रविवार, 30 अप्रैल 2023

नफरत और झूठ का कोई वजूद नहीं होता, कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर नफरत के खिलाफ लड़ेंःतुषार गांधी

  वर्तमान दौर में युवाओं तक महात्मा गांधी के विचारों को  पहुँचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि : तुषार गांधी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के आवाज को बुलंद करना होगा:तुषार गांधी

नफरत और झूठ का कोई वजूद नहीं होता, कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर नफरत के खिलाफ लड़ेंःतुषार गांधी


पटना. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी तक पहुंचाना ही उस महान विभूति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संगोष्ठी “वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में गाँधी की प्रासंगिकता” पर बोलते हुए  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कही.

 उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में देश बेहद नाजुक राजनीतिक दौर से गुजर रहा है जहां कुछ अति उत्साही राजनीतिक विचारधारा के लोग परस्पर विपरीत विचारों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में गांधीवादी विचारधारा को पुष्ट करने की जरूरत है और नफरत व डर के माहौल को खत्म कर सामाजिक सामंजस्यता स्थापित करने की आवश्यकता है.

   युवाओं पर विशेष जोर देकर उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पहुंचाने की कवायद बुद्धिजीवियों को करने की आवश्यकता है वरना देश के अंदर ही गांधी की हत्या के बाद गांधीवाद की हत्या को सत्तापक्ष आमादा है. भारत को भारत बनाने में कई महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी और असहनीय पीड़ा को सहा था लेकिन वर्तमान दौर में उनके बलिदान को तोड़-मरोड़ के पेश करने का फैशन चल पड़ा है इसको लेकर गांधीवादी लोगों को आगे आने की जरूरत है.

 उन्होंने बिहार में महात्मा गांधी के कार्यों के बाबत बोला कि सीमांत गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान ने भी गांधी जी के साथ कदमताल किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया.उन्होंने वर्तमान दौर के राजनीति पर बोलते हुए कहा कि गांधी की हत्या में गोडसे केवल हत्यारा था असली कातिल आरएसएस और हिन्दू महासभा के लोग और विचार थे. वर्तमान दौर में जरूरत है हमें कांग्रेस और राहुल गांधी के संघर्ष के साथ खड़ा होने की जरूरत है. 

  उन्होंने कहा कि संघ के पास एक भी नेता नहीं जिसका कद बड़ा हो. कांग्रेस के पास ऐसे नेताओं की फेहरिस्त हैं जिसकी ऊँचाई गगन चुम्बी है, जो सरदार पटेल की ऊँचाई मूर्ति की लम्बाई से मापते हैं उनको क्या पता कि पटेल क्या चीज थे, वे पटेल को समझ ही नहीं पाये। मोदी जी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता. विदेशियों से लड़ना आसान था आज देश की गद्दी पर गद्दार विराजमान है. 

  इससे पूर्व संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र व लेखक तुषार गांधी को प्रदेश कांग्रेस सदाकत आश्रम के सभागार में पुष्पगुच्छ, मिथिला का पाग और अंगवस्त्र से स्वागत व अभिनंदन किया.

   अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार कांग्रेस के लिए गर्व का विषय है कि जिनके विचारों से प्रभावित होकर हम उनके बताए रास्तों  पर चलकर कांग्रेस पार्टी के अभिन्न अंग हैं उनके वंशज हमारे बीच आएं और अपने विचारों से बिहार के कांग्रेसजनों को अभिभूत किया.

   उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान राजनीतिक हालात चिंतनीय है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा और उसके समर्थक देश से लोकतांत्रिक मूल्यों की भी हत्या करने पर उतारू हैं ऐसे में हम सभी कांग्रेसजन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम वर्तमान राजनीतिक दौर में गांधी के अहिंसा व भाईचारे के विचारों से लैश होकर राजनीतिक व लोकतांत्रिक लड़ाई लड़कर देश को वापस प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के रास्ते पर लाने की कवायद करें.

   संगोष्ठी में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नफरत के बीज बोए जा रहे हैं और ऐसे में गाँधी के विचार वर्तमान दौर में न केवल प्रासंगिक हो जाते हैं बल्कि जरूरी भी हो जाते हैं.

  कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता आनंद माधव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नफरत के दौर में गांधी के बताए रास्तों पर चलकर ही देश को अखंड और एकजुट किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने देश में गांधीवादी विचारों को युवाओं तक पहुंचाने की बात कही.

    स्वागत भाषण पूर्व मंत्री वीणा शाही ने किया और उन्होंने गांधी के विचारों पर आधारित  कांग्रेस  पार्टी की थाती बताते हुए उनके बिहार आगमन और ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में आगमन को गर्व का पल बताया.

   संगोष्ठी का संचालन डॉ मधुबाला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने किया.

   इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने  प्रातः काल में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और कांग्रेसजन के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.

   संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक इजहारुल हुसैन, विजेंद्र चौधरी, संजीव प्रसाद टोनी, वीणा शाही, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, मनोज कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव,  राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह,नागेन्द्र कुमार विकल, आलोक हर्ष, चंद्रप्रकाश सिंह, अम्बुज किशोर झा, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, सौरभ सिन्हा, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,  अजय कुमार चौधरी, अमरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, ललन यादव, इरशाद हुसैन, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, शशि कांत तिवारी, संजय कुमार पाण्डेय, डा0 हसनैन कैसर, विकास कुमार झा, उदय शंकर पटेल, शशि रंजन, आई0पी0गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मृणाल अनामय, दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, निधि पाण्डेय, रूमा सिंह सहित सैंकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post