शनिवार, 2 मार्च 2024

अपने उद्घाटन भाषण में डा0 सिंह ने कांग्रेस के लिए मोर्चा संगठनों को रीढ़ बताया


 मोदी राज में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा क्रूर मजाक : डा0 अखिलेश

पटना. शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में महिला कांग्रेस के दफ्तर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में डा0 सिंह ने कांग्रेस के लिए मोर्चा संगठनों को रीढ़ बताया. 

     उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास में आधी आबादी की अहम भूमिका है. डा0 सिंह ने कहा कि मोदी राज में महिलाओं पर हर तरह के अत्याचार की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा क्रूर मजाक बन गया है. क्योंकि सत्ता में ऊँचे पदों पर बैठे लोग भी बहू-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे. ऐसी परिस्थिति में महिला कांग्रेस को रणनीति बनाकर प्रदेश भर में एक असरदार आन्दोलन खड़ा करने की जरूरत है.

   उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला कांग्रेस के द्वारा महिला उत्प्रीड़न एवं शोषण के खिलाफ उठाये गये हर आवाज को प्रदेश कांग्रेस पूरी शक्ति देगी. इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा ने अपनी साल भर की रिपोर्ट पेश की और होने वाले कार्यक्रमों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया.

    इस मौके पर जो नेता उपस्थित थे उनमें शामिल हैं - कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, विधायक आनंद शंकर, डा0 हरखु झा, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, प्रो. अम्बुज झा, नागेन्द्र कुमार विकल, निर्मल वर्मा, रूपम यादव, डा0 विनोद शर्मा, सुधा मिश्रा, आईपी गुप्ता, संजय यादव, वैद्यनाथ शर्मा, गुरदयाल सिंह, आदित्य पासवान, निधि पांडेय, अरुण सिंह, राम सागर पाण्डेय एवं अन्य.


आलोक कुमार 

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को आयोजित एक मिलन समारोह

 भाजपा के बहुत सारे लोग कांग्रेस में आना चाहते हैं : डा0 अखिलेश


पटना। कभी-कभी शिकारी खुद शिकार बन जाता है। तोड़फोड़ की जो सियासत भाजपा ने शुरू की उसका शिकार खुद भाजपा बन रही है। बहुत लोग मेरे सम्पर्क में हैं जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आना चाहते हैं। लेकिन मैंने यह शर्त रख दिया है कि कांग्रेस में वगैर शर्त ही प्रवेश संभव होगा। भाजपा ने प्रजातंत्र को मंडी समझती है इसका खामियाजा उसको भुगतना होगा। उक्त बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में शुक्रवार को आयोजित एक मिलन समारोह में कही।

   मिलन समारोह में भाजपा नेता मंटू शर्मा ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों  के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अचला सिंह ने भी हाथ के साथ चलने का निर्णय लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मंटू शर्मा बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और पूर्व में कांग्रेस के पटना ग्रामीण जिला के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि इन दोनों के पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी। अधिवक्ता अचला सिंह ने कहा कि कांग्रेस न्याय की बात करती है। और राहुल जी के यात्रा का नाम भी न्याय यात्रा है इसलिए केवल कांग्रेस ही हमारे लिये उपयुक्त जगह थी। दोनों को तीन मार्च की महारैली में अपना दमखम दिखाने का निर्देश दिया गया।

   इस अवसर पर भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे उनमें प्रमुख हैं-पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, डा0 अशोक कुमार, अवधेश कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय, डा0 विनोद शर्मा, आईपी गुप्ता, वीके रवि, मिन्नत रहमानी, नागेन्द्र कुमार विकल, संजय यादव, ज्ञान रंजन, कमलदेव नारायण शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, सुमन मल्लिक, सुधा मिश्रा, मिरनाल अनामय, निधि पाण्डेय,अरुणा सिंह, सुदय शर्मा,  रामाशंकर पाण्डेय।


आलोक कुमार


गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम दो लाख लोगों को लाना है

 राहुल की महारैली में सुनाई देगा जनाक्रोश का हुंकार: डा0 अखिलेश

पटना. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को बुलाकर मीटिंग ली गई. मीटिंग में 37 जिलाध्यक्ष एवं तीन जिले के जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम दो लाख लोगों को कांग्रेस के झंडा के साथ 3 मार्च सुबह 10 बजे गांधी मैदान पहुँचाने का टास्क दिया गया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले एवं नीतीश के पलटी मारने के बाद की यह पहली बैठक है इसलिए कांग्रेस को इसमें अन्य घटक दलों से बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करनी है.

   मालूम हो कि इस महारैली की घोषणा भी डा0 सिंह ने ही की थी. इसके अलावा इसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अलावा वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित रहेंगे.डा0 सिंह ने जिला अध्यक्षों को लोगों के रहने एवं भोजन-पानी आदि की व्यवस्था में पार्टी द्वारा भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया कि महारैली में भाजपा-नीतीश के खिलाफ बिहार की जनता के आक्रोश का हुंकार सुनाई देगा.

      बैठक में जिलाध्यक्षों ने एक-एक कर अपनी-अपनी तैयारी का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं प्रदेश अध्यक्ष से अपनी परेशानियाँ भी साझा की. डा0 सिंह ने संगठन स्तर पर भी जिलाध्यक्षों को अधिक से अधिक शक्ति देने की बात कही ताकि वे असरदार तरीके से आने वाले चुनाव में अपनी निर्णायक भूमिका अदा कर पाएं.

      जिलाध्यक्षों के अलावे प्रदेश नेतृत्व के सभी प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहे उनमें शामिल हैं- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विजय शंकर दूबे, कृपानाथ पाठक, डा0 अशोक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, कपिलदेव प्रसाद यादव, तारानन्द सदा.

आलोक कुमार

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

दो विधायकों द्वारा पाला बदलने से सख्त नाराजी व्यक्त

 जनप्रतिनिधियों को भाजपा समझती है मंडी का सामान : डा0 अखिलेश


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दो विधायकों द्वारा पाला बदलने से सख्त नाराजी व्यक्त किया जा रहा है.इस संदर्भ में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. वे अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ बुधवार को विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर अपने दोनों विधायकों (पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम एवं विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरभ) क्षोभ व्यक्त की एवं उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की. इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व द्वारा एक ज्ञापन भी विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा गया है.

  इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डा0 सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक विशाल और देश की सबसे पुरानी पार्टी है. इस तरह की घटना का कोई असर नहीं पड़ने वाला लेकिन इतना जरूर हुआ है कि भाजपा का करतूत भी उजागर हुआ. लोग जानते हैं कि भाजपा जनप्रतिनिधियों को मंडी का सामान समझती है और बार-बार इसको साबित भी करती है. यह सब जानते हैं कि भाजपा है तो खरीद-फरोख्त करेगी ही. सत्ता भोगने के लिए दूसरे दलों को तोड़ना और प्रजातंत्र का बलात्कार करना  भाजपा की पहचान बन चुकी है. सच तो ये है कि अगर भाजपा बहुमत पाने में पिछड़ी तो मंडी सजेगी और तांडव होगा. मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में देश ने यह अनुभव किया है.

     प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा पहुंचने वाले प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, पार्टी के मुख्य सचेतक राजेश कुमार, डा0 मदन मोहन झा, विधायक विजय शंकर दूबे, अजित शर्मा, अफाक आलम, आनन्द शंकर, मुन्ना तिवारी, बिजेन्द्र चौधरी, अजय कुमार सिंह, इजहारूल हुसेन, संतोष मिश्रा एवं समीर कुमार सिंह शामिल थे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

लालू-राबड़ी के काले धन की वाशिंग मशीन पर ईडी का छापा भ्रष्टाचार पर चोट

  

राजद विधायक की कंपनी ने खरीदे थे राबड़ी देवी के पांच फ्लैट

एक ही दिन में बालू माफिया ने किया 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि संदेश के पूर्व विधायक अरुण यालालू-राबड़ी के काले धन की वाशिंग मशीन पर ईडी का छापा भ्रष्टाचार पर चोटदव और उनकी विधायक पत्नी किरण देवी लालू-राबड़ी परिवार के काले धन की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सुपर वाशिंग मशीन की तरह काम कर रहे थे। इन्हीं किरण देवी के परिसरों पर ईडी ने छापा मारा।

श्री मोदी ने कहा कि बालू के अवैध खनन से हुई अकूत कमाई के बूते अरुण यादव और किरण देवी की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड ने एक ही दिन में 2 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान कर दानापुर के माँ मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट खरीद लिये थे। यह सौदा आयकर की कार्रवाई से बेनामी संपत्ति बचाने के लिए हुआ था।

उन्होंने कहा कि बेनामी संपत्ति, अवैध धंधे और मनी लॉन्ड्रिंग के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का विरोध कर राजद संगठित भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में नाम आने पर अरुण यादव दो साल तक फरार रहे। सजायाफ्ता होने पर जब उनकी विधानसभा सदस्यता छिन गई, तो राजद ने उनकी पत्नी को टिकट देकर विधायक बनवाया।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई पर उंगली उठाने से पहले तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में जनता को बताएं कि अरुण यादव और किरण देवी पर उनकी पार्टी इतनी मेहरबान क्यों है? बलात्कारी और बालू माफिया को राजनीतिक संरक्षण क्यों दिया जा रहा है?


आलोक कुमार

आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य प्रगति

 आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य  प्रगति की समीक्षा बैठक


नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर है। जिलाधिकारी ,नालंदा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्य  प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

      समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिकांश जन वितरण प्रणाली केंद्रों  पर सीएससी ऑपरेटर की उपस्थिति नहीं होने के  कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संतोषजनक नहीं रहा, इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीएससी प्रबंधक कृष्ण मुरारी ,सुधांशु कुमार, प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण  का निर्देश दिया गया। जिलेभर में  250 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी  ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दिनांक 2 मार्च 2024 को पूरे जिले में कम से कम 24000 आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य देते हुए इसके आधार पर सभी तैयारी करने का उन्होंने निर्देश दिया ।

     इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सीएससी प्रबंधक, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत आदि उपस्थित थे ।



आलोक कुमार

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल



 प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री एवं दोनों उप मुख्यमंत्री

पटना। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास / उद्घाटन कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया।

आज के इस कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों बरौनी, सिवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, दौराम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नवीनगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

रेलवे योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य की शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) श्री जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) श्री जयंत कुमार चौधरी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post