शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

कार्य योजना तैयार करने का निर्देश आरसीडी विभाग के अभियंता को दिया

  

गया, 13 अप्रैल। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आगामी गर्मी के मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों / मुखिया जी, प्रखंड के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी गया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ किसान भवन गुरारू में समीक्षा बैठक की गई।

         


जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत करते हुए उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या के वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने सभी पंचायतों में संचालित नल जल योजना एवं सार्वजनिक चापाकल मरम्मती एवं अन्य योजनाओं की जानकारी पंचायतो के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बारी बारी से वर्तमान स्थिति से अवगत हुए।   

         प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारू ने बताया कि इस प्रखंड में कुल 12 पंचायत है।पीएचडी के अभियंता ने बताया कि गुरारू में औसतन 32 फीट भूगर्भ जल स्तर है गोरा रूप में पीएचडी का फुल 41 वार्ड में 49 नल जल योजना क्रियान्वित है जिसमें हे योजना बंद है। जिला पदाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि गर्मी को देखते हुए बंद पड़े योजनाओं को चालू कराने में पूरी जोर लगा ले ताकि इस योजना से वंचित लोगों तक तेजी से पानी पहुंचाया जा सके।

डीएम ने गर्मी को देखते हुए हर हाल में नल जल योजना को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान गुरारू बाजार सहित प्रखंड के कई स्थानों पर पीएचईडी द्वारा नल जल योजना बंद होने की उन्हें शिकायत मिली। इस पर ज़िला पदाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पीएचईडी योजना की बंद नल जल योजना को चालू करने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया से नलजल योजना की स्थिति की जानकारी ली। शिकायत मिलने पर डीएम ने पीएचईडी के पदाधिकारियों को क्षेत्र के सभी आपूर्ति केन्द्र की मरम्मत कर पानी चालू करने का सख्त निर्देश दिया है।

          चापाकल मरम्मत के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गुरारू में चापाकल मरम्मत की 2 टीम कार्यरत है जिसमें अब तक 108 चापाकल को मरम्मत किया गया है। जिला पदाधिकारी ने चापाकल मरम्मत में तेजी लाने का निर्देश दिए।     

उन्होंने सभी मुखिया जी को निर्देश दिया कि राशि के अभाव में यदि किसी टोले, जो वर्तमान समय में छूटा हुआ टोला है, वहां कम से कम बोरिंग कराते हुए स्टैंड पोस्ट के माध्यम से 10 से 15 नल का टेप लगा दे, ताकि उस क्षेत्र के लोगों को पानी मिल सके। शेष पाइप बिछाने का कार्य आवंटन आने के पश्चात करें।

          बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुरारू को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि गुरारू प्रखंड के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पानी के अभाव में बंद ना रहे।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि अपने सार्वजनिक स्थानों पर विशेषकर भीड़भाड़ वाले स्थानों बस स्टैंड सब्जी मंडी चौक चौराहों पर प्याऊ लगवाएं।

          बैठक में जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी गुरारू को निर्देश दिया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए जमीन का एनओसी देने में देरी ना करें।

      इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने गुरारू बाजार में नाले की स्थिति का जायजा लिया। गुरारू बाजार तथा चीनी मिल निर्माणाधीन नाले के पानी की निकासी के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश आरसीडी विभाग के अभियंता को दिया।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post