शनिवार, 22 जून 2024

चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान

नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 


चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान 



नालंदा। श्री शशांक शुभंकर , जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त  लंबित विपत्रों की भुगतान के लिए संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में संबंधित कोषांग के वरीय /नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चार दिनों के अंदर लंबित विपत्रों की भुगतान के लिए जांच कमेटी के समक्ष विपत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।




आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 21 जून 2024

नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली

 भाजपा शासन में पेपर लीक राष्ट्रीय त्रासदीः डा0 अखिलेश


नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली

पटना। नीट यूजी परीक्षा में हुए व्यापक धांधली के खिलाफ बिहार कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को राजधानी के इनकम टैक्स गोलंबर पर इकट्ठा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही धांधली पर कड़ा एतराज जताया। 

    उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा शासन है वहां-वहां इस तरह की घटनाएं बराबर होती रही हैं। भाजपा शासन में देश की शिक्षा और परीक्षा व्यवस्था धांधली का शिकार होती जा रही है। पेपर लीक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिवराज सिंह चैहान की नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में व्यापम घोटाला से इसकी शुरूआत हुई और उत्तर प्रदेश होते हुए यह बिहार पहुँच गई। उत्तर प्रदेश के भाजपा शासन में शायद ही कोई परीक्षा हुई जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ या धांधली नहीं हुई। इसीलिए कांग्रेस ने पेपर लीक को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया और अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया ।

      उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा शिक्षा और परीक्षा की अहमियत को समझने में नाकाम रही है। बेरोजगारी के दंश से युवा पहले से अवसाद से ग्रसित हैं और इस तरह के मामले उनको भावनात्मक स्तर पर तोड़ने का काम करती है। डा0 सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने का अर्थ है देश को गर्त में ढकेलना। सालो भर बच्चे दिन-रात मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करते हैं। और पता चलता है कि शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण से पेपर लीक कर देता है। ये घिनौना खेल है जो बच्चों की जिन्दगी को त्रासद बनाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मजाक का केंद्र बनता जा रहा है। क्योंकि इस तरह की घटना पहली नहीं है। पेपर लीक एक राष्ट्रीय त्रासदी बनता जा रहा है। इसकी गहन जाँच होनी चाहिए और पूरी व्यवस्था की बुनियादी ढाँचे को दुरूस्त करने की जरूरत है। ताकि युवा पीढ़ी के दिमाग में परीक्षा की विश्वसनीयता कायम रहे।    

    विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह,पूर्व सांसद अजय निषाद, विधायक नीतू सिंह, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अनिल कुमार, आनन्द माधव, राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह, ज्ञान रंजन, शरवत जहां फातिमा, कुमार आशीष, आलोक हर्ष, केसर कुमार सिंह, संजय यादव, राज किशोर सिंह, शिव प्रकाश गरीब दास, नागेन्द्र कुमार विकल, आशुतोष शर्मा, उदय शंकर पटेल, शशि रंजन,विजय कुमार मिट्ठू, रामाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा, संजीव कर्मवीर, अखिलेश्वर सिंह, अशोक गगन, विशाल झा, गुरूजीत सिंह, वसी अख्तर, आदित्य पासवान, अनूप कुमार सिंह, अमित सिकन्दर, कामरान हुसैन, रवि गोल्डन, शरीफ रंगरेज, अजय पासवान, पंकज यादव, प्रदुम्न यादव, धु्रव कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, सुमित कुमार सन्नी, सत्येन्द्र बहादुर, राहुल पासवान, विमलेश तिवारी, पंकज पासवान, निधि पाण्डेय, राजनन्दन कुमार आदि प्रमुख हैं।

आलोक कुमार

गुरुवार, 20 जून 2024

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम.को अप्रैल और मई माह का वेतनादि नहीं मिल रहा है

पटना. इस समय बिहार में एनडीए सरकार है.इस सरकार में जदयूू, बीजेपी,एलजेपी (रामविलास) और हम पार्टी शामिल है.इन तीनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े.एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की हम को एक सीट पर जीत .केंद्र में एनडीए  की सरकार बनी.किंग मेकर के रूप में जदयू सामने आया.इस समय डबल इंजन की सरकार संचालित है.

  इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि ‘डबल  इंजन‘ की सरकार होने का सीधा मतलब राज्यों में विकास की दोगुनी रफ्तार से है और इसके ना होने से जनता पर ‘डबल मार‘ पड़ती है. आगे कहते हैं कि जनता के बीच जाएं और बताएं कि ‘डबल इंजन‘ सरकार के क्या फायदे हैं. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने को भाजपा ‘डबल इंजन‘ की सरकार कहती है.

  इस समय बिहार में ‘डबल इंजन‘ सरकार है.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम.को अप्रैल और मई  माह का वेतनादि नहीं मिल रहा है.जून माह के 20 तारीख तक वेतनादि मिलने का कोई आसार नहीं है.80 दिनों से वेतनादि नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम. का बुरा हाल हो गया है.परिवार की चक्की चलाने के लिए व्याज पर ऋण लेकर दाल-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं.आजकल हर कार्य ऑनलाइन हो गया है. पैसा नहीं है तो  ऑनलाइन  का कार्य ठप है. बैंक का ऋण नहीं चुकता हो रहा है.बिजली बिल भुगतान नहीं हो पा रहा है.बच्चों का स्कूल फीस नहीं दिया जा सक रहा है.बढ़ती मंहगाई में जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है.

  इसके आलोक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. सरकार गठित हो गयी है. अब सरकारी सेवकों पर ध्यान दिया जाए.जल्द से जल्द अप्रैल और मई माह का वेतनादि भुगतान करने का आदेश निर्गत करें. ताकि सुखमय जीवन बिताया जा सके.


आलोक कुमा

बुधवार, 19 जून 2024

राहुल संसद में इंडिया गठबंधन का करें नेतृत्व: डा0 अखिलेश

 राहुल संसद में इंडिया गठबंधन का करें नेतृत्व: डा0 अखिलेश

पटना। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी की विश्वसनीयता धूल चाट रही है वहीं राहुल गांधी जी की विश्वसनीयता का परचम पूरे देश में लहरा रहा है। हम अंक गणित में जरूर पिछड़ गये लेकिन (जनता के साथ) केमिस्ट्री बिछाने में अब्बल रहे। उनके विचार जिस तरह जनमानस की भावनाओं को उद्वेलित करने लगी है उससे साफ होता जा रहा है कि राहुल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। और हम चाहते हैं कि राहुल जी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करें।

    यह विचार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के जन्मदिन समारोह में प्रकट की। इस अवसर पर एकत्रित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गाँधी के फोटो को केक काटकर जन्म दिन मनाया। मीडिया द्वारा राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे गये सबाल पर डा0 सिंह ने कहा कि यह अवश्यंभावी है। राहुल जी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

            डा0 सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नालन्दा विश्वाविद्यालय परिसर के उद्घाटन के लिए बिहार दौरे पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मोदी को प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए। नालन्दा विश्वविद्यालय पूरे विश्व के लिए शिक्षा का केन्द्र रहा है। ठीक उसी तरह जैसे आज ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज एवं हावर्ड विश्वविद्यालय है। लेकिन मोदी जी के साथ समस्या है कि काम की बात करना वो नहीं जानते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। लेकिन मोदी जी को बिहार की सुध नहीं है। उनको चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ददें तब मैं भी धन्यवाद करूँगा। घूम-घूम कर फीता काटने से समाज का भला नहीं होगा। इस अवसर पर बच्चों में मिठाइयाँ और केक बांटी गयी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की दीर्घायू होने की कामना की गई।

            इस मौके पर उपस्थित नेताओं में शामिल हैं पूर्व विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, डा0 समीर कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव, रीता सिंह, आलोक हर्ष, शरवत जहां फातिमा, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, उमेश कुमार राम, अरविन्द लाल रजक, संजय पाण्डेय, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, गप्पू राय, राज किशोर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, निधि पाण्डेय, सुदय शर्मा, रवि गोल्डन, अश्विनी कुमार, प्रदुम्न यादव, असफर अहमद, कैसर खान, विमलेश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, राहुल पासवान, अनूप कुमार, विश्वनाथ बैठा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मनीष सिन्हा, यशवंत कुमार चमन, आदित्य कुमार पासवान,राजनन्दन कुमार, शारीफ रंगरेज इत्यादि।


आलोक कुमार

मंगलवार, 18 जून 2024

आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे देख रहे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया : डा0 अखिलेश


जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे देख रहे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया :  डा0 अखिलेश

पटना। जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं देखी वे भाजपा सरकार में गुलामी की प्रक्रिया देख रहे हैं। राष्ट्रभक्ति का स्वांग भरने वालों को मैं कहना चाहता हूँ कि स्वतंत्रता सेनानियों की जिन्दगी से सीख लेकर इसकी परिभाषा को समझें और अनुकरण करें। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 136वीं जयंती के अवसर पर ये बातें कही। 

     वे पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के प्रथम वित्त मंत्री अनुग्रह बाबू के जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू उन बिरले विभूतियों में थे जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई भी लड़ी और आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में अपना अनूठा योगदान दिया। बिहार के प्रथम वित्तमंत्री के तौर पर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह के साथ आधुनिक बिहार की पटकथा लिखी।

      डा0 सिंह ने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च. विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। आज कृतज्ञ राज्य अनुग्रह बाबू के योगदान को स्मरण कर उनके चरण में शत-शत नमन कर रहा है। इसके पूर्व डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

            उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गाँधी के नेतृत्व में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, स्व0 ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डा0 श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी।

             जयंती  समारोह में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, डा0 समीर कुमार सिंह, लाल बाबू लाल,आनन्द माधव, दिनेश कुमार, उदय शंकर पटेल, प्रदुमन कुमार, राहुल पासवान, सुदय शर्मा, विश्वनाथ बैठा, राजनन्दन कुमार,राज छविराज,  निधि पाण्डेय, अमित यादव, मो0 अबदुल बाकी, संतोष कुमार, सत्येन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी भाग लिया एवं अनुग्रह बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।


आलोक कुमार

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

 ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा

बीजेपी ने 2014,2019 और 2024 तक नहीं किया इजाफा

पटना.लोकसभा चुनाव 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)  की सरकार बनी और डॉक्टर. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने.पांच साल बाद लोकसभा चुनाव 2009 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार बनी और सत्ता में लगातार दूसरी बार डॉक्टर.मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने ईपीएस-95 पेंशनभोगियों को न्यूनतम पेंशन में ₹1000 बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी.इस घोषणा के आलोक में भगत सिंह कोश्यारी कमेटी ने एक रिपोर्ट सदन को सौपा.भगत सिंह कोश्यारी कमेटी की रिपोर्ट को बीजेपी ने लपक लिया.2013 से ही बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर जोरदार ढंग से यूपीए सरकार की आलोचना करते रहे.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सत्ता आने के बाद ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के लिए कोश्यारी कमेटी की सभी सिफारिशों को 90 दिनों के भीतर लागू किया जाएगा. 

     निवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बाजपेई का कहना है कि कोशियारी कमेटी ने साल 2013 में न्यूनतम पेंशन 3000 प्रति महीने करने और महंगाई भत्ता देने की सिफारिश की थी, इसके साथ वारसदार को 100  प्रतिशत पेंशन एवं मुफ्त उपचार की सुविधा की सिफारिश की थी पर इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया. 2014 में बीजेपी सत्ता में आने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की घोषणा को ही न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह लागू कर दिया.जो आज वर्तमान में भी न्यूनतम पेंशन 1000 प्रतिमाह है.

     इस कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लागू करवाने के लिए पेंशनभोगी लामबंद हो चुके हैं.देशभर के लाखों पेंशनभोगी संघटनो के नेता पेंशनभोगियों के अधिकारों की लड़ाई के लिए 22 जून को भोपाल के कालिंदी होटल में बड़ी बैठक में भाग लेनेवाले हैं, जिसमें मंथन किया जानेवाला है कि किस प्रकार से कोशियारी कमेटी की सिफारिशो को सरकार से लागू करवाया जाए. नई लोकसभा का सत्र बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है ऐसे में कोश्यारी कमेटी की सिफारिश को लोकसभा में पास करवाने के लिए मध्यप्रदेश सहित देश भर के कर्मचारी नेता एकजुट हो रहे हैं, इस संदर्भ में 22 जून को बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है.

        पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर 7500 और डीए किया जाएगा.पेंशनभोगियों द्वारा इसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इसको पूरा नहीं कर पाई है. ऐसे में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पेंशनभोगियों की हाय लगी और भाजपा अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाई.ऐसे में श्रम मंत्री से उम्मीद है की पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला लेते हुए न्यूनतम पेंशन को बढ़ाया जाएगा. समिति के पदाधिकारी पिछले 10 साल से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे पेंशनभोगियों  का भारी नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही है.


आलोक कुमार

सोमवार, 17 जून 2024

निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है

 

गया। निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर आज दोपहर से अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। दूर दराज से आये श्रद्धालुओं रात्रि विश्राम भी मंदिर परिसर या घाट पर ही करेंगे।  अगले दिन यानी 18 जून के प्रातः काल से ही श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट में पूजा-अर्चना करते हुए अपने घर वापस लौटने लगते हैं। 

     विष्णुपद मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि आज रात्रि में विष्णुपद मंदिर बंद नहीं होगा। अर्थात रात्रि 11 बजे मंदिर बंद होता है और सुबह 03 बजे मंदिर का पट खुल जाता है।  आम श्रद्धालु सुबह से लेकर रात्रि तक विष्णुपद मंदिर के आसपास तथा देवघाट में ही विश्राम करते हैं। तत्पश्चात अगले दिन मंगल आरती सुबह 5रू00 बजे करके वह अपने घर वापसी होते हैं।

        उक्त पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा श्रद्धालुओं को कहीं कोई किसी प्रकार का छोटी से छोटी समस्या भी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए कई आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं करवाए हैं।

        देवघाट पर लगाए गए सभी महिला एवं पुरुष अलग-अलग सभी स्नानागार वाले झरना को चालू करवा दिया गया है। आम आम श्रद्धालु आराम से स्नानागार का प्रयोग कर रहे हैं।

        विष्णुपद देवघाट में 38 पुरुष टॉयलेट, 30 महिला टॉयलेट, तीन स्नानागार एवं 50 चेंजिंग रूम है। सभी को फंक्शनल कराया गया है साथ ही आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के साथ साथ निगम के सफाई कर्मी भी 3 पाली में लगातार सफाई कर रहे है।  सफाई के लिये देव घाट एव मंदिर के लिये डेडिकेटेड 100 से ऊपर सफाई कर्मी लगाए गए हैं।इसके अलावा देव घाट पर फोगिंग मशीन अर्थात स्प्रिंगल मशीन से श्रद्धालुओं को लगातार पानी छिड़काव किया जा रहा है। श्रद्धालुओं इसका भरपूर प्रयोग कर रहे है। 

      घाट से मंदिर एव मंदिर से घाट जाने वाले संकीर्ण गलियों में स्टैमपिड ( भगदड़ या जाम) की स्थिति नही बने इसके लिये गलियों में मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है। वो भीड़ पर पूरी नजर रख रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार माईकिंग की व्यवस्था की गई है लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।

        सुरक्षा के दृष्टिकोण से विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ देवघाट गजाधर घाट इत्यादि घाटों पर दिन के साथ-साथ रात्रि में भी पुलिस गस्ती कर रही है। बिजली विभाग भी पूरी मुस्तैदी से विष्णुपद क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति दे रही है। देवघाट पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। साथ मे पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस भी उपलब्ध है।

        अत्यधिक गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए विष्णुपद क्षेत्र के तीन अलग-अलग पॉइंट को चिन्हित करते हुए वहां टैंकर की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ-साथ सुधा डेयरी की ओर से शुद्ध ठंडा पेयजल टैंकर का भी व्यवस्था करवाया गया है। रात्रि में श्रद्धालु विष्णुपद के क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे इसे ध्यान में रखते हुए रात्रि में भी टैंकर में पानी रिफलिंग करने की व्यवस्था रखी गयी है। देवघाट सहित अन्य घाटों पर निगम की ओर से पनशाला भी लगाया गया है, अनेको श्रद्धालु इसका भरपूर प्रयोग कर रहे हैं और खूब पानी पी रहे हैं।          

    उधर गया जी डैम के कार्यपालक अभियंता द्वारा भी कई तैयारी की गई है। निर्जला एकादशी के शुभ अवसर हजारों श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर में  पूजा अर्चना किया।  इसके लिए जिला प्रशासन एव जल संसाधन विभाग द्वारा खास इंतजाम की गई है । साफ सफाई, पियाऊ,सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं । सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा जा रही है । स्नान ,पूजा आदि के लिए खासतौर पर जल संसाधन विभाग द्वारा फल्गु नदी के बीच में निर्मित Water makeup system सुबह से ही चालू रखा गया है,ताकि श्रद्धालुओं को स्नान ,पूजा आदि का लाभ मिल सके । गया जी जलाशय में डैम से 150 मीटर आगे भाग में अभी भी दो फीट जल उपलब्ध है । इस सुविधा के  लिए श्रद्धालुओं  द्वारा काफी सराहना की जा रही है । जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित विभाग सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं ।  गया जी जलाशय में जमे गाद की सफाई युद्ध स्तर पे की जा रही है, ताकि सफाई के उपरांत आगामी मानसून के समय स्वच्छ जल भंडारित की जा सके।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post