पटना. इस समय बिहार में एनडीए सरकार है.इस सरकार में जदयूू, बीजेपी,एलजेपी (रामविलास) और हम पार्टी शामिल है.इन तीनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े.एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की हम को एक सीट पर जीत .केंद्र में एनडीए की सरकार बनी.किंग मेकर के रूप में जदयू सामने आया.इस समय डबल इंजन की सरकार संचालित है.
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि ‘डबल इंजन‘ की सरकार होने का सीधा मतलब राज्यों में विकास की दोगुनी रफ्तार से है और इसके ना होने से जनता पर ‘डबल मार‘ पड़ती है. आगे कहते हैं कि जनता के बीच जाएं और बताएं कि ‘डबल इंजन‘ सरकार के क्या फायदे हैं. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने को भाजपा ‘डबल इंजन‘ की सरकार कहती है.
इस समय बिहार में ‘डबल इंजन‘ सरकार है.बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम.को अप्रैल और मई माह का वेतनादि नहीं मिल रहा है.जून माह के 20 तारीख तक वेतनादि मिलने का कोई आसार नहीं है.80 दिनों से वेतनादि नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत ए.एन.एम. का बुरा हाल हो गया है.परिवार की चक्की चलाने के लिए व्याज पर ऋण लेकर दाल-रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं.आजकल हर कार्य ऑनलाइन हो गया है. पैसा नहीं है तो ऑनलाइन का कार्य ठप है. बैंक का ऋण नहीं चुकता हो रहा है.बिजली बिल भुगतान नहीं हो पा रहा है.बच्चों का स्कूल फीस नहीं दिया जा सक रहा है.बढ़ती मंहगाई में जीवन बचाना मुश्किल हो रहा है.
इसके आलोक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. सरकार गठित हो गयी है. अब सरकारी सेवकों पर ध्यान दिया जाए.जल्द से जल्द अप्रैल और मई माह का वेतनादि भुगतान करने का आदेश निर्गत करें. ताकि सुखमय जीवन बिताया जा सके.
आलोक कुमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/