गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

गया चौक पर शहीदों को पुष्प अर्पित

 गया.इस जिले में 12 अप्रैल 1974 को गोली कांड हुआ था. सरकारी आकड़े के अनुसार सात लोग शहीद हुए थे.शहीद छात्रों के नाम 1.सज्जन कुमार,रमना रोड गया, 2.विनोद कुमार टिकारी रोड, 3. नवीन कुमार नयी गोदाम, 4. कपिल देव सिंह, 5. रघुनंदन पांडेय,श्री राम मिश्रा, टिकारी, 6. उमेश सिंह सिमरिया गया और 7.राम खेलावन साव अंदर गया है.

     मणिपुर के साथी टीकेन्दर और गया जिले के के उपेंद्र सिंह, गया चौक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित किये.इसके बाद बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय पर समापन समारोह में शामिल हुए. समापन समारोह की अध्यक्षता कुरमामा पंचायत के पूर्व मुखिया श्री दिनेश्वर प्रसाद और संचालन  नौआगर्दन के विनोद प्रसाद दास ने किया.

     समापन समारोह में मुख्य वक्ता फादर अंटो जोसेफ ने कहा कि गत 03 अप्रैल से दस पंचायत के पदयात्रा का अपना अनुभव रखते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लोकतान्त्रिक संस्थाओं को कुंद कर विपक्ष को समाप्त करने पर तुली हुई है अतः जनता को 2024 में विपक्ष की आवाज बनने के लिए कमर कसकर अभी से तैयार होना होगा.

       रामाशीष यादव ने कहा कि आज किसी भी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है।श्याम बिहारी जी ने कहा कि संविधान के जगह भाजपाई मनु का संविधान पढ़ाने की तैयारी कर रही है और पुनः ब्राह्मणवादी व्यवस्था सरकार थोपना चाहती है.

       राष्ट्र सेवा दल के प्रदेश संगठक कारू ने कहा कि लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान बनारस में 14-15 सितंबर 2022 के पारित घोषणा पत्र को पूरे देश के लोगों के बीच लेकर जाना है. अडानी अम्बानी की दोस्ती पूरा विश्व में मशहूर है. अडानी का पैसा और मोदी का पैसा को अलग करना मुश्किल हो गया है.

       अध्यक्षीय भाषण में दिनेश्वर जी ने कहा कि जिले में किसान संगठन बनाना जरूरी हो गया है एक साल के अंदर गया किसान यूनियन को हर गांव में खड़ा करना होगा. आने वाले छह महीने किसानों का महापंचायत बुलाने के लिए भी तैयार होगी. समापन समारोह चार बजे समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा गया कि आगे के कार्यक्रम और रणनीति पर निर्णय के लिए अगले सप्ताह बैठक बुलाई जाएगी.

          इस बीच गया गोलीकांड के 46वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. बिहार प्रदेश जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन की ओर से घटना स्थलों पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी गई. इस कार्यक्रम में संगठन के महासचिव अखौरी निरंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) मुंद्रिका प्रसाद नायक, जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह, टिकेंद्र, लालजी प्रसाद, उपेंद्र सिंह, सहजानंद सिंह,हरि शंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कौलेश्वर मांझी, उपेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल रहे। इस मौके पर समाजवादी नेता मो. मशरूर आलम के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

       बिहार छात्र आंदोलन के दौरान 12 अप्रैल 1974 को गया  में पुलिस गोली के शिकार शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि दी गरी. जेपी लोकतांत्रिक सेनानियों ने शहीदों को याद किया.शहीद छात्रों के नाम है 1 सज्जन कुमार,रमना रोड गया, 2 विनोद कुमार टिकारी रोड, 3 नवीन कुमार नयी गोदाम, 4 कपिल देव सिंह, 5 रघुनंदन पांडेय,श्री राम मिश्रा, टिकारी, 6 उमेश सिंह सिमरिया गया,राम खेलावन साव अंदर गया.सभा स्थल पर यह संकल्प लिया गया लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post