सोमवार, 17 अप्रैल 2023

विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है

पूर्णिया. श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है.

       इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी द्वारा सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर सभी पंचायतों में ऑडियो के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया.सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पूर्णिया द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर तथा अगलगी की घटनाओं को काबू में करने के लिए क्या करें या क्या नहीं करें से संबंधित होर्डिंग/फ्लैक्स लगाकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है.

       जागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर क्या करे अथवा क्या नहीं करें कि गहन जानकारी ऑडियो के माध्यम से दिया जा रहा है.इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों सहित सभी सीओ को भी निर्देश दिया गया है.

       गौरतलब हो कि बढ़ती गर्मी एवं तेज पछुआ हवा के कारण थोड़ी सी भी असावधानी या लापरवाही बरतने पर अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं.ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक कर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है .

         मौके पर जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि  सावधानी ही बचाव है.उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता बरत कर अगलगी की घटनाओं को काबू में किया जा सकता हैं.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post