गुरुवार, 13 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री का राहुल गांधी के खिलाफ दमनकारी नीतियों का प्रतिकार

  ’मौन सत्याग्रह मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग- डॉ. अखिलेश


’गांधी मैदान में राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठे हजारों कांग्रेसी


’मौन सत्याग्रह से हजारों कांग्रेसजन ने किया प्रधानमंत्री का राहुल गांधी के खिलाफ दमनकारी नीतियों का प्रतिकार


पटना. बहुत दिनों बाद आज गांधी मैदान सत्याग्रह का साक्षी बना.अवसर था बिहार कांग्रेस द्वारा गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह का. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रदेश भर से आये हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठे.

           सत्याग्रह का यह व्रत जरूर मौन था, लेकिन हकीकत में यह लोकतंत्र की रक्षा के लिए और केंद्र की मोदी सरकार के दमनकारी शासन के खिलाफ एलान-ए-जंग था. मौन सत्याग्रह पर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है.

             डा0 सिंह ने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी के सवालों से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इतने भयभीत क्योंकि उस आवाज को दबाने के लिए पूरे शासन तंत्र की ताकत झोंक दी है.        

      उन्होंने कहा कि राहुल जी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूट, हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं जिनमें दोषी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लंबित हैं. लेकिन मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि राहुल जी के खिलाफ आनन.फानन में कार्रवाई कर दी जाती है और सजा भी सुना दी जाती है और संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाती है. अब कोशिश हो रही है कि किसी तरह राहुल जी को चुनाव लड़ने से रोका जा सके. लेकिन राहुल जी के सवाल से मोदी बच नहीं पायेंगे. राहुल जी को कोई दबा नहीं सकता.

     डा0 अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो ब्रिटिश हुकूमत के सामने कभी नहीं झुकी तो इस सरकार की क्या औकात है. मोदी सरकार राहुल जी की आवाज दबाने की जितनी कोशिश करेगी उससे ज्यादा ताकत से कांग्रेस उसका प्रतिकार करेगी.

        बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र की स्थापना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उस लोकतंत्र को तहस-नहस किया जा रहा है. इसके खिलाफ कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी और पूरी ताकत से प्रतिकार करेगी. हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार ऐसी ही दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है जिसे दबाने के लिए केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. लोकतंत्र के मूल्यों का इस प्रकार से कुचला जाना कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं है और हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

             अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए तानाशाही शासक से यह गांधीवादी आदर्शों को लेकर लड़ाई लड़ने का समय है. कांग्रेस को बेहद दुःख होता है जब इस देश में लोकतंत्र को दबाया जाता है. राहुल गांधी ने देश की आम जनता के दर्द को संसद में लगातार उठाने का काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति मित्रों के खिलाफ सदन में उनकी हमलावर नीतियों का परिणाम है कि उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया. संसद में हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र रचा और इसे अपने गृह राज्य के माध्यम से कर्नाटक की हार और पूंजीपति साथियों के हक में बदला लेने के एवज में मुकदमेबाजी की है.

     इस मौन सत्याग्रह में प्रदेश कांग्रेस के जो नेता शामिल हुए उनमें प्रमुख हैं  कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अजीत शर्मा, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, कौकब कादरी, प्रेमचंद मिश्रा, डॉ समीर कुमार सिंह, विजय शंकर दुबे, राजेश राम, मुन्ना तिवारी, प्रतिमा कुमारी दास, छत्रपति यादव, इजहारुल हुसैन, संतोष मिश्रा, नीतू सिंह, आनंद शंकर, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, आनंद माधव, निर्मल वर्मा, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, श्रीमती ज्योति, नरेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा  शाही ,संजीव प्रसाद टोनी, लाल बाबू लाल, असितनाथ तिवारी, राज कुमार राजन, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, आलोक हर्ष,  कुमार आशीष, डॉ. अजय कुमार सिंह, चंद प्रकाश सिंह, ज्ञानरंजन, सौरभ सिन्हा ,राजेश कुमार सिन्हा,  भावना झा, पूनम पासवान, गरीब दास,  सरवत जहां फातमा, चन्द्रिका प्रसाद यादव,  नागेंद्र कुमार विकल, चुन्नू सिंह, कमल देव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मनोज कुमार सिंह, डॉ. संजय यादव, ललन यादव, शशी रंजन, आशुतोष शर्मा, डॉ शशि कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी. अनुराग चंदन, इरशाद हुसैन शिशिर कौंडिल्य, दामोदर दुबे, नवनीत जयपुरिया, बैद्यनाथ शर्मा, असफर अहमद, शंकर स्वरूप, कैसर खान, अखिलेश्वर सिंह, राज किशोर सिंह, अविनाश शर्मा, अजय सिंह, मधुरेंद्र कुमार सिंह, सुमित सन्नी,  सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, बसी अख्तर, धनंजय शर्मा. दुर्गा प्रसाद, गुरदयाल सिंह, गुरजीत सिंह, राजनन्दन कुमार, संजय कुमार पांडेय, राहुल पासवान, उदय शंकर पटेल, अरविंद लाल रजक, शरीफ रंगरेज, यशवंत कुमार चमन, उमेश कुमार राम, आदित्य कुमार पासवान, निरंजन कुमार, अश्विनी कुमार, मृणाल अनामय, निधि पांडे, विमलेश तिवारी,  राजेंद्र चौधरी, राजन यादव ,पुरुषोत्तम मिश्रा, मनजीत आनंद साहू ,राशिद फाखरी, ध्रुव कुमार सिंह. राजेश मिश्रा, कुंदन गुप्ता, सुधा मिश्रा, हिमांसु कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार यादव, अनोखा देवी, रेणु सिंह, अनिता कुमारी सहित सभी जिलाध्यक्ष एवं हजारों कि संख्या में कांग्रेसजन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post