पटना. इस साल ईसाई समुदाय का दुख भोग 22 फरवरी,2023 से शुरू हुआ.ईसाई समुदाय चर्च में जाकर एश वेडनसडे के दिन पुरोहित के द्वारा ललाट पर राख लगाएं.इसके साथ ही शुरू हुआ 40 दिवसीय उपवास और पहरेज. 22 फरवरी से आज 06 अप्रैल को तक कुल 44 दिन हुआ. इस 44 दिन में 6 रविवार है.रविवार को विश्राम दिवस है. इसके आलोक में 6 रविवार को छोड़कर दुख भोग के पुण्य गुरूवार 06 अप्रैल को 38 दिन हो गया है. पुण्य शुक्रवार 07 अप्रैल को 39 दिन और पुण्य शनिवार 08 अप्रैल को 40 दिन पूरा होगा. रविवार 09 अप्रैल को ईस्टर पर्व है.
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023
लगातार 2023 में 13 वें वर्ष में एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन बुधवार को
पटना.जाने-माने और पहचाने जाने वाले एकता परिषद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध गांधीवादी सर्वोदय नेता श्री राजगोपाल पी.व्ही. बुधवार को बिहार आ रहे हैं. वे राजधानी पटना में पांच दिन रहेंगे. यहां पर उनका व्यस्त कार्यक्रम है.
एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि शांति दूत प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन बुधवार 5 अप्रैल 2023 को बिहार में होगा इस अवसर पर कई संगठनों के द्वारा उनको सम्मानित किया जाएगा.न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानो पीस फाउंडेशन, जापान ने 40वां निवानो शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है.
श्री राजगोपाल पी.व्ही. को उनके द्वारा भारत और दुनिया में गरीबों के पक्ष में उनके अधिकार के लिए जल जंगल जमीन पर अधिकार के लिए अहिंसक तरीके से आवाज उठाने के लिए जाना जाता है. पिछले 50 वर्षों में उन्होंने ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. एक ऐतिहासिक प्रेरणा के रूप में सबको मालूम है. उनके इस कार्य को देखते हुए निवानो पीस फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार 11 मई को जापान के टोक्यो में दिया जाएगा
एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया है कि 5 अप्रैल को सुबह बेली रोड स्थित प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए चयनित श्री राजगोपाल पी.व्ही. जी का आगमन होगा. उसके बाद पटना के गांधी संग्रहालय में पूर्वाहन 11ः00 बजे से मित्र मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने चले जाएंगे..इस कार्यक्रम में एकता परिषद के सभी पुराने कार्यकर्ता एवं सहयोगी मित्रों के साथ संवाद करेंगे.यहां पर सम्मानित भी किए जायेंगे.
उन्होंने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को राज्य स्तरीय महिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सभागार में एकता परिषद के अंतरराष्ट्रीय महिला नेत्री जिलकार हैरिस भी शामिल होंगी.प्रशिक्षण 10 बजे से आरंभ होगा.
उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को स्वर्गीय रामचंद्र खान जी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.किदवईपुरी में होने वाले कार्यक्रम में यहां पर दिनभर रहेंगे.
आगे कहा कि 9 अप्रैल को ब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान कुर्जी पटना में राज्य स्तरीय गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेंगे. 9 अप्रैल हो ही शाम में रांची प्रस्थान कर जाएंगे. पांच दिन बेली रोड,पटना में रहेंगे.
आलोक कुमार
’न्याय और शान्ति के लिए संघर्ष’’ नामक पुस्तक का विमोचन’
’न्याय और शान्ति के लिए संघर्ष’’ नामक पुस्तक का विमोचन’
उन्होंने कहा कि श्री जूलियस रूबके जर्मनी के एक वैज्ञानिक है, श्री रूबके द्वारा इसके पूर्व भागवत गीता को संस्कृत भाषा से जर्मन भाषा मे अनुवाद किया गया है. एक वैज्ञानिक होने के बावजूद भी सामाजिक मुद्दों पर इनकी गहरी पकड़ है. इसी कारण से करीब 20 वर्षों से निरन्तर एकता परिषद के कार्यक्रमों में भाग लेता रहा और अंततः लम्बे समय के उनके अनुभवों को उन्होंने एक किताब के रूप में समाज के सामने रखने का प्रयास किया है.
उनके द्वारा प्रकाशित किताब का नाम न्याय और शांति के लिए संघर्ष नाम दिया है. इसमे भारत के और एकता परिषद का विस्तृत चित्रण है इसके साथ-साथ न्याय और शांति के लिए संघर्ष करने वालों की एक वैश्विक एकजुटता है इसकी भी इस किताब में जिक्र है.
श्री जूलियस रूबके द्वारा प्रकाशित किये गये पुस्तक 700 पन्नो में फैला है और इसका मूल्य 2095 रुपये रखा है. दुनिया भर के समाजशास्त्री और शान्ति के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता इस किताब का अध्ययन कर रहे है और इससे प्रेरणा ले रहे है.
इस किताब का भारत में पहला विमोचन मदुरई में, दूसरा विमोचन केरल के तिरुवनंतपुरम में और तीसरा विमोचन कल एकता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बिजौरी कटनी में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रनसिंह परमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में एकता परिषद के संस्थापक डॉक्टर राजगोपाल पी.व्ही., श्री अनीष कुमार के.के., श्री निर्भय सिंह, श्री संतोष सिंह, श्रीमती श्रद्धा कश्यप, श्री प्रदीप प्रियदर्शी, श्री सीताराम सोनवानी, श्री रमेश शर्मा, श्री प्रशांत कुमार पी.व्ही., श्रीमती सरस्वती उईके, श्री चुन्नू लाल सोरेन, श्रीमती प्रवासिनी राउत, सुश्री कस्तूरी पटेल, श्री भरत भूषण ठाकुर, सुश्री मेवा सहरिया, श्री विजय कुमार प्रधान, श्री सियाराम सहरिया, श्री डोंगर शर्मा, श्री मुरली दास संत, श्री रामस्वरूप तिवारी, आदि की उपस्थिति रही है.
आलोक कुमार
ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों की अहम बैठक
*जय भारत सत्याग्रह के सफलता के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक सम्पन्न
*जय भारत सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की हुई बैठक
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ छेड़े गए अपने 'जय भारत सत्याग्रह' को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों और ज़िला प्रभारियों की अहम बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलों से लेकर प्रखंडों तक में केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार के कुकर्मों और अडानी से दोस्ती के नाम पर देश के आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लुटाने के वजह को आम जनता के बीच ले जाने का काम करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने अडानी को दिए जा रहे आर्थिक लाभ के खिलाफ लगातार संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग सदन में की जिससे बौखलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हड़बड़ी में उनपर दमनात्मक कार्रवाई की और संसद सदस्यता छिन लिया. इस बात को आम जनता तक पहुंचाना है कि कैसे केंद्र सरकार अडानी से रिश्तों को छिपाने में अपनी ताकत लगा रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने जय भारत सत्याग्रह को लेकर सभी कांग्रेसजनों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि वक्त आ गया है जब केंद्र की निरंकुश सत्ता के काले कारनामों को आम जनता के बीच ले जाकर मजबूती से हमें रखना होगा. इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को आने कार्यक्षेत्र में मजबूती से आम जनता के बीच उतरना होगा.
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर ने जय भारत सत्याग्रह को केंद्र सरकार के लिए अंतिम चेतावनी बताते हुए कहा कि देश के वर्तमान दौर में लोकतंत्र की हत्या करने वाली यह सरकार पूरी तरीके से सत्ता पाकर अंधी हो चुकी है.मंच का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने किया.
इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर,तौकीर आलम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,अवधेश कुमार सिंह, विधायक विजय शंकर दूबे, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, कौकब कादरी, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, डा0 ज्योति, बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना, भावना झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, नागेन्द्र कुमार विकल, पूनम पासवान,मनोज कुमार सिंह, आलोक हर्ष, मिन्नत रहमानी, जय प्रकाश चौधरी, अजय कुमार चौधरी, कैलाश पाल, अभय कुमार सार्जन, राज किशोर सिंह,अश्विनी कुमार, आई0पी0गुप्ता, जाकिर हुसैन, शशि भूषण राय सहित जिला अध्यक्ष मौजूद थे.
आलोक कुमार
अफवाहों का त्वरित खंडन सुनिश्चित करने को कहा
* अफ़वाहों को फैलने से रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता :जिलाधिकारी
* सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में विभिन्न प्रकार के अफवाहों का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है, जिनका ससमय खंडन किया जाना आवश्यक है.
सभी प्रखंडों को किसी भी माध्यम से प्राप्त पैनिक कॉल के आधार पर ऐसे गांवों को सूचीबद्ध करने को कहा गया. साथ कि विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर संवेदनशील गांव/ टोले की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.ऐसे गांवों से वास्तविक सूचना को संकलित करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन सुनिश्चित करने को कहा गया.
संवेदनशील चिन्हित गांवों/टोलों में लोगों की आवश्यकताओं की जानकारी लेने को कहा गया. थाना स्तर पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सभी समुदाय/जाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने तथा वास्तविक स्थिति की जानकारी देने को कहा गया.असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संबंधित थाना के माध्यम से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बिहारशरीफ शहर से भी कुछ असामाजिक तत्व आस पास के गाँवों में भाग गए हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया.अफवाह फैलाने वाले लोगों को त्वरित रूप से चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
सामान्य इंटरनेट सुविधा बंद रहने के बावजूद वर्तमान में बिहार शरीफ शहर में कार्यरत एटीएम की सूची:-
1.पीएनबी एटीएम, सोहसराय
2.पीएनबी एटीएम, नियर नगर निगम
3. एसबीआई एटीएम, नईसराय
4.एसबीआई एटीएम, हॉस्पीटल मोड़
5.एसबीआई एटीएम, सोहसराय
6.एसबीआई एटीएम, कमरुद्दीन गंज
7.एचडीएफसी एटीएम, रामचंद्रपुर
8.एचडीएफसी एटीएम, एतवारी बाजार सोहसराय
9.इंडियन बैंक एटीएम, अम्बेर
10.आईसीआईसीआई एटीएम, भराव पर
11.एक्सिस बैंक एटीएम, हॉस्पिटल मोड़
12.एक्सिस बैंक एटीएम, खंदकपर
13.एक्सिस बैंक एटीएम, नियर लक्ष्मी पेट्रोल पम्प, रांची रोड
14.केनरा बैंक एटीएम, पुल पर
15.बीओबी एटीएम, खंदकपर
16.बीओबी एटीएम, भराव पर
17.सेंट्रल बैंक एटीएम, नालन्दा कॉलेज
18.सेंट्रल बैंक एटीएम, मघड़ा मार्केट
19.यूनियन बैंक एटीएम, नियर एल आईसी, रांची रोड
20.यूनियन बैंक एटीएम, रामचंद्रपुर
21.उत्कर्ष बैंक एटीएम, रांची रोड.
आलोक कुमार
शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील
* शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील
* 5 अप्रैल को भी अलग मार्ग में होगा सद्भावना मार्च का आयोजन
सद्भावना मार्च में मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, आईजी श्री राकेश राठी , जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे जिले की सभी दलों के नेताओं ,वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की.
सोमवार, 3 अप्रैल 2023
बिहार विधानसभा का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठन ने अपनी मांगो को लेकर बिहार विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन
पटना।बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू व अन्य रसोइया संगठनों के बैनर तले सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 21 हजार रुपए करने व बारहों महीने का मानदेय देने सहित अन्य मांगों पर बिहार के सभी जिलों से आए हजारों रसोइया ने आज बिहार विधानसभा का घेराव और विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के महासचिव सरोज चौबे ने कहा कि बिहार में रसोइयों को महज 1650 रुपए मानदेय के रूप में मिलता है। जबकि बगल के झारखंड व उत्तर प्रदेश में 2000 रूपए प्रतिमाह मानदेय मिलता हैं। विद्यालयों में रसोइयों को अपमानजनक व्यवहार सहन करना पड़ता है। बार - बार निकाल देने की धमकी दी जाती है। 9 बजे से 4 बजे तक काम करना पड़ता है फिर भी पार्ट टाइम वर्कर कहा जाता है।
सरोज चौबे ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा सरकार आई है रसोइयों का एक पैसा भी मानदेय नहीं बढ़ा है। ऊपर से कोरोना काल का फायदा उठाकर मध्यान्ह भोजन योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना कर दिया गया और उसकी समय सीमा 5 साल सीमीत कर दी गई। जबकि मध्यान्ह भोजन योजना नियमित चलनेवाली योजना थी। कोरोना काल में कोरेन्टाइन सेंटरों में काम करने वाली रसोइयों को न तो मेहनताना दिया गया और न ही मृत रसोइयों को मुआवजा।
वहीं रसोइयों के विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक,शशि यादव ने कहा कि बढ़ी हुई मंहगाई में और घटते रोजगार की स्थिति में रसोइयों के परिवार की स्थिति खस्ताहाल है। श्रम कानूनों को बदलकर कोड बनाए जाने पर रसोइयों की हालत और खराब हो गई है। वे न मजदूर हैं न श्रमिक। उन्हें मानदेय मिलता है जो बिल्कुल असम्मानजनक है।
वही इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा बिहार सरकार भी मध्यान्ह भोजन योजना को पहले तो कुछ जिलों में एनजीओ को सौंप दी और अब जीविका के जरिए भोजन बनवाने का प्लान बना रही है। लगभग 20 साल से काम कर रही रसोइयों के रोजगार पर भविष्य में संकट मंडरा रहा है। अगर रसोइयों के मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
वही आज बिहार विधानसभा के घेराव और प्रदर्शन को अध्यक्ष मण्डल सोहिला गुप्ता बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, एक्टू, ओमप्रकाश क्रांति, ऐटक, आर के दत्ता भाकपा-माले विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम , फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास, जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा, अगियांव के विधायक मनोज मंजिल , एक्टू के महासचिव आर . एन. ठाकुर, डाक्टर रमाकांत अकेला, रसोइया विभा भारती, पूनम देवी, कुन्ती देवी , दिनेश कुशवाहा, परशुराम पाठक आदि ने भी संबोधित किया।
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...