* अफ़वाहों को फैलने से रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता :जिलाधिकारी
* सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में विभिन्न प्रकार के अफवाहों का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है, जिनका ससमय खंडन किया जाना आवश्यक है.
सभी प्रखंडों को किसी भी माध्यम से प्राप्त पैनिक कॉल के आधार पर ऐसे गांवों को सूचीबद्ध करने को कहा गया. साथ कि विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर संवेदनशील गांव/ टोले की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.ऐसे गांवों से वास्तविक सूचना को संकलित करने तथा अफवाहों का त्वरित खंडन सुनिश्चित करने को कहा गया.
संवेदनशील चिन्हित गांवों/टोलों में लोगों की आवश्यकताओं की जानकारी लेने को कहा गया. थाना स्तर पर सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सभी समुदाय/जाति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने तथा वास्तविक स्थिति की जानकारी देने को कहा गया.असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संबंधित थाना के माध्यम से निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बिहारशरीफ शहर से भी कुछ असामाजिक तत्व आस पास के गाँवों में भाग गए हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया.अफवाह फैलाने वाले लोगों को त्वरित रूप से चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
सामान्य इंटरनेट सुविधा बंद रहने के बावजूद वर्तमान में बिहार शरीफ शहर में कार्यरत एटीएम की सूची:-
1.पीएनबी एटीएम, सोहसराय
2.पीएनबी एटीएम, नियर नगर निगम
3. एसबीआई एटीएम, नईसराय
4.एसबीआई एटीएम, हॉस्पीटल मोड़
5.एसबीआई एटीएम, सोहसराय
6.एसबीआई एटीएम, कमरुद्दीन गंज
7.एचडीएफसी एटीएम, रामचंद्रपुर
8.एचडीएफसी एटीएम, एतवारी बाजार सोहसराय
9.इंडियन बैंक एटीएम, अम्बेर
10.आईसीआईसीआई एटीएम, भराव पर
11.एक्सिस बैंक एटीएम, हॉस्पिटल मोड़
12.एक्सिस बैंक एटीएम, खंदकपर
13.एक्सिस बैंक एटीएम, नियर लक्ष्मी पेट्रोल पम्प, रांची रोड
14.केनरा बैंक एटीएम, पुल पर
15.बीओबी एटीएम, खंदकपर
16.बीओबी एटीएम, भराव पर
17.सेंट्रल बैंक एटीएम, नालन्दा कॉलेज
18.सेंट्रल बैंक एटीएम, मघड़ा मार्केट
19.यूनियन बैंक एटीएम, नियर एल आईसी, रांची रोड
20.यूनियन बैंक एटीएम, रामचंद्रपुर
21.उत्कर्ष बैंक एटीएम, रांची रोड.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/