुमार, प्रफुल कुमार के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post