शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मोदी का पुतला फूंका

 *राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद  कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मोदी का पुतला फूंका

*राहुल के याचिका खारिज होने के बाद सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया धरना

*राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन

पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के याचिका खारिज होने के बाद आज कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में धरना दिया.कांग्रेसजनों ने इसे केंद्र सरकार की राहुल गांधी के खिलाफ  साजिश करार देते हुए धरना पर बैठ गए और बाद में आयकर गोलंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा ने किया.

       इस मौके पर बोलते हुए विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साजिश के तहत उन्हें मानहानि के केस में अपने गृह राज्य गुजरात में दोषी बनवाया और उनकी संसद सदस्यता को रद्द कराने में अपनी पूरी ताकत लगाई ताकि उनके टक्कर में खड़े हमारे नेता को वें चुनाव लड़ने से रोक सकें. सदन में लगातार उनके सवालों से प्रधानमंत्री असहज हो रहे थे ये साजिश उसी के तहत रची गयी थी. हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इसके पीछे की साजिशों का खुलकर विरोध करते हैं और इसी के तहत प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं.

     विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि साजिशों के दौर में हमारे नेता के ऊपर बार-बार कुठाराघात करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाता रहा है और इसी के तहत उनके राजनीतिक चुनावी बयान को तोड़-मरोड़कर उनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज कराया गया था.अदालत के फैसले का कांग्रेसजन सम्मान करते रहेंगे लेकिन जिस बयान पर यह कार्रवाई की जा रही है वो कहीं से भी गैर-संवैधानिक नहीं थी और यह साजिश के तहत रची गयी षडयंत्र थी जिसमें हमारे नेता को कानूनी पचड़ों में फंसाकर देश के असल मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर सदन में बचा जा सकें.

   इनकम टैक्स पर जुटे कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन कर उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा करार दिया.

      इस धरना व पुतला दहन कार्यक्रम में  पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद् कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक नीतू सिंह, छत्रपति यादव, प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व विधायक, नरेन्द्र कुमार, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, आलोक हर्ष, अर्जुन मंडल, अजय चौधरी, रामायण प्रसाद यादव, कुमार आशीष, सौरभ सिन्हा, चुन्नू सिंह, डॉ. संजय यादव, असफर अहमद, मिरनाल अनामय, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, प्रदुमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजनन्दन कुमार, उदय शंकर पटेल, मंजीत आनंद साहू, राज किशोर सिंह, विमलेश तिवारी, रवि गोल्डन, सतेन्द्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, निधि पाण्डेय, अशोक गगन, खुशबु कुमारी, संतोष श्रीवास्तव, मो. कामरान हुसैन, वसी अख्तर  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post