शनिवार, 1 अप्रैल 2023

खिसकते वोट बैंक से घबराई बीजेपी बौखला गई

  

पटना.आज शनिवार को तानाशाह केंद्र सरकार के खिलाफ ‘जय भारत सत्याग्रह‘ कार्यक्रम सदाकत आश्रम पटना के गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष बैठ कर किया गया. ’जय भारत सत्याग्रह’ का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार के नापाक मंसूबों से आम एवं को अवगत कराना, राहुल गांधी जी एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने, गलत हथकंडा अपना कर  उनके सांसद सदस्यता से अयोग्य घोषित करने को लेकर था.

     मोदी सरकार के विरुद्ध उठ रहे गलत नीतियों के प्रति आवाज को दबाने के लिए, देश भर के पिछड़े दलित नेताओं को सीबीआई ,ईडी, के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। देश की संपति को अडानी के हाथों बेचा जा रहा है. 

     आज का ‘जय भारत सत्याग्रह‘ कार्यक्रम कांग्रेस के पिछड़ा, अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभाग का संयुक्त कार्यक्रम था. कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के पत्र एवं बिहार ओबीसी कांग्रेस के बिहार प्रभारी राजकिशोर बारीक के आदेश पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन के अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय विधायक राजेश राम जी शामिल हुए. विधायक राजेश राम जी ने कहा कि ओबीसी एससी एसटी का बीजेपी से मोह भंग हो चुका है, खिसकते वोट बैंक से घबराई बीजेपी बौखला गई है. 

पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी ने कहा कि मोदी सरकार अडानी और मोदी के रिश्ते को सार्वजनिक करे। पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौतम कुमार ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा के बाद राहुल गांधी जी छवि एक मजबूत और निडर नेता के रूप में देश के सामने आई है. राहुल गांधी जी के लोकप्रियता से घबराई हुई बीजेपी राहुल जी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है. मोदी एवं अडानी के संबंधों की जेपीसी की मांग बर्दाश्त नहीं हुई और आनन फानन में राहुल जी की सदस्यता रद्द की गई.

        कार्यक्रम में पिछड़ा, अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभाग के लगभग सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए.पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल, ओबीसी कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि गोल्डन, सकरा के पूर्व प्रत्यासी उमेश कुमार राम, ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक मुद्रिका यादव, ओबीसी उपाध्यक्ष सुशीला चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन, शशि रंजन, एससी के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, तारक चौधरी, डा जवाहरलाल चौधरी, रवि गुप्ता, राजेंद्र यादव, रंजीत गुप्ता, आलोक चंद्र यादव, प्रमोद पासवान, उपेंद्र पासवान, ई विश्वनाथ बैठा, हीरालाल चौधरी, राहुल पासवान, मो यूनुश, राजू राम , राकेश यादव, तारिक चौधरी, कपिल देव यादव, यशलोक कुमार, विद्यार्थी,मंजीत आनंद साहू,अजय कुमार चौधरी, रमा शंकर कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल हुए.

 


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post