बुधवार, 5 जून 2024

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार

बिहार से जीतने वाले उम्मीदवार


पटना. बिहार के 40 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम की गिनती हुई. बिहार में एनडीए या महागठबंधन की कौन होगा विजेता इसकी झलक दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगी थी. अब चुनाव परिणाम सामने आ गया. एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली. जिसमें भाजपा और जदयू को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. लोजपा रामविलास को 5 और जीतन राम मांझी की HAMS को एक सीट पर जीत मिली. इंडिया गठबंधन में राजद को 4, कांग्रेस को 3, CPI (ML) को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने जीत हासिल की है.

भारतीय जनता पार्टी

पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद जीते.

मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राज भूषण चौधरी जीते.

पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह जीते.

पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल जीते.

सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जीते.

दरभंगा से बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर जीते.

मधुबनी से बीजेपी के अशोक कुमार जीते.

अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह जीते.

नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर जीते.

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह जीते.

महाराजगंज से बीजेपी के जर्नादन सिग्रीवाल जीते.

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद जीते.    

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


जनता दल (यूनाइटेड)

नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार जीते.

सीतामढ़ी से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर जीते.

.शिवहर से जदयू की लवली आनंद जीती.

वाल्मीकि नगर से जदयू के सुनील कुमार जीते.

सीवान से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी जीती.

गोपालगंज से जदयू के आलोक सुमन जीते.

सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत जीते.

मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव जीते.

भागलपुर से जदयू के अजय कुमार मंडल जीते.

बांका से जदयू के गिरधारी यादव जीते.

मुंगेर से जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जीते.

झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल जीते. 

कुल 12 उम्मीदवार जीते.


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

वैशाली से एलजेपीआर की वीणा देवी जीती.

हाजीपुर से एलजेपीआर के चिराग पासवान जीते.

जमुई से एलजेपीआर के अरुण भारती जीते.

खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा जीते.

समस्तीपुर से एलजेपीआर की शांभवी जीते. 

कुल 5 उम्मीदवार जीत


राष्ट्रीय जनता दल

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती जीती.

बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह जीते.

औरंगाबाद से राजद के अभय कुमार सिंहा जीते.

जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव जीते. 

कुल 4 उम्मीदवार जीत


अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी

कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर जीते.

किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते.

सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार जीते. 3

कुल 3 उम्मीदवार जीत


सीपीआई माले

आरा से माले के सुदामा प्रसाद जीते.

काराकाट से कुल 5 उम्मीदवार जीत राजा राम सिंह जीते.

कुल 2 उम्मीदवार जीत


हम पार्टी

गया से हम (से.) के जीतन राम मांझी जीते. 

कुल 1 उम्मीदवार जीत


पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव जीते.


कुल 1 उम्मीदवार जीत


आलोक कुमार


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/