विख्यात संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन
ईसाई धर्म रीति के अनुसार कुर्जी स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार संपन्न
पटना.संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन पर सवाल उठाया जा रहा था कि भगवान ने अचानक शिक्षिका को अपने पास बुला लिया है.वह उक्त स्कूल में शानदार 34 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद 2023 में में रिटायर हुई थी.
यह किसी को यह यकीन नहीं हो रहा है.सेवानिवृत होने के बाद 2025 में कभी उडुपी का पाना बुरु बीच का सफर, तो कभी विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता का दर्शन करके एक खुशनुमा शाम कहने वाली मार्टिना जेवियर का सांसारिक जीवन का अंत हो गया.सांसारिक जीवन का अंत मृत्यु कहलाता है. मृत्यु अपरिवर्तनीय सत्य है जिसे कोई नहीं टाल सकता. ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत.
संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन 5 फरवरी,2025 को आसनसोल में गया.वह 61 साल 2 माह की थीं.पार्थिव शरीर को पटना लाया जा रहा है.पति जेवियर लुइस और पुत्र साथ में हैं.बेतिया निवासी फादर पायस प्रशांत की मर्टिना बहन थी.
आलोक कुमार
पटना.संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन पर सवाल उठाया जा रहा था कि भगवान ने अचानक शिक्षिका को अपने पास बुला लिया है.वह उक्त स्कूल में शानदार 34 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद 2023 में में रिटायर हुई थी.
यह किसी को यह यकीन नहीं हो रहा है.सेवानिवृत होने के बाद 2025 में कभी उडुपी का पाना बुरु बीच का सफर, तो कभी विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता का दर्शन करके एक खुशनुमा शाम कहने वाली मार्टिना जेवियर का सांसारिक जीवन का अंत हो गया.सांसारिक जीवन का अंत मृत्यु कहलाता है. मृत्यु अपरिवर्तनीय सत्य है जिसे कोई नहीं टाल सकता. ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत.
संत जेवियर हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका मार्टिना जेवियर का निधन 5 फरवरी,2025 को आसनसोल में गया.वह 61 साल 2 माह की थीं.पार्थिव शरीर को पटना लाया जा रहा है.पति जेवियर लुइस और पुत्र साथ में हैं.बेतिया निवासी फादर पायस प्रशांत की मर्टिना बहन थी.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/