मंगलवार, 11 जुलाई 2023

राजकीय राजगीर मलमास मेला को लेकर की जा रही व्यवस्था की सराहना की

  राजकीय राजगीर मलमास मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने राजगीर नगर परिषद के सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक


राजगीर. राजकीय राजगीर मलमास मेला के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्थानीय वर्गों के लोगों के साथ बैठक की जा रही है.इसी कड़ी में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज आरआईसीसी सभागार में राजगीर नगर परिषद के सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की.

    एक-एक कर सभी सदस्यों से मेला के आयोजन को लेकर फ़ीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव लिया गया. सभी सदस्यों ने मेला के आयोजन को लेकर  की जा रही व्यवस्था की सराहना की. कुछ सदस्यों द्वारा नगर परिषद के सभी वार्डों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराने को कहा. जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को सभी वार्डों की सफाई के लिए मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी पार्षदों को शामिल कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सफाई कराने के लिए प्राधिकृत एजेंसी के पर्यवेक्षक भी शामिल हैं. सभी लोगों को साफ-सफाई से संबंधित अपनी समस्या इस ग्रुप में साझा करने को कहा गया.कार्यपालक पदाधिकारी को इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

     कुछ स्थानों पर चापाकल खराब होने की जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी चापाकलों का सतत निरीक्षण कराते हुए खराब होने वाले चापाकलों की अविलम्ब मरम्मती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. नल जल के माध्यम  से जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं को अविलंब दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया.

       मेला क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता राजगीर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.


आलोक कुमार

लोकतंत्र की हत्या व विपक्ष को कुचलने की कोशिश

 पटना.कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के  खिलाफ चल रहे दुष्चक्र व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकतंत्र की हत्या व विपक्ष को कुचलने की कोशिश के खिलाफ कांग्रेसजन अपने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के सामने दिनांक 12 जुलाई 2023 पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या 5 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठेंगे.

इस आशय का पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ‘मोदी सरनेम‘को लेकर जिस प्रकार से उनके खिलाफ कुचक्र रचा गया वो पूरी तरीके से राजनीतिक विद्वेष से जनित था. अडानी के खिलाफ संसद में लगातार हमलावर रहे हमारे नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेकर मोदी सरकार षड्यंत्र के तहत उन्हें कानूनी पचड़ों में फंसाया.  और अब ये कोशिश हो रही है कि उन्हें चुनाव लड़ने से भी रोका जाय. इसलिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरेगी. और मोदी सरकार के कुत्सित सोच को उजागर करने के लिए मौन सत्याग्रह करेगी. इस सत्याग्रह का सीधा सम्बंध हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्भावना और देश में विपक्ष की आवाज को दबाने के खिलाफ कांग्रेसजनों का गांधीवादी सत्याग्रह है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार के कुत्सित राजनीतिक दुष्चक्र के कारण जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इससे साफ़ जाहिर है कि देश के प्रधान मंत्री मोदी श्री राहुल गांधी से डर गए हैं. लिहाजा उनकी सरकार के द्वारा आम आदमी की आवाज बन चुके श्री राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास कानूनी हथकंडे के माध्यम से किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी इस मामले में कतई चुप नहीं बैठेगी.

    डॉ. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा में श्री राहुल गांधी जी को देशव्यापी अपार जन समर्थन मिला है उससे वर्तमान केंद्र की सरकार सकते में आ गयी है. इस कारण उन्हें रोकने के लिए मोदी सरकार तरह तरह के स्तरहीन और अनैतिक प्रयास कर रही है. उसी प्रयास का एक नमूना है वर्तमान की अदालती कार्रवाई. पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से केंद्र की सरकार ने राजनीतिक दुष्चक्र रच कर आनन फानन में श्री राहुल गांधी जी के संसद की सदस्यता को रद्द कराया.

     उन्होंने कहा कि अडानी मसले पर राहुल गांधी की संसद में उठती आवाज और संसद के बाहर पूरे देश भर में उन्हें मिल रहे अपार जनसमर्थन से मोदी सरकार डर गई है. और उन्हें लगता है कि शायद उनके द्वारा की गई इस ओछी राजनितिक कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी डर जायेगी तो ये उनकी ग़लतफ़हमी है. इसके लिए पार्टी सड़क से लेकर संसद तक वर्तमान के केंद्र सरकार की ईंट से ईंट बजा कर रख देगी.

    डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के इस रवैये के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष 12 जुलाई को एक विशाल मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तारिक अनवर, बिहार प्रदेश प्रभारी श्री भक्त चरण दास, बिहार सहप्रभारी श्री अजय कपूर, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, कांग्रेस पार्टी पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के चेयरमैन श्री निखिल कुमार समेत पार्टी के सभी विधायक, सभी विधान पार्षद, और पूरे  राज्य से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था अलग अलग जिलों से पटना के लिए रवाना हो चुका है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से यही लोग केंद्र की तानाशाही सरकार के ताबूत में कील ठोकेंगे. अभी धान की रोपनी का समय चल रहा है और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अब पूरा देश मोहब्बत की खेती करेगा.

इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने 12 जुलाई को बड़ी तादाद में कांग्रेसजनों को गांधी मैदान के गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से मौन सत्याग्रह पर बैठने का आह्वान किया है.

आलोक कुमार

रविवार, 9 जुलाई 2023

अंतिम रस्म अदायगी कर पार्थिव शरीर को मिट्टी को समर्पित

 

अंतिम रस्म अदायगी कर पार्थिव शरीर को मिट्टी को समर्पित

बेतिया धर्मप्रांत में है चुहड़ी पल्ली.इस पल्ली में स्थित गिरजाघर स्वर्ग में उदगृहीत मां मरियम को समर्पित है.गिरजाघर का इतिहास 254  साल पुराना है. जिसके प्रथम पल्ली पुरोहित फादर जॉन  ग्वालबर्ट हुए. जिन्होंने 30 वर्षों तक इस पल्ली की सेवा की.इसी गिरजाघर में वयोवृद्ध फिलिप लुइस का पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम बार  पवित्र मिस्सा फादर हरमन रफाएल के द्वारा किया गया.

   चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हरमन रफायल ने अपने उपदेश में कहा कि येसु कहते हैं कि मार्ग,सत्य और जीवन  मैं ही हूं, मुझ से होकर गए बिना कोई पिता के पास नहीं जा सकता है. भक्तों के लिए मृत्यु जीवन का विनाश नहीं विकास है.

इस दफन समारोह में लगभग 250 लोग शामिल थे.सभी के सहयोग से पार्थिव शरीर को ईसाई धर्म विधि के अनुसार कर दिया गया.मालूम हो कि कल शनिवार को उनका निधन हो गया था और उनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया.




आलोक कुमार


स्टाफ नर्स माया कुमारी के ससुर डेविड पीटर दम तोड़ दिये

39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया

डायसिस ऑफ इलाहाबाद के फादर राजेश साइमन के जीजाजी डेविड पीटर हैं


पटना.आज स्टाफ नर्स माया कुमारी के ससुर डेविड पीटर दम तोड़ दिये.पश्चिम चंपारण जिले के चखनी गांव से पटना आने के दरम्यान चौतरवा चौराहा के पास विपरित दिशा से आने वाली गाड़ी से सीघी टक्कर होने से डेविड पीटर, फ्रांसिस्का पूनम,रेनित ठाकुर,प्रवीण प्रसन्ना और माया कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को 01 जून को एशियन सिटी होस्पिटल पटना कुर्जी में भर्ती कराया गया.डेविड पीटर को छोड़कर इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी. आज 39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया.

विस्तार से बताया गया कि डेविड पीटर 68 साल के थे.वे आरा मिशन स्कूल भोजपुर, में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.शारीरिक शिक्षक के पिता का नाम स्व. पीटर जौन ठाकुर और माता का नाम अन्ना पीटर है.शारीरिक शिक्षक की पत्नी का नाम पुनम साइमन (शिक्षिका) है. पुत्र प्रवीण प्रसन्ना है.पुत्रियां का नाम डेजी रानी और प्रियंका रानी है.शारीरिक शिक्षक की बहु माया कुमारी है.जो एक स्टाफ नर्स हैं.पौत्र रेनित ठाकुर और रेयान ठाकुर है. वास्तव में मृतक के परिवार के लोग बेतिया पश्चिम चम्पारण के मूल निवासी हैं. परंतु वर्तमान में पटना फेयर फील्ड में घर बनाकर रहते हैं.

यह बताया गया कि शारीरिक शिक्षक डेविड पीटर ह्दय रोग से पीड़ित थे.उसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दरम्यान पता चला कि लग्स भी प्रभावित हुआ. इसके बाद किडनी भी काम करना बंद कर दिया.शारीरिक शिक्षक ने 39 दिनों तक बीमारियों से संघर्ष करने के बाद एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना कुर्जी में दम तोड़ दिया.उनका पार्थिव शरीर को फेयर फिल्ड में रखा गया है.सोमवार को तीनपहर 3ः30 बजे से कुर्जी चर्च में मिस्सा होने के बाद अंतिम धार्मिक रीति से दफन कर दिया जाएगा.


आलोक कुमार


जोवाई धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष

 

मेघालय.भारत के मेघालय में रोमन कैथोलिक समुदाय का जोवाई धर्मप्रांत है.संत पापा फ्रांसिस ने माननीय फादर फर्डीनांड ड्खार  (61), को जोवाई धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया है.फादर फर्डिनेंड डखार जोवाई धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे.

        बता दें कि शिलांग महाधर्मप्रांत को विभाजित करके जोवाई धर्मप्रांत की स्थापना 28 जनवरी, 2006 को पोप बेनेडिक्ट  XVI   द्वारा की गई थी, और फादर विंसेंट किम्पैट को जोवाई धर्मप्रांत का पहला बिशप नियुक्त किया गया था. उन्हें 2 अप्रैल, 2006 को भारत के अपोस्टोलिक नुनसियो, आर्चबिशप पेड्रो लोपेज़ क्विंटाना द्वारा नियुक्त किया गया था.

      बता दें कि जोवाई धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष विंसेंट किम्पैट (2006-2011) हैं.इस धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष बी.पी. विक्टर लिंगदोह (2016-2020) हैं. 28 दिसंबर, 2020 को बिशप विक्टर लिंगदोह को शिलांग महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद जोवाई धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक फादर फर्डीनांड ड्खार को नियुक्त किया गया. 921 दिनों के बाद प्रेरितिक प्रशासक फादर फर्डीनांड ड्खार को पदोन्नत कर जोवाई धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  नियुक्त किया गया है.वे इस धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष होंगे.इस तरह जोवाई धर्मप्रांत में 17 वर्षों में तीन धर्माध्यक्ष बने है.

  तीसरे धर्माध्यक्ष  फादर फर्डीनांड ड्खार का जन्म 26 फरवरी 1962 को जोवाई धर्मप्रांत के लोंगकलुह में हुआ था.मेघालय के ऊपरी शिलांग में माइनर सेमिनरी में भाग लेने के बाद, उन्होंने क्राइस्ट किंग कॉलेज में दर्शनशास्त्र और शिलांग के महाधर्मप्रांत में ओरिएंस थियोलॉजिकल कॉलेज में धर्मशास्त्र. शिलांग   में ईशशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई के बाद उनका पुरोहिताभिषेक 23 जनवरी 1994 को जोवाई धर्मप्रांत के लिए हुआ.           

      उन्होंने निम्नलिखित कार्यालय संभाले हैं शिलांग के माइनर सेमिनरी में अध्ययन के डीन (1994-1995); एनाउंसमेंट चर्च, नामडोंग के सहायक पल्ली पुरोहित (1995-2000); चर्च ऑफ द होली स्पिरिट, उम्मूलोंग के सहायक पल्ली पुरोहित (2000-2002) और फिर पल्ली पुरोहित (2002-2007); एनाउंसमेंट चर्च के पल्ली पुरोहित और नामडोंग में एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल (2007-2009); जोवाई धर्मप्रांत के प्रोक्यूरेटर (2009-2021). 2021 से अब तक वह जोवाई धर्मप्रांत के  प्रेरितिक प्रशासक रहे हैं.

      जोवाई धर्मप्रांत 2006 में शिलांग महाधर्मप्रांत को विभाजित करके बनाया गया था. यह जयंतिया हिल्स में, खासी हिल्स के पूर्व में, बांग्लादेश के उत्तर में, उत्तरी कछार हिल्स के पश्चिम में और मेघालय में कार्बी आंगलोंग के दक्षिण में स्थित है. यह शिलांग से 64 किलोमीटर दूर है.इसमें 1,20,275 कैथोलिक आबादी, 23 पैरिश, 30 धर्मप्रांतीय पुरोहित, 41 रिलीजियस पुरोहित, 83 रिलीजियस  सिस्टर्स और 313 शैक्षणिक संस्थान हैं.

       फादर फर्डीनांड ड्खार का जन्म 26 फरवरी 1962 को जोवाई धर्मप्रांत में हुआ.इस धर्मप्रांत में पुरोहित बने.921 दिनों के बाद प्रेरितिक प्रशासक रहे.अब जोवाई धर्मप्रांत का बिशप बनने जा रहे है.ऐसे  ही बिहार में भी होना चाहिए. बिहार के पुरोहित भी मांग करते हैं. पर होता ही नहीं हैं. जिसके कारण पुरोहित फूफा बन बैठे हैं.स्थानीय पुरोहितों को धर्माध्यक्ष बनाने पर ईसाई समुदाय के लोग भी मांग करते हैं.


आलोक कुमार

शनिवार, 8 जुलाई 2023

राज्य में गंगा नदी के गाद की सफाई को जरूरी बताया

 


 केंद्र सरकार के बिहार विरोधी रवैये के कारण उत्तर बिहार में भीषण तबाही वाली बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

पटना.कांग्रेस पार्टी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा नदी की गाद की सफाई के लिए लगातार केंद्र से मदद मांगी जा रही है. लेकिन मोदी सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.

       डॉ सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह कोलकाता में आयोजित पूर्वी राज्यों के जल संसाधन सम्मेलन में बिहार के डूबने की आशंका जता दी गई थी. सम्मेलन में शामिल विशेषज्ञों ने बिहार में गंगा नदी में जमे 445 किलोमीटर तक के गाद की सफाई तत्काल कराने का सुझाव दिया था.उससे पहले भी साल 2017 में पटना और दिल्ली में हुए विशेषज्ञों के सम्मेलनों में भी राज्य में गंगा नदी के गाद की सफाई को जरूरी बताया जा चुका है.

        कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के प्रति केंद्र सरकार की ये बड़ी बेरुखी है. उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने पूर्व केंद्रीय जल आयुक्त एडी पंड्या की अध्यक्षता में जो कमिटी बनाई है उस कमिटी ने गंगा के गाद को उत्तर बिहार में साल दर साल आने वाली बाढ़ के लिए जिम्मेदार बताया. बावजूद इसके मोदी सरकार बिहार में बाढ़ से मचाने वाली तबाही को रोकने के उपाय नहीं कर रही है.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित

  

रांची.रांची की फैशन डिजाइनरों में वॉलरी एस गेब्रियल का नाम शुमार है.इस फैशन डिजाइनर वॉलरी एस गेब्रियल को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम -(डब्ल्यूडीएफ) द्वारा आगरा (यूपी) में आयोजित एक मेगा इवेंट में राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  बताया कि राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित वॉलरी एस गेब्रियल निफ्ट दिल्ली के पूर्व विद्यार्थी  हैं और पिछले 8 वर्षों से पुरुलिया रोड, रांची में उनका फैशन स्टोर है.इस फैशन स्टोर की संस्थापिका निदेशक हैं.वे झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व करके वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम -(डब्ल्यूडीएफ) द्वारा आगरा (यूपी) में आयोजित एक मेगा इवेंट में भाग ली.

     नवीनतम पुरस्कार और उपलब्धि विश्व डिजाइनिंग फोरम द्वारा राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार बॉलीवुड सेलिब्रिटी डिजाइनर रीना ढाका और

बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेत्री शांति प्रिया द्वारा  दिया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड डिजाइनर रीना ढाका, सब्यसाची एस, जैसे फैशन उद्योग के कई प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों और अमित त्यागी - मुख्य संपादक आज तक चैनल  ने भाग लिया

इन दिनों वॉलरी सस्टेनेबल फैब्रिक के कपड़े बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है.  सस्टेनेबल फैब्रिक्स को लेकर इटली से भी कोर्स किया है जो आगे जाकर झारखंड हैंडलूम में उपयोग कर  रही.वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम से सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची एस. के लिए कपड़े डिजाइन करने का मौका मिला.

 झारखंड हथकरघा द्वारा निर्मित) का प्रदर्शन किया मिसेज झारखंड इंडिया इंटरनेशनल 2023 (35 अंतर्गत ) विजेता  ड्रेस बनाया . फैब्रिक्स को लेकर इटली से भी कोर्स किया है जो आगे जाकर झारखंड हैंडलूम में उपयोग कर डिज़ाइन बना रही. फेमिना मिस इंडिया झारखंड के लिए बहुत सारे कपड़े बना चुकी हैं.इसमें फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2022 की रिया तिर्की शामिल हैं.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post