बेतिया धर्मप्रांत में है चुहड़ी पल्ली.इस पल्ली में स्थित गिरजाघर स्वर्ग में उदगृहीत मां मरियम को समर्पित है.गिरजाघर का इतिहास 254 साल पुराना है. जिसके प्रथम पल्ली पुरोहित फादर जॉन ग्वालबर्ट हुए. जिन्होंने 30 वर्षों तक इस पल्ली की सेवा की.इसी गिरजाघर में वयोवृद्ध फिलिप लुइस का पार्थिव शरीर को रखकर अंतिम बार पवित्र मिस्सा फादर हरमन रफाएल के द्वारा किया गया.
चुहड़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हरमन रफायल ने अपने उपदेश में कहा कि येसु कहते हैं कि मार्ग,सत्य और जीवन मैं ही हूं, मुझ से होकर गए बिना कोई पिता के पास नहीं जा सकता है. भक्तों के लिए मृत्यु जीवन का विनाश नहीं विकास है.
इस दफन समारोह में लगभग 250 लोग शामिल थे.सभी के सहयोग से पार्थिव शरीर को ईसाई धर्म विधि के अनुसार कर दिया गया.मालूम हो कि कल शनिवार को उनका निधन हो गया था और उनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/