शनिवार, 3 जून 2023

कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के रूप में चुने गए डॉ शकील अहमद खान



* डॉ शकील अहमद खान चुने गए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता

* कांग्रेस विधानमंडल दल के नए नेता के रूप में चुने गए डॉ शकील अहमद खान

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों की अहम बैठक का आज आयोजन किया गया.इस बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता के रूप कदवा के विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ शकील अहमद खान को कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता चुना गया.

   बैठक की शुरुआत में उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया.

     कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व बिहार प्रभारी राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहें. साथ ही इस बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास सहित एआईसीसी के महासचिव तारिक अनवर और प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहें.बताते चले कि विधायकों व विधान पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए इस फैसले के कारण चुनाव के बगैर ही डॉ शकील अहमद खान को निर्विरोध विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया.कांग्रेस के विधानमंडल दल के पूर्व नेता अजीत कुमार शर्मा के कार्यकाल की सभी उपस्थित सदस्यों ने तारीफ की.

   इस बैठक में विधान परिषद में दल के नेता व पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, डॉ शकील अहमद खान, मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक विजय शंकर दूबे, राजेश कुमार, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, आनंद शंकर,अजय कुमार सिंह,सिद्धार्थ सौरभ,इजहारूल हुसैन,संतोष कुमार मिश्र,नीतू कुमारी, राजीव कुमार, छत्रपति यादव,विश्वनाथ राम सहित मौजूद रहें.


आलोक कुमार

वयोवृद्ध सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को श्रद्धांजलि अर्पित

  


पटना.आप कहेंगे कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और कंग्रेगेशन ऑफ़ जीसस पटना प्रोविंस के सिस्टरों के साथ प्रगाढ़ संबंध कैसे विकसित हो गया! इस संबंध में सिस्टर सरिता ने बताया कि लालू प्रसाद यादव पहले भी यहां आ चुके हैं.आज वयोवृद्ध सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं.

 एसजेजी के सिस्टरों ने बताया कि सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर का जन्म 1932 में उत्तराखंड में हुआ था.उनका निधन 02 जून 2023 को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बांकीपुर,

पटना में हो गया है. वह 91 वर्ष की थीं. अंतिम संस्कार का मिस्सा 03 जून 2023 को शाम 04ः00 बजे से किया गया.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा और अन्य पुरोहितों ने मिलकर एसजेजी प्रो-कैथेड्रल, बांकीपुर में मिस्सा अर्पित किये.अपने परिसर में ही सिस्टर का दफन कर दिया गया.

इसके पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आकर सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड गार्डिनर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.बता दें कि प्रारंभ में एसजेजी के सिस्टरों के द्वारा सेंट मेरी स्कूल संचालित किया जाता था.जिसमें गरीब और ईसाई समुदाय के बच्चे पढ़ते थे.इसमें सिस्टर मैरी हिल्डेगार्ड की अहम भूमिका थी. सिस्टर और अन्य ईसाई नौजवानों के द्वारा क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस समारोह मनाया जाता था.इसमें जोसेफ फ्रांसिस बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर संचालन करते थे.

एसजेजी के सिस्टरों का कहना है कि 2021 की बात है.जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए थे और वहां से निकलने के बाद रास्ते में सोनी सिंह ने बताया कि सिस्टर नीलिमा बीमार हैं.सिस्टर आपको याद कर रही हैं.उनके कहने पर लालू जी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और संत जोसेफ स्कूल के मैरी वार्ड में वहां की सिस्टर से मिलने चले गए और बैठ कर बात की.

   लालू ने मैरी वार्ड में बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की.सिस्टर रेशमी सहित कई लोगों से मुलाकात की.सिस्टर ने बताया कि हम लोगों को परिवार की तरह मानते रहे हैं लालू प्रसाद. सिस्टर नीलिमा ने बताया कि लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बहुत अच्छा लगा.सिस्टर सरिता ने बताया कि लालू प्रसाद पहले भी यहां आ चुके हैं.

इसलिए मुलाकात अच्छी रही.लालू प्रसाद लंबे समय तक बिहार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इसलिए बहुत सारे लोगों को वे जानते हैं.    अब तो और संबंध प्रगाढ़ हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपने लंबे समय के दोस्त रेचल गोडिन्हो से 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली.वह हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती थीं और बचपन से ही दिल्लीमें  रह रही हैं. रेचल और तेजस्वी ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री रख ली हैं.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 2 जून 2023

हज कमेटी गया के सम्मानित सदस्य गण के साथ समीक्षा बैठक

  


गया. माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार मोहम्मद जमा खान, मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हज यात्रा 2023 के  सफल आयोजन के उद्देश्य से आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभाकक्ष में हज भवन पटना के पदाधिकारियों, सचिव अल्पसंख्यक विभाग निदेशक अल्पसंख्यक विभाग जिला स्तरीय विभिन्न वरीय पदाधिकारी गण हज कमेटी गया के सम्मानित सदस्य गण के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

       बैठक में बताया गया कि हज यात्रा शुरुआत दिनांक 07 जून से 22 जून, 2023 तक संभावित है, जिसमे गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जिले के लगभग 3459 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे. जिसमें 40 प्रतिशत महिलाएं हैं. गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 84 रजाकार रहेंगे जो हज यात्रियों को सुविधा पहुंचाने में कार्य करेंगे.

       

बैठक में जिलाधिकारी ने हज यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से हज यात्रा 2023 के लिए फ्लाइट की विवरणी, समय सारणी, आवासन की व्यवस्था, नामाजगाह की व्यवस्था, वजू खाना की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सीय शिविर, नियंत्रण कक्ष एवं में आई हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, फ्लैट एवं बैनर की व्यवस्था के संबंध में बिंदुवार माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव बिहार को अवगत कराया.

        हज यात्रा 7 जून से प्रारंभ होकर 22 जून तक निर्धारित है. फ्लाइट का प्रस्थान का समय सुबह 8ः 00 बजे निर्धारित है.प्रत्येक फ्लाइट में लगभग 144 हज यात्री प्रस्थान करेंगे. अंतिम 5 दिन अर्थात 18 जून एवं 19 जून को 2-2 फ्लाइट तथा 20 जून से 22 जून तक प्रत्येक दिन 3-3 फ्लाइट है. उस समय हज यात्रियों का भीड़ नियंत्रण करना एक चैलेंज के रूप में रहेगा. अंतिम 5 दिन अत्यधिक भीड़ के दृष्टिकोण से अतिरिक्त छोटे-छोटे टेंट की भी व्यवस्था की गई है ताकि हज यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके.

        हज यात्रियों की सुविधा के लिए 11200 वर्ग फीट में वाटरप्रूफ जर्मन पंडाल का निर्माण आवासन के लिए किया गया है जिसमें 5600 वर्ग फीट पुरुषों के लिए एवं 1250 वर्ग फीट में महिलाओं के लिए पंडाल रहेगा.कुल मिलाकर 260 बेड लगाने की पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके साथ-साथ बेडशीट गद्दा तकिया पंखा कूलर कुर्सी टेबल इत्यादि की भी मुकम्मल व्यवस्था रहेगी.

        हवाई अड्डा परिसर में ही निर्मित पंडाल में महिलाओं के लिए तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग नमाजगाह की भी व्यवस्था की गई है.

        वजू खाना में 38 नल लगाए गए हैं. अत्यधिक गर्मी को देखते हुए वजू खाना के ऊपर में शेड का भी निर्माण किया गया है. हवाई अड्डा की ओर से हज यात्रियों के लिए वाटर कूलर की भी व्यवस्था किया गया है साथ ही पीएचडी द्वारा 3 वाटर एटीएम, तीन आ० रो० मशीन, पर्याप्त वाटर कूलर की व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही दो पानी टैंकर का भी व्यवस्था रखा गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए हज यात्रियों को हर हाल में ठंडा पानी की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी.

        शौचालय एवं स्नानागार के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए 9 एवं पुरुषों के लिए 16 शौचालय साथ ही महिलाओं के लिए दो स्नानागार एवं पुरुषों के लिए 10 स्नानागार की व्यवस्था किया गया है. इसके साथ ही गया नगर निगम की ओर से मोबाइल टॉयलेट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी भी दिया जा रहा है. नगर निगम की ओर से 4 जून से ही लगातार फागिंग की भी व्यवस्था रखी जा रही है.

        पंडाल, शौचालय एवं स्नानागार की सफाई के लिए पाली बार सफाई सुपरवाइजर सहित 8-8 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रखी जाएगी जगह-जगह पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन भी रखा जाएगा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गेमैक्सीन पाउडर, टेरामाईट, थाईमेट आदि का भी छिड़काव लगातार कराया जाएगा.

        चिकित्सीय शिविर की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि आपातकालीन व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं सहित 24 घंटे चिकित्सीय दल महिला कर्मियों के साथ पालीवाल प्रतिनियुक्त किया गया है. 24 घंटे एंटी सपोर्ट लाइट सिस्टम एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गई है।.इन सबो के अलावा गया एयरपोर्ट के समीप अभय नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) दो बेड आरक्षित रखा गया है.

        नियंत्रण कक्ष एवं मे आई हेल्प यू की व्यवस्था के संबंध में बताया कि मे आई हेल्प यू काउंटर की व्यवस्था रखी जा रही है, जिसमें पर्यवेक्षक पदाधिकारी के साथ-साथ अनुभवी कर्मियों की भी 24 घंटे पालीवाल प्रतिनियुक्ति रखी जाएगी. नियंत्रण कक्ष में 4 हंटिंग लाइन के साथ टेलीफोन की व्यवस्था रहेगी. पर्याप्त स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाया गया है.

        अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के कैंपस में 25 बड़े वाहन तथा 300 छोटे वाहन की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है. इसके साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

        अग्निशमन की व्यवस्था के संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्मित पंडाल में 6 अग्निशमन यंत्र भी लगाया गया है.24 घंटे अग्निशमन वाहन की व्यवस्था कर्मियों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि सभी की गई है.अधिक बरसात होने की स्थिति में पंडाल के चारों ओर जल निकासी की भी सुविधा की गई है.

        इस बार पहली बार हज यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हज यात्रियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार द्वारा संचालित योजनाओं का स्टाल, स्टैंड, फ्लेक्स भी लगाया जाएगा तथा योजनाओं का पंपलेट भी वितरण किया जाएगा.

       बैठक में मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हज यात्री लगभग काफी बुजुर्ग होते हैं. उन्हें हार्ट की समस्या अक्सर पाई जाती है. इसे देखते हुए दिल से संबंधित चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हर हाल में रखें. उन्होंने कहा कि अंतिम 5 दिन काफी अच्छे तरीके से चैलेंज के रूप में कार्य करना होगा. अत्यधिक भीड़ रहेगी उस समय और अधिक संख्या में मैनपावर बढ़ाकर लोगों को मदद पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.

       उन्होंने जिला पदाधिकारी तथा निदेशक हवाई अड्डा को निर्देश दिया कि हज यात्रा पर जाने वाले यात्री बुजुर्ग के साथ-साथ पहले कभी हवाई जहाज पर नहीं चढ़े हैं. इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग बिंदुओं पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रखें ताकि उन्हें जगह जगह पर सलाह एवं मदद कर सके. एयरपोर्ट परिसर के अंदर में सभी वॉशरूम को नियमित साफ-सफाई करवाते रहें.

       उन्होंने हज भवन पटना के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पटना से गया हवाई अड्डा के लिए हर हाल में रात्रि 8ः00 बजे तक भेज दें ताकि हज यात्री गया पहुंचकर आराम कर सके ताकि अगले दिन अर्ली मॉर्निंग 8ः00 बजे की फ्लाइट पकड़ने में उन्हें कोई तकलीफ ना हो.

       उन्होंने ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों को कहा कि पटना- जहानाबाद - गया के रूट लाइन से ही पूरी एस्कॉर्ट की व्यवस्था के साथ पटना से गया लाया जाएगा.इसके बीच केवल टेहटा के समीप 10 मिनट का हॉल्ट रखा जाएगा ताकि हज यात्री को बाथरूम एवं पानी की व्यवस्था मिल सके. प्रत्येक बस पर एक-एक पुलिस के जवान भी रहेंगे. उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया है.

       बैठक के बाद माननीय मंत्री अल्पसंख्यक तथा मुख्य सचिव द्वारा निर्माण किए जा रहे टेंट इत्यादि का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि हीटवेव एवं प्रचंड गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर रखें.

       बैठक में माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य हज समिति पटना अल्हाज अब्दुल हक, पूर्व माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य हज समिति पटना हाजी इलियास हुसैन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार राज्य हज समिति मोहम्मद राशिद हुसैन, सुरक्षा पर्यवेक्षक बिहार राज्य हज समिति पटना लियाकत अली, माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य हज समिति पटना मोहम्मद गुलफाम अंगरक्षक, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पटना, जिला पदाधिकारी गया, नगर पुलिस अधीक्षक, निदेशक हवाई अड्डा, नगर आयुक्त गया नगर निगम, कमांडेंट सीआईएसफ, अपर समाहर्ता सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी, हज समिति गया के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार

साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था पर मंत्री एवं मुख्य सचिव ने खुशी प्रकट किया

  

गया.माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार मोहम्मद जमा खान, मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबहानी द्वारा आज सेवा नगर कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एवं अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया.

      अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव ने बच्चों से खाने, पीने, रहने, किताबें, खेलने इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी लिया. साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था पर माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव ने खुशी प्रकट किया.उन्होंने बच्चों को और मेहनत से पढ़ने को कहा.

      अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान मेस में बन रहे खाना, वाटर कूलर इत्यादि को घूम घूम कर देखा.उन्होंने लाइब्रेरी में कंपटीशन यथा एसएससी रेलवे बैंक सिविल सर्विसेज इत्यादि की किताबें रखने का निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों को कहा कि कोई भी परीक्षा हार्ड नहीं होता है अपनी मानसिकता अगर मजबूत रखेंगे तो हर परीक्षा आसान दिखेगा. इसी मेहनत के साथ आप सभी पढ़ाई करें और अपने बिहार का नाम रोशन करें.

       माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित सभी वरीय अधिकारियों ने बच्चों के साथ 10 मिनट बैठ कर उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूरी जानकारी ली. माननीय मंत्री ने बच्चों से जानकारी प्राप्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या है तो बताएं. बच्चों ने काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सभी बच्चों ने माननीय मंत्री एवं मुख्य सचिव सहित बड़े अधिकारियों को स्वागत किया.

      बॉयज हॉस्टल के बाहर नाले में गंदगी को देखते हुए उन्होंने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में नाला का ढक्कन लगाने के लिए निर्देशित करें.

आलोक कुमार


गुरुवार, 1 जून 2023

कार्यशाला में आठवीं कक्षा से लेकर दशवीं कक्षा की लगभग 160 से ज्यादा छात्राएं शामिल

 

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोहड़ा, योगापट्टी.वहां पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.नोडल शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन ने पहेली की सहेली वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया. माहवारी से जुड़ी कई प्रकार के भ्रांतियों, समस्याओं के बारे में छात्राओं ने प्रश्न रखा और इसके समाधान से अवगत हुई. कार्यशाला में आठवीं कक्षा से लेकर दशवीं कक्षा की लगभग 160 से ज्यादा छात्राएं शामिल हुई. सामान्यतया ज्यादातर लोग माहवारी विषय पर खुलकर बात नहीं करते है, लेकिन कोहड़ा विद्यालय की बच्चियां काफी जागरूक और जिज्ञासु थी, उन्होंने खुलकर प्रश्नोत्तरी में भाग लिया.

           सुश्री आडलीन ने बताया कि उन्होंने आज एक नई पहल की शुरुआत की है, जिले के विद्यालयों में जो भी छात्रा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष कार्य और जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी उन्हें शिक्षिका अपनी तरफ से सम्मानित करेंगी.इसकी पहल करते हुए आज कोहड़ा विद्यालय में बेहतर कार्य करने वाली आठवीं वर्ग की छात्रा अर्चना कुमारी, नवम वर्ग की अलका कुमारी को मेडल और दशम वर्ग की पम्मी कुमारी को मोमेंटो

द्वारा शिक्षिका के द्वारा सम्मानित किया गया. वही दशम वर्ग की छात्रा नेहा कुमारी को मोमेंटो के साथ बेस्ट लीडर ऑफ एम०एच०एम० 2023 का अवार्ड प्रदान किया गया. साथ ही सुश्री आडलीन और प्रधानाध्यापक के सहयोग से विद्यालय में  सैनिटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना किया गया. जिसके लिए नेहा कुमारी को नोडल बनाया गया, जो पैड बैंक का संचालन करेंगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शिव कुमार सिंह ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समय समय पर माहवारी,                            
    एडोलेसेन्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राएं पुरस्कृत होंगी.अंत मे कार्यशाला में शामिल सभी छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिका के साथ अपनी हथेली पर रेड डॉट लगाकर रेड डॉट चौलेंज को अपनाया और कहा शर्म छोड़ो, खुलकर बात करो.

आलोक कुमार








अनुग्रह अनुदान योजना के तहत आश्रित पिता को प्रदान की गयी राशि

  

* अनुग्रह अनुदान योजना के तहत आश्रित पिता को प्रदान की गयी राशि

* अग्निकांड में सफीना खातून की हो गयी थी मृत्यु

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज अग्निकांड में मृत हुयी बच्ची के पिता को अनुग्रह अनुदान के तहत 04 लाख रूपये का चेक प्रदान किया.ज्ञातव्य हो कि 06 अप्रैल 2023 को मैनाटांड़ अंचल अंतर्गत गौरीपुर के पुरूषोत्तमपुर निवासी तौहिद मियां की पुत्री सफीना खातुन की मृत्यु घर में अचानक आग लगने से हो गयी थी.

       उक्त परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा मृतक के आश्रित पिता श्री तौहीद मियां को 04 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान की राशि सौंपी गयी.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

कार्यपालक अभियंताओं को तटों की निगरानी कराने का निर्देश

  


* कटावरोधी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश


* कार्यपालक अभियंताओं को तटों की निगरानी कराने का निर्देश

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में संभावित बाढ़ सहित कटाव एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

     जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण, पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता, बाढ़ के दौरान नावों की व्यवस्था एवं उपलब्धता, बाढ़ राहत शिविर/सामुदायिक रसोई के संचालन के लिए पूर्व तैयारी, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति, बाढ़ आश्रय स्थल, आनुग्रहिक अनुदान के भुगतान के लिए परिवारों की सूची का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अद्यतीकरण आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी.

    जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं ससमय पूरी कर ली जाय. सभी संबंधित विभागों यथा-आपदा शाखा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग अपनी-अपनी तैयारी अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. 

उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. उच्च स्तर पर इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

    जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामग्री दर का निर्धारण कर लिया गया है. जिले में पर्याप्त संख्या में पॉलीथिन शीट्स, लाईफ जैकेट्स की उपलब्धता है. नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है. 149 निजी नावों के स्वामियों से इकरारनामा करा लिया गया है. 113 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हैं.

      जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुदृढ़ कर लिया जाय ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा तथा जान-माल की क्षति को रोका जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में किये जा रहे कटाव रोधी कार्यों को अविलंब पूर्ण कराया जाय. संबंधित कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत बांधों की निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकतानुसार त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. 

     उन्होंने निर्देश दिया कि जिला हेडक्वार्टर में उपलब्ध टेंटों के अनुमंडलवार वितरित करा दिया जाय. अनुमंडल प्रशासन द्वारा टेंटों को सुरक्षित रखा जायेगा और बाढ़ की स्थिति में उपयोग लाया जायेगा. उन्होंने जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार करायें. जिसमें जिलास्तर से लेकर पंचायत/गांव स्तर तक सभी तंत्रों का नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर आदि संकलित हो.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post