सोमवार, 26 जून 2023

दान तो बहुत होते हैं, लेकिन जीवन दान से बड़ा कुछ भी नहीं होता


जमुई. दान तो बहुत होते हैं, लेकिन जीवन दान से बड़ा कुछ भी नहीं होता है. रक्तदान ही ऐसा दान है जो कि किसी की जान बचाता है और अनजान से खून का रिश्ता भी जोड़ता. रक्तदान से न केवल दुआएं मिलती बल्कि जान बचाने पर खुद को गर्व की अनुभूति के साथ ही आत्म संतोष भी मिलता है.

       खून देकर मानवता का रिश्ता बनाना कितना सुखद है इस बारे में "प्रबोध जन सेवा संस्थान" से जुड़े राजेश कुमार यादव ने बताया कि संस्थान के सहयोगी सिकंदरा निवासी राजीव कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे मित्र की पत्नी प्रसव पीड़िता सबीना खातून रविवार को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में रक्त आभाव को जूझ रही है रक्त के कारण ऑपरेशन रुका हुआ है जैसे ही इसकी जानकारी संस्थान सहयोगियों को हुई वैसे ही  संस्थान के सार्थक प्रयास से रक्तदाता ग्रुप,मुजफ्फरपुर के सहयोगी गोपी मेहता के सौजन्य से रक्त जरुरत को पूरा किया गया.

एक दूसरे केस को लेकर जमुई सहयोगी अनुराग सिंह ने बताया कि गोपालपुर,खैरा निवासी सदर अस्पताल, जमुई में इलाजरत रक्त जरुरतमंद मानकवा देवी जिनके पति और पुत्र दोनों दिव्यांग है और रक्त के लिए काफी परेशान है इस केस कि जानकारी संस्थान के सदस्य को जैसे मिली उसके उपरांत कुछ मिनट के भीतर ही रक्त की पूर्ति संस्थान के सहयोग से करवा दी गई वहीं अब पेसेंट की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है.             

            तीसरे केस के लिए पटना से संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी अमरनाथ साह ने बताया कि खैरा प्रखंड के दिनारी ग्राम निवासी शंभू नाथ पांडे जो वर्तमान में पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है रक्त आभाव के कारण उनका ऑपरेशन रुका हुआ था जब इसकी जानकारी समूह को हुई उसके उपरांत केस कि गंभीरता को देखते हुए हमने रक्त उपलब्ध करवा दिया है.

         चौथे केस के लिए सेवा भावी संस्थान सहयोगी कश्मीर निवासी सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि जमुई शहर के निजी अस्पताल में इलाजरत खैरा प्रखंड के दीपा करहा ग्राम के गरीब आदिवासी परिवार के पांच वर्षीय मासूम सचिन हेम्ब्रम कि स्थिति रक्त आभाव के कारण काफी गंभीर बनी हुई थी जैसे ही इसकी जानकारी रक्तदाता सहयोगी सचिन कुमार रॉयल के माध्यम से समूह को प्राप्त हुई वैसे ही संस्थान से जुड़े भंडरा निवासी सब्लू सिंह के पुत्र सूर्यमणि कुमार सिंह ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर इंसानियत के हित में कार्य किया है.                    

                संस्थान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता वरिष्ठ सहयोगी सुदर्शन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है.एक व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है और जाने अनजाने ही सही पर उस व्यक्ति से खून का रिश्ता बन जाता है. वहीं संस्थान सचिव सुमन सौरभ, विनोद कुमार, गौरव कुमार सिंह, शिवेंदु चौहान, साइंस रिसर्च सेंटर के सोनू कुमार, रिशु राज, शिवजीत सिंह आदि ने भी सभी रक्तवीर व सहयोगियों को बधाई दी है.

रविवार, 25 जून 2023

प्रथम अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार वितरित किया गया

 पटना.आज रविवार है.एक विशेष मिस्सा फादर डॉ. प्रकाश लुईस के द्वारा अर्पित किया गया.सेंट जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में शिक्षक हैं फादर प्रकाश लुईस.उनके साथ फादर सेल्विन जेवियर भी थे.कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं फादर सेल्विन जेवियर.उन दोनों की मौजूदगी में प्रथम अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार वितरित किया गया.

    बताते चले कि पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत व कुर्जी चश्मा सेंटर गली में रहने वाले संजय सुमन व मरियाना सैमसन ने अपने पूजनीय माता मेरी अंतुनी और पिता अंतुनी जोसेफ की स्मृति में अंतुनी जोसेफ स्मृति पुरस्कार योजना शुरू की है.इसके तहत पटना में रहकर बारहवीं(+2)की परीक्षा उर्तीण करने वाले दो रोमन कैथोलिक (लड़का-लड़की) तरूणों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है.जो बारहवीं(+2)की परीक्षा में टॉप किए हैं. ये हैॆ अमीना लोइसा एवं संजय मार्क की पुत्री अमीना लोइसा हैं.वहीं नैंसी प्रकाश और मुक्ति प्रकाश के पुत्र अतुल प्रकाश हैं.दोनों वर्ष 2023 में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण विद्यार्थियों में श्रेष्ठ हैं.दोनों को स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपए का चेक दिया गया.
पुरस्कार मारियाना सैमसन और संजय सुमन (दिवंगत श्रीमान और श्रीमती एंथोनी जोसेफ की बेटी और बेटे) द्वारा दिया गया .यह पुरस्कार हर साल जारी रहेगा. अगले साल से यह एसएससी उत्तीर्ण छात्रों को भी दिया जाएगा.

शुक्रवार, 23 जून 2023

विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराएं सुनिश्चित

 



विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराएं सुनिश्चित


कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई


बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न.ससमय सही तरीके से कार्यालय के सभी कार्यों को निष्पादित करने का निर्देश दिया.


आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित गति से अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश.रोकड़ बही शत-प्रतिशत अद्यतन करने के लिए 10 दिनों की मोहलत.कार्यालय निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर निलंबन के साथ होगी विभागीय कार्रवाई.बैठक से अनुपस्थित तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों को शोकॉज करने का निर्देश.

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी कार्यालय प्रधान सहायकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी. जिलाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रधान सहायक अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं तथा बेहतर कार्य करें. कार्यालय के सभी कार्यों का ससमय विधिसम्मत निष्पादन कराना सुनिश्चित करें.

     उन्होंने निर्देश दिया कि टीम वर्क के साथ कार्यालय का ससमय संचालन हर हाल में होना चाहिए. कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए. कार्यालय के सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तथा अधीनस्थ कर्मी भी अपने अधिकारी एवं प्रधान सहायक के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

    जिलाधिकारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह दूसरी बैठक है. पूर्व की बैठक में विस्तार से प्रत्येक बिंदुओं पर सुधार करने तथा कार्यों के निष्पादन में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया था. निर्देश के आलोक में कुछ प्रधान सहायक द्वारा बेहतर कार्य किया गया है तथा कई के द्वारा अपेक्षाकृत सुधार नहीं किया गया है. जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत सुधार नहीं करने वाले प्रधान सहायक को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया कि अगले 10 दिनों में कार्यालय के सभी कार्य विशेषकर रोकड़ बही अपडेट होने चाहिए। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले प्रधान सहायकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    उन्होंने कहा कि मुख्यालय अथवा जिलास्तर से प्राप्त पत्रों, दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाए. प्रतिवेदन की मांग करने पर ससमय बिना त्रुटि के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्य में आ रही कठिनाइयों को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. समस्या होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें, समस्याओं समाधान कराया जायेगा.

       जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी जनता के कल्याण, उत्थान एवं भलाई के लिए ही है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों के ससमय मिले, इसके लिए तत्परतापूर्वक कार्य करें. अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए तत्परतापूर्वक अग्रतर कार्रवाई करें.जानबूझ कर जनता को परेशान करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन, अनुकंपा, कोषागार, पारिवारिक पेंशन आदि के लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करायें। कार्यालय के सभी कर्मियों को ससमय वेतन मिले, आकस्मिक, उपार्जित तथा अन्य अवकाश, सेवापुस्त आदि अपडेट रहे, इस के लिए कारगर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि कार्यालयों में प्राप्त पत्रों, निर्गत पत्रों, शिकायत पंजी, आगत पंजी, लॉग बुक, गार्ड फाइल आदि को अच्छे तरीके से सुधार करें तथा अधिकारी के समक्ष उपस्थित करें.

    रोकड़ बही की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. सभी प्रधान सहायक इसे अत्यंत ही गंभीरता से लें. रोकड़ बही सही तरीके से अद्यतन रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय टीम द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण कराया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही अद्यतन नहीं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबन तथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. स्वच्छ, शौचालय के साथ पेयजल की व्यवस्था आवश्यक है. कार्यालय के सभी उपस्कर, फर्निचर, संचिका आदि सुव्यवस्थित होनी चाहिए.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीएम डैशबोर्ड तथा जनता दरबार, मानवाधिकार आयोग, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी आदि महत्वपूर्ण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाए.

बैठक से अनाधिकृत अनुपस्थिति तथा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कई अधिकारियों एवं प्रधान सहायकों से शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला स्थापना उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

राहुल, खरगे ने भारत जोड़ो घर की चाबी चंदन सहनी को सौंपीःबिहार युवा कांग्रेस

  राहुल, खरगे ने भारत जोड़ो घर की चाबी चंदन सहनी को सौंपीःबिहार युवा कांग्रेस

पटना. ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के बाद पहली बार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी का आगमन सदाक़त आश्रम में हुआ जहां पर आज उनका भव्य स्वागत किया गया. अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन  खरगे   जी का स्वागत हुआ.

   इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास  वी बी के मार्गदर्शन पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में  राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे , प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने चंदन सहनी , गोसेह टोला,मुजफ्फरपुर निवासी  को  नव निर्माण गृह का चाबी सौंपा.

   चंदन सहनी बैनर पोस्टर लगाने का काम भारत जोड़ो यात्रा में किया करते थे हमारे नेता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा जब
कर्नाटक से गुजर रही थी तब वहां बैनर पोस्टर लगाने के क्रम में चंदन सहनी का पैर की हड्डी टूट गई और काफी जख्म हुआ. चंदन सहनी का परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रहता था. इस समय चंदन सहनी की पत्नी आठवें महीने के गर्भ से थी.

    अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष को निर्देश दिया कि चंदन सहनी का घर बनाया जाए और उनके परिवार का और देखभाल का खर्च वहन किया जाए. जब तक कि चंदन सहनी बिल्कुल ठीक रूप से स्वस्थ नहीं हो जाते हैं.

   बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने चंदन सहनी की पत्नी ,उनके परिवार उनके बच्चों का पूरा खर्चा उठाया और उनके जमीन पर एक नया घर बना कर हमारे नेता राहुल गांधी जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी , बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी के द्वारा उनको आज नए घर की चाबी सौंपी गई.चंदन सहनी और उसके परिवार ने नव निर्मित घर का नाम ‘भारत जोड़ो घर रखा है‘!


 

आलोक कुमार

बी0जे0पी0 नफरत, हिंसा और तोड़ने की बात करती है-राहुल गाँधी

 

पटना.बिहार कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है. हमारी बी0जे0पी0 से लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है.बी0जे0पी0 और आर0एस0एस0 नफरत, हिंसा और तोड़ने की बात करती है. हम जोड़ने की बात करते हैं. यह बात कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी ने सदाकत आश्रम में आयोजित ऐतिहासिक अभिनन्दन समारोह में कही.

      आज पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मजमा लगा रहा क्योंकि  श्री राहुल गांधी अपने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा के बाद पहली बार बिहार आये. उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव श्री के0सी0 वेणुगोपाल भी शामिल थे. गौरतलब है कि श्री राहुल गाँधी करीब साढ़े सात साल बाद सदाकत आश्रम आये हैं और श्री खड़गे भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सदाकत आश्रम आये. कांग्रेस के शीर्षस्थ नेतृत्व का स्वागत करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सदाकत आश्रम पवित्र भूमि है जहाँ पर स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद रहा करते थे और अंतिम साँस भी इसी भूमि पर ली.  इसलिए हम कांग्रेसियों ने इस धरती पर अपने नेताओं का ऐतिहासिक अभिनन्दन करने का फैसला किया.

      कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अवसर पर कहा कि ये जो कांग्रेस आफिस है यह देश के इतिहास में बहुत महत्व रखता है. यहाँ से जो नेता नेता निकला देश की आजादी के लिए लड़ा. मुझे गर्व है कि यहीं से निकल कर बाबू राजेन्द्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति बने. हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक साथ मिलकर 2024 के लोक सभा चुनाव में लड़ें इसके लिए राहुल जी ने कदम उठाया और एक-एक नेताओं से हमने बात की.श्री खड़गे ने भव्य स्वागत के लिए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह का धन्यवाद किया.

       इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हम सारे दल एक साथ मिलकर बी0जे0पी0 को हराने जा रहे हैं और तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान सभी जगह हम जीतने जा रहे हैं. श्री गाँधी ने करीब पन्द्रह हजार की तादाद में एकत्रित हुए कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप हमारे विचारधारा के लिए लड़ते हैं, इसलिए आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है.

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, बिहार प्रभारी भक्त चरण दास एवं प्रभारी सचिव अजय कपूर भी मंच पर उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य का शीर्ष नेतृत्व भी इस अवसर पर उपस्थित रहा जिसमें मुख्य रूप से पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान,प्रदेश के पूर्व अध्यक्षों में डा0 शकील अहमद, चन्दन बागची, अनिल कुमार शर्मा, डा0 मदन मोहन झा,  पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कांग्रेस कोटे से वर्तमान मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा नेता शामिल रहे.

        इसके अलावा कांग्रेस के सारे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व एवं वर्तमान विधान पार्षद, प्रदेश के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ इस अभिनन्दन समारोह में उपस्थित रहे.

 

आलोक कुमार

गुरुवार, 22 जून 2023

पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया

  गया. ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों विष्णुपद केक पुरोहितों के साथ बैठक की गई जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है.

        उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेकहोल्डर स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है. इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है.

        उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है. पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है.

        इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं जिसके वरीय पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे.

        उन्होंने कहा कि आवास समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवाज समर्थन को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे.

        सभी आवासन स्थल एवं पुलिस स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा 15 जुलाई तक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके.

        इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा साथ ही विष्णुपद क्षेत्र में चांद चोरा के पास से ही नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा.

        उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली कास्लैब नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए कार्य योजना तैयार करें.

        जिला पदाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है घाट पर यत्र तत्र पूजन सामान प्रवाहित करने के लिए 4 पक्का स्ट्रक्चर बनाया गया है यात्रियों तथा अन्य पंडित को पूजन सामग्री उसमें प्रवाहित करने के लिए जागरूक करें साथ ही घाट पर टूटे हुए टाइल्स को मरम्मत कराने तथा घाट पर यत्र तत्र पानी ना बहे इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है.उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें.

        उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नालों की सफाई का अलग से जांच करें ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे.

           उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को को निर्देश दिया कि 15 जुलाई तक पाइप लाइन में जो भी कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है उसे पूर्ण कर लें. जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे.

           उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण दवा की उपलब्धता चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें.

           विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है स्थानीय लोगों से समन्वय कर जगह चिन्हित करते हुए जुलाई अंतिम सप्ताह तक हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले.

           उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथी पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

           अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

            बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वरीय उप समाहर्ता नजारत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

एएनएम की आपसी वरीयता आयोग द्वारा निर्धारित मेधा सूची के अनुसार निर्धारित की जाएगी

  पटना.बिहार सरकार ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति दी है. यह स्वीकृति स्वास्थ्य विभागीय अधिसूचना संख्या-904 (6),दिनांक 01.06.2023 द्वारा दी गयी है.इस अधिसूचना को ठेंगा दिखाकर बड़े पैमाने पर ए.एन.एम.का स्थानांतरण का मोटी रकम डकार ली गयी.जून माह में ए.एन.एम.का स्थानांतरण से संबंधित कई परिवाद बिहार के नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख प्राप्त हो रहे हैं.उसे  कर इसकी सूचना से विभाग को अवगत कराने का आदेश निर्गत किया गया है.

         बता दें कि ए.एन.एम.बहाली की 2018 में बनाई गई थी.उक्त नियमावली को निरस्त करते हुए इसके स्थान पर बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति दी है.इस संदर्भ में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य में अब तक ए.एन.एम. की बहाली अंकों के आधार पर होती थी. यही नहीं इनका कैडर भी जिला कैडर होता था. इसमें संशोधन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस हो रही थी.बिहार में ए.एन.एम. (ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ) की बहाली अब लिखित परीक्षा से होगी. सरकार एएनएम का स्टेट कैडर भी बनाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका एक जिले से दूसरे जिले में तबादला भी किया जा सके.

             बिहार के नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी है.उनका कहना है कि जून माह में ए.एन.एम.का स्थानांतरण से संबंधित कई परिवाद प्राप्त हो रहे हैं.मालूम हो कि स्वास्थ्य विभागीय अधिसूचना संख्या-904 (6),दिनांक 01.06.2023 द्वारा ए.एन.एम. का पद राज्य स्तरीय किया गया है.राज्य स्तरीय पद में क्षेत्रीय अपर निदेशक,स्वास्थ्य सेवाएं,बिहार,पटना एवं सिविल सर्जन स्थानांतरण करने के लिए सक्षम प्राधिकार नहीं है.

                इसके आलोक में निर्देश दिया जाता है कि अपने स्तर से ए.एन.एम.का स्थानांतरण से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं किया जाए ताकि कोई परिवाद विभाग को प्राप्त हो.यदि आपके द्वारा कोई स्थानांतरण किया जाता है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार जाने जाएंगे. यदि किसी कारण से जून माह में स्थानांतरण किया गया हो तो उसे तुरंत रद्द करने की कार्रवाई कर इसकी सूचना से विभाग को अवगत कराना भी सुनिश्चित किया जाए.

                डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि अब ए.एन.एम. की बहाली परीक्षा के आधार पर होगी. तकनीकी सेवा आयोग परीक्षा आयोजित करेगा. पूर्व में यह बहाली अंकों के आधार पर होती थी.एएनएम का स्टेट कैडर भी बनेगा.

              नई नियमावली प्रभावी होने के बाद एएनएम की जो भी नियुक्तियां होगी. नई नियमावली में किए गए प्रावधान के तहत होगी. बता दें कि राज्य में स्थायी एएनएम के 29479 पद स्वीकृत हैं.इनमें से 11824 पद रिक्त हैं. इन पदों के अलावा एएनएम के संविदा आधारित 11204 पद स्वीकृत हैं जिसके विरूद्ध 1584 पद पर ही संविदा एएनएम कार्यरत हैं.

               इस बीच बिहार में ऑक्जीलियरी नर्स मिडवाइफ ( एएनएम )  नियुक्ति, प्रोन्नति और सेवा शर्त नियमावली को स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचित कर दिया है. ए.एन.एम. की सीधी नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी. नियुक्ति में प्रतियोगिता परीक्षा के कुल 60 अंक शामिल किये जायेंगे. हालांकि पूरी मेधा सूची 100 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

                   परीक्षा के अंकों के अलावा 15 अंक उच्चतर कोर्स के लिए निर्धारित किये गये है . उच्चतर डिग्री जी.एन.एम.होने पर उसे 10 अंक. बीएससी ( नर्सिंग ) पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थी को 15 अंक मिलेगा. शेष 25 अंक राज्य के अंदर स्थित सभी सरकारी या प्राइवेट (केंद्र सरकार, पंचायत, नगर निगम आदि) अस्पतालों में कार्य अनुभव के लिए प्रति वर्ष पांच अंक निर्धारित किये गये हैं.

           ए.एन.एम. की नियुक्ति के बाद उनकी वरीयता का निर्धारण भी तय कर दिया गया है. एएनएम की आपसी वरीयता आयोग द्वारा निर्धारित मेधा सूची के अनुसार निर्धारित की जाएगी. इसमें प्रोन्नति का सोपान भी तैयार किया गया है. एएनएम का पद मूल कोटि का है. यह पद संवर्ग के कुल स्वीकृत पद का 60 प्रतिशत होगा. प्रोन्नति के प्रथम सोपान में एएनएम वरीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद को धारण करेंगी. यह संवर्ग कुल स्वीकृत पद का 30 प्रतिशत होगा. इसके बाद वरीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद की प्रोन्नति का दूसरा सोपान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर्यवेक्षिका का होगा. यह संवर्ग कुल स्वीकृत पद का 10 प्रतिशत होगा.

       नियमावली में विज्ञापन प्रकाशन वर्ष की पहली अगस्त को उम्र के अवधारणा के लिए कट ऑफ डेट माना जाएगा, नियुक्ति प्राधिकार द्वारा वर्ष की पहली अप्रैल की तिथि के आधार पर रिक्ति की गणना कर रोस्टर क्लीयरेंस कराकर आरक्षण कोटिवार अधियाचना बिहार तकनीकी चयन आयोग को 30 अप्रैल तक भेजी जाएगी, नियुक्ति के बाद परिवीक्षा (प्रोबेशन) की अवधि दो वर्षों की होगी. इस दौरान सेवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की दशा में परिवीक्षा अवधि का विस्तार लिखित रूप से एक वर्ष तक के लिए किया जा सकेगा. ए.एन,एम.की नियुक्ति का प्राधिकार निदेशक प्रमुख को बनाया गया है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post