शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

मेहनत करेगा उसको इतना सम्मान देने का काम करूंगा: कृष्णा अल्लवारू

 

’जमीन पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान : कृष्णा अल्लवारू’

पटना. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावारू का भव्य स्वागत किया गया. इसके लिए खास तौर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों समेत तमाम पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर बने बड़े-बड़े तोरणद्वार के अलावा घोड़ा, ऊँट, बैण्डबाजा एवं नारों की गूंज के साथ कांग्रेसियों ने अपने प्रभारी का स्वागत किया. पार्टी के सभी मोर्चा संगठनों, सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

   इस अवसर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने मेहनत और क्षेत्र में पकड़ के आधार पर कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने की बात कही. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस में जो कार्यकर्ता हैं जो नेता हैं वे बेहद मजबूत हैं.जिस प्रदेश में सालों से हमारी सरकार नहीं है वहां भी अपने कंधे पर कांग्रेस का झंडा उठाया है और ये छोटी बात नहीं है. मैं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, सभी वरिष्ठ नेताओं, नेता और सभी कार्यकर्ताओं को दिल से सलाम करना चाहता हूं.

    उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जो जितनी मेहनत करेगा उसको इतना सम्मान देने का काम करूंगा.रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़ों को रेस में नहीं लगाया जाएगा और कार्यकताओं को एकजुट होकर क्षेत्र में चुनावों में उतरने का काम करना होगा. बिहार के बूथ, वार्ड, गांव, पंचायत और प्रखंड से सत्ता निकल कर आती है इसलिए पटना दिल्ली छोड़कर क्षेत्र में मेहनत करें.

    इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार परिवर्तन की भूमि है और कृष्णा अल्लावारू जी के बारे में जो बातें मुझे बहुत प्रभावित किया वो है उनका आउट ऑफ बॉक्स सोच और बदलाव से लगाव. डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार से भाजपा जदयू सरकार को बाहर करना इतनी बड़ी जंग नहीं जैसा मीडिया दर्शाता है. हकीकत यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे वोट केवल 12 हजार कम थे. इसी तरन गहराई से 2024 के लोक सभा चुनाव में हर क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों की बढ़ोतरी हुई. और मुझे विश्वास है कि 2025 में हमारी सिट 19 से बढ़कर 50 हो जाएगा. अल्लावारु के बारे में उन्होंने कहा कि चीजों को परखने की कला इन्हें अन्य लोगों से अलग करती है एवं उनका प्रबंधन कौशल बिहार कांग्रेस को धारदार बनाएगा.

   जिन लोगों ने स्वागत समारोह को संबोधित किया उनमे शामिल हैं डॉ. मदन मोहन झा, प्रो. राम जतन सिन्हा, डॉ. शकील अहमद, चन्दन बागची, पूनम पासवान, शाहनवाज आलम, कौकब कादरी, राजेश कुमार, लालबाबू लाल, शिव प्रकाश गरीब दास, शरवत जहां फातिमा, सूरज यादव,  चंद्र प्रकाश सिंह, उमेर खान.मंच का संचालन डॉ समीर कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने किया.अभिनंदन समारोह के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने वरिष्ठ नेताओं, युवा कांग्रेस, आईटी सेल सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की.

    इस अवसर पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व शामिल रहा जिनमे प्रमुख हैं कृपानाथ पाठक, वीणा शाही, संजीव प्रसाद टोनी, अवधेश कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विजय शंकर दुबे, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ. अशोक कुमार के अलावा सभी विधायक, पूर्व विधायक एवं विधान पार्षद मौजूद रहे.


आलोक कुमार


सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

चर्च ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेसेस, विकासपुरी को तृतीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी मिला

 पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार नजफगढ़ पल्ली को मिला


दूसरा पुरस्कार फ़रीदाबाद पल्ली और तीसरा पुरस्कार विकासपुरी पल्ली को मिला


नई दिल्ली.बेसिक एक्लेशियल कम्युनिटी (बीईसी) ईसाइयों का एक छोटा समूह है जो बाइबल का अध्ययन करने, विश्वास साझा करने और समुदाय की सेवा करने के लिए मिलते हैं.बीईसी को बेस समुदाय या छोटे ईसाई समुदाय के रूप में भी जाना जाता है.  

बेसिक एक्लेशियल कम्युनिटी (बीईसी)के वार्षिक दिवस के अवसर पर चर्च ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेसेस, विकासपुरी के बीईसी गॉस्पेल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई.चर्च ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेसेस, विकासपुरी को तृतीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी मिला और प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया.


आलोक कुमार

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

सेवियो ने नई पुस्तक ‘मोदी का भारत' उपलब्धियों का दशक’ की एक प्रति भी भेंट की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सेवियों रॉड्रिक्स मिले

सेवियो ने नई पुस्तक ‘मोदी का भारत' उपलब्धियों का दशक’ की एक प्रति भी भेंट की

पटना
. गोवा क्रॉनिकल के फाउंडर एवं भारतीय जनता पार्टी के गोवा के वरिष्ठ नेता सेवियों रॉड्रिक्स हैं.उन्होंने कई किताबें लिखी है.वे कहते हैं कि भारत के सबसे तेज तर्रार राजनीतिक दिमागों में से एक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिनका जीवन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रवाद, राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीख सकता हूँ.

    उनके साथ अपने विचार साझा करने और उनकी सलाह और ज्ञान को सुनने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूँ.साथ ही उन्हें हमारी नई पुस्तक ‘मोदी का भारत' उपलब्धियों का दशक’ की एक प्रति भी भेंट की.भारत माता की सेवा करने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए उनका आशीर्वाद लिया.

    राजन क्लेमेंट साह उर्फ क्लेमेंट साहब का सेवियों रॉड्रिक्स जिगरी दोस्त हैं.उनके विधानसभा चुनाव में सहयोग करने गोवा गए थे.


आलोक कुमार

सवर्ण समाज के लिए एक अपना भवन का निर्माण करना आज वक्त की मांग

 

सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर संपन्न

नवादा. बिहार में चुनाव होने वाला है.अभी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति तैयार करना शुरू हो गया है.यहां पर सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर आयोजित किया गया.इसमें स्पष्ट संकेत उभरा कि अगर किसी दल ने हमें टिकट नहीं दिया तो हम जनता से ही टिकट लेंगे. हमारे लिए सबसे प्रधान कोई पार्टी नहीं,बल्कि आम जनता ही हैं.शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से नवादा  में एक यूनिवर्सिटी खुलने जा रहा है. साथ ही सवर्ण समाज के लिए एक अपना भवन का निर्माण करना आज वक्त की मांग है.

       सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर का शुभारम्भ अतौआ गांव के मनोज भारती ने मंगल गान से हुआ. सहारा समाचार पत्र नवादा के ब्यूरो डॉ साकेत बिहारी ने कहा कि जब हम एकजुट रहते थे तो हमारे समाज के लोग ही जन प्रतिनिधि बनते थे.लेकिन आज आपस में हम लोग एकजुट नहीं है. आपसी फुट के कारण हमारा लूट हो रहा है. हमारे समाज का विरोधी हमारे ही समाज के लोग हैं.अगर आज भी हम लोग एकजुट हो जाते हैं तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो हमारे विकास  को रोक दें.
     प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर ने अपने वक्तव्य में साफ साफ कहा कि हमारे समाज का एक नौजवान  जो राजनीति के जंगे मैदान में कमर कसके उतरा है. हम इनके ईमानदार और साहसी कदम का हृदयतल से स्वागत करते हैं. ओहारी गांव के तपेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे समाज के पिछड़ेपन का मूल कारण है कि हमारा दिशा ही बदल जाने के चलते आज हमारे समाज की दशा बिगड़ी हुई है.सवर्ण समाज को जागने की जरूरत है. अगर हम जग जाते हैं तो हमारा विकास दिन दुगनी रात चौगुनी होगी. अपने समाज के साथ अन्य समाज को गोलबंद करने की सख्त आवश्यकता मौजूदा वक्त की मांग है.
    चन्दन कुमार गोनावां ने कहा कि मैं सवर्ण समाज के सम्मेलन से प्रभावित होकर सवर्ण समाज के सामाजिक,आर्थिक , सांस्कृतिक और राजनीतिक उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील हूं और रहूंगा. अनुज बाबू को विधान सभा पहुंचाने के लिए हम तमाम युवा पीढ़ी ऐड़ी-चोटी एक कर देंगे. गौरी शंकर सिंह पूर्व प्रमुख ने कहा कि मसौढा गांव अनुज बाबू को साथ देने में हमेशा एक पैर पर खड़ा रहेगा. पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरम्भा निवासी राम नरेश सिंह ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रो अनुज सिंह नीजि स्वार्थ या रूपये कमाने के लिए चुनाव नहीं लड़ने जा रहे है, बल्कि राजनीति में नया बदलाव लाना ही इनका मुख्य उदेश्य है. इसीलिए एक मौका जिन्हें जरूर देना चाहिए.अगर अपने किये गए वादे पर खरा नहीं उतरेंगे तो अगले बार इन्हें खुद जनता नकार देगी.
  इन वक्ताओं के अलावे संजीव कुमार काजीचक,प्रो बलराम सिंह पसई, प्रो  वीरेंद्र कुमार कोशला,श्री कान्त सिंह पूर्व प्राचार्य नारदीगंज,सुरेश प्रसाद सिंह विक्कु,महेंद्र प्रसाद सिंह न्यू अ एरिया, रवीन्द्र सिंह पूर्व मुखिया रामे, राम चरित्र सिंह पछियाडीह, युगल किशोर सिंह नथनपुरा,अनुज प्रसाद सिंह जनपुरा,गोरेलाल सिंह समाय, सुनील सिंह हड़िया, नरेंद्र कुमार सिंह दिरी,विजय प्रसाद सिंह सोनसा,चन्द्र शेखर सिंह नेया,सुविन सिंह शहजपुरा,नरेश सिंह न्यू एरिया, प्रवीण कुमार नरदीडीह,बिट्टू कुमार समाय,रामसागर सिंह मियांविगहा, राकेश कुमार गोनी आदि थे. सबो ने एक स्वर से डॉ अनुज सिंह का गर्म- जोशी भरा समर्थन सह अभिनन्दन किया. सबों ने यह भी कहा कि हम सभी अभी से ही अपने गांव व नगर के चौक-चौराहे ,हर मोड़ व दलान पर इसकी चर्चा जोर-शोर से प्रारम्भ कर देंगे. जो लोग यहां किसी कारण बस नहीं पहुंच पाये उनके नजदीक भी यह संदेश पहुंचाने में पीछे नहीं रहेंगे.
    विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर में का प्रारम्भ बिहार केसरी व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के तैल चित्र के समीप उपस्थित सवर्ण समाज के बुजुर्गों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ श्री कृष्ण सिंह अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों से चहुँओर गुंजायमान हो उठा.
    यह विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर शत प्रतिशत सफल रहा. लोगों की उपस्थिति भी काफी उत्साहवर्धक रहा. इन्होंने कहा कि हरेक समाज व सम्प्रदाय का अपेक्षाकृत आशीर्वाद, श्रद्धा,सहयोग और सहानुभूति हमें मिल रहा है. डॉ अनुज सिंह ने अंत में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कहा था कि आप हमें खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इसी तरह मैं आपसे वादा करते हुए कहता हूँ कि आप सब हमें साथ,सहयोग और आशीर्वाद दें, मैं आपको एक नए राजनीति की शुरुआत के साथ नये शिक्षित व विकसित नवादा दूंगा.कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा आशीर्वचन के साथ इसके आयोजक डॉ अनुज सिंह ने किया.

आलोक कुमार
 

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

‘कृतज्ञता जीवन की पूर्णता की राह खोलती है.‘ -मेलोडी बीट्टी


 आज सेंट माइकल्स हाई स्कूल में धन्यवाद दिवस  (2024-25) मनाया गयी


‘कृतज्ञता जीवन की पूर्णता की राह खोलती है.‘ -मेलोडी बीट्टी


पटना.सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने एक धन्यवाद दिवस का आयोजित किया.यह समझा गया कि यह दिवस स्कूल प्रबंधन, माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों के साथ इकट्ठा होने और हमें मिले आशीर्वाद पर विचार करने का एक शानदार समय है.

       जो हमारे पूरे स्कूल को पूरे साल 2024-25 में मिले आशीर्वाद का प्रतिबिंब और अनुस्मारक है.प्रतिभाशाली छात्रों के शानदार प्रदर्शन का मुख्य फोकस मेधावी छात्रों के पुरस्कार वितरण (सत्र 2023-2024) के साथ-साथ कृतज्ञता और करुणा के बुनियादी मूल्यों और उन्हें विकसित करने के तरीकों को विकसित करना था.

       समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर (डॉ.) प्रकाश लुइस, एस.जे., निदेशक, जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल रिसर्च, और अन्य गणमान्य व्यक्ति के स्वागत से हुई.इसके बाद अंतरधार्मिक धर्मग्रंथ का पाठ किया गया.प्राचार्य फादर. ए. क्रिस्टु सावरीराजन, एस.जे. ने सभा को संबोधित किया और शिक्षकों, अभिभावकों और मेधावी छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत के साथ हुई, जिसके बाद एक विशेष नाटक का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से कृतज्ञता और प्रशंसा साझा की. जैसा कि कहा जाता है, 'कृतज्ञता हमारे पास जो कुछ है उसे पर्याप्त में बदल देती है'. कार्यक्रम का समापन सेंट माइकल्स हाई स्कूल द्वारा आयोजित ओलंपियाड के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ हुआ.

     ज्ञातव्य है कि सेंट माइकल्स हाई स्कूल ने इस वर्ष से ओलंपियाड आयोजित करने का निर्णय लिया था.दो चरणों में इसे सफलतापूर्वक आयोजित कर विद्यालय ने पुरस्कार वितरण समारोह के साथ उसे पूर्णता प्रदान की.विभिन्न विषयों के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई.समागम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

विख्यात संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन


विख्यात संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

प्रदेश अध्यक्ष सहित नेताओं ने जताया शोक

 कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के पुत्र आयान के असामयिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक


’कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के पुत्र के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष सहित नेताओं ने जताया शोक


पटना.बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र आयान   खान के असामयिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुख जताया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि बारहवीं में पढ़ने वाले आयान बहुत ही नेकदिल और संस्कारी थे। उनके असामयिक निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की हिम्मत दें. 

  डॉ शकील अहमद खान के पुत्र आयान के निधन पर विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, नरेद्र कुमार, अवधेश कुमार सिंह, ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, लाल बाबु लाल,  विधायक इजहारुल हुसैन, मुन्ना तिवारी, डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रवक्ता आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, ज्ञान रंजन, राजकिशोर सिंह, निधि पाण्डेय, सुदय शर्मा सहित अन्य नेताओं ने गहरा दुख जताया है.

 

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post