रविवार, 23 अप्रैल 2023

.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव


पटना.देश में स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के अग्रिम योद्धा वीर कुंवर सिंह का 166 वां विजयोत्सव आज पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. 

      उन्होंने कहा कि एक मिर्जाफर के कारण 1757 में भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी की नींव रखी गयी. ठीक 100 सौ साल बाद इस्ट इंडिया कम्पनी की विनाशकारी लीला से निजात पाने के लिए 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की पहली लड़ाई लड़ी गयी जिसके हीरो थे 80 साल के बुर्जुग वीर कुंवर सिंह, जिनके फौलादी हौसलों के सामने अंग्रेजी सेना पस्त हो गयी. 

आज वीर कुंवर सिंह सबसे प्रासंगिक हैं क्योंकि भारत की मौजूदा सरकार ईस्ट इंडिया कम्पनी के तर्ज पर काम रही है. चंद हाथों में देश की सम्पत्ति गिरवी रखी जा रही है क्योंकि सरकार मुनाफाखोर हो गयी है. मुनाफा कमाने के लिए बुनियादी जरूरतों की चीजें भी बेची जा रही है. एयरपोर्ट, इन्सुरेंस,रेलवे एवं खाना पकाने वाले गैस से लेकर स्टेशन भी बेचा जा रहा है. 

डा0 सिंह ने कहा कि अडाणी और अम्बानी इस्ट इंडिया कम्पनी का मौजूदा रूप है और मिर्जाफर सामने खड़ा है। भारत एक बार फिर आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीर कुंवर सिंह जी की याद फिर सताने लगी है क्योंकि अगर हम नहीं संभले और सरकार पर लगाम कसने में विफल रहे तो भारत फिर उस स्थिति में पहुंच जायेगा जिससे निकलने के लिए वीर कुंवर सिंह को खून की होली खेलनी पड़ी थी.

       इस अवसर पर डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, प्रवक्ता आनन्द माधव, डा0 संजय यादव, आलोक हर्ष, अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, केसर कुमार सिंह, शशि रंजन, पुरूषोत्तम मिश्रा, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, अश्विनी कुमार,सिद्धार्थ क्षत्रिय, मृगेन्द्र सिंह, नवनीत जयपुरियार, रवि गोल्डन, राहुल पासवान, विमलेश तिवारी, सुदय शर्मा, गोपाल शर्मा, यशवंत कुमार चमन, रूमा सिंह, डा0 उमेश्वर प्रसाद सिंह, राम कुमार तिवारी, सुजय कुमार देव, असजद आलम, विन्ध्याचल पाण्डेय, इन्दल सिंह, धर्मवीर शुक्ला, प्रदुम्न राय, पवन कुमार केसरी,मनोज कुमार, मंटू कुमार, बृजेश कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post