शनिवार, 15 जून 2024

अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

 अविलंब फंक्शनल कराएं शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू: उप विकास आयुक्त

लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर करें क्लीयर, 25 जून तक हर हाल में प्रारंभ करें डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य

बेतिया. उप विकास आयुक्त की द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को तुरंत पूरा कराने का निर्देश.लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान अविलंब कराने का निर्देश.

             उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना आदि की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी.

       लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप डब्ल्यूपीयू निर्माण एवं कार्य प्रारंभ की स्थिति, द्वितीय चरण अंतर्गत आईएचएचएल निर्माण एवं भुगतान, वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में एसएलडब्ल्यूएम के तहत चयनित पंचायतों को उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की स्थिति आदि की समीक्षा उप विकास आयुक्त द्वारा की गयी.

      उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए जिले में डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करना है. इसके साथ ही लंबित योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कुछ प्रखंडों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जो सराहनीय है. वहीं कुछ प्रखंडों द्वारा चिन्हित स्थानों पर कार्य शुरू नहीं कराया गया है, जो अत्यंत ही निराशाजनक है.उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां नापी कराकर, लेआउट कराते हुए अविलंब कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए.लैंड इश्यू को एक सप्ताह के अंदर क्लीयर करें.25 जून तक हर हाल में कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे.

          उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित कर तत्परतापूर्वक जिले में शत-प्रतिशत डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

           उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी आईएचएचएल में परफोरमेन्स को बेहतर करने के लिए सार्थक प्रयास करें. इसके क्रियान्वयन में आवास सहायकों को भी लगाएं. योजनाओं का रि-वेरिफिकेशन करा लें. आवास योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अपूर्ण योजनाओं को तीव्रता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को लंबित किस्तों का भुगतान किया जाय.

           इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/