बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत में है हजमा टोला (बानूछापर).यहां पर प्रभु येसु ख्रीस्त की माता मरियम का ग्रोटो है.यहां पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा ग्रोटो की सफाई और रंगरोगन करवाया गया था.
आज बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नाडो ने सामूहिक रूप से पवित्र जल से आशीष दी. इस अवसर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रतीक एडविन शर्मा ने फादर से आग्रह किये थे कि हजमा टोला में सामूहिक आशीष दें और माता मरियम के ग्रोटो में पवित्र मिस्सा अर्पित करें.तो फादर प्रतीक की बात को स्वीकार कर बेतिया पल्ली के पल्लीवासियों के लिए मिस्सा बलिदान आयोजित किया.इस अवसर बहुत लोग उपस्थित रहे
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/