गुरुओं की योग्यता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध है ख्रीस्त राजा हाई स्कूल. यह के.आर.हाई स्कूल से विख्यात है.भला क्यों न हो!सेंट इग्नेशियस के द्वारा स्थापित जेसुइट के निछावर पुरोहितों के द्वारा संचालित है.यहां पर पेशेवर अध्यापक सेवारत हैं.इन सेवारत गुरुओं की योग्यता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सेमिनार रखा गया.इसका संचालक रतनपुरा में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के फादर फ्रांसिस के द्वारा किया गया.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर जेम्स माइकल ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में इग्नेशियन आध्यात्मिकता, इग्नेशियन शिक्षाशास्त्र प्रतिमान (आईपीपी),क्यूरा पर्सोनलिस - मानव व्यक्ति की देखभाल और मैगिस-उत्कृष्टता के लिए प्रयास पर व्यापक चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि सेवा और सामाजिक न्याय के तहत वैश्विक परिप्रेक्ष्य,आलोचनात्मक सोच और आध्यात्मिक गठन पर बल दिया गया. अंतर विषयक दृष्टिकोण,समुदाय और सहयोग, आजीवन शिक्षा और व्यक्तिगत विकास और नेतृत्व के लिए शिक्षा पर जोर दिया गया.
मालूम हो कि के.आर.हाई स्कूल के गुरूओं के तपस्या से तप कर मनोज वाजपेयी बॉलीवुड फ़िल्मी जगत के मशहूर अभिनेता है उन्होंने अपनी शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की और वे समय-समय पर इस स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी होते है.
इसके अलावे हर्ष वर्धन देव जो की बॉलीवुड जगत के प्रसिद्ध अभिनेता है, ने भी अपनी शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की है.
लालमनी जो की ISRO में एक वैज्ञानिक है, जिन्होंने “विक्रम सारा भाई स्पेस सेंटर में PSLV- C34 डिजाईन किया. उन्होंने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से पूरी की है.राहुल नवीन, निदेशक ई.डी. भी 1983 में इसी स्कूल से उत्तीर्ण हुए थे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/