शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व प्रधानमंत्री जी घबरा गए

 पटना.जननायक और हमारे नेता श्री राहुल गांधी ने सदैव सच की लड़ाई लड़ी है. गरीब,दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, युवा,महिलाओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया है. आज राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व प्रधानमंत्री जी घबरा गए है और राजनीतिक साजिश के तहत श्री राहुल गांधी को संसद से बाहर रखने की कोशिश की जा रही है.

क्या यह सच नहीं है कि ललित मोदी, नीरव मोदी,मेहुल भाई,विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े मोदी सरकार के निगरानी में देश की आम जनता के पैसे लेकर विदेश भाग गए.इन्हीं भगोड़े लोगों के लिए जिन्होंने देश का पैसा लेकर भागने का काम किया श्री राहुल गांधी जी ने आवाज उठाया तो भाजपा ने झूठ की चालें चल,राजनीतिक साजिश के तहत श्री राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर,संसद से निलंबित कर दिया और उन्हें कटघरे में लाना चाहिए था उन्हे आजाद कर दिया.

     श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता से भाजपा डरी हुई है. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का उपयोग विपक्षी नेताओं को डराने व धमकाने के लिए किया जा रहा है.तेजस्वी यादव से लेकर ममता बनर्जी,शरद पवार,दक्षिण के राजनीतिक दलों के घरों तक ईडी व सीबीआई को भेजा जा रहा है.बिना किसी अपराध के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को लगातार परेशान किया जा रहा है.

     महाराष्ट्र में पहले शिवसेना और अब शरद पवार व एनसीपी भाजपा की इस गंदी राजनीति से प्रताड़ित किए जा रहें है.प्रधानमंत्री जी सोच रहे है की ऐसा करके वो विपक्ष को डरा देंगे जबकि ये आने वाले परिणाम को लेकर उनके अंदर के डर को दिखा रहा है.लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह किए बिना जिस प्रकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर भाजपा इस देश के लोकतंत्र को कुचल रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है.

      देश व बिहार की जनता ये सब खेल देख रही है कि किस प्रकार झूठी बातें व राजनीतिक षड्यंत्र कर जनता के मूल मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन में बोलने वाले हमारे आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी को रोका जा रहा है.लोकतंत्र के बुनियाद को ईडी व सीबीआइ जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर कुचला जा रहा है.सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज विपक्ष को परेशान किया जा रहा है.

     आप सब को बता दें कि भाजपा के इस राजनीतिक साजिश से बिहार युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है बल्कि भाजपा के इस दोहरी नीति के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस बिहार के हर जिले में सड़कों पर उतरकर जोरदार तरीके से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.हम गांधी को मानने वाले लोग है सत्य ही हमारा धर्म है और अहिंसा उसे पाने का साधन "सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं".

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post