रविवार, 28 अप्रैल 2024

संविधान को बदलने की नापाक मंशा

इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा : डा0 अखिलेश सिंह


संविधान को बदलने की नापाक मंशा 


पटना. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है.जनता इस बात को समझ चुकी है कि मोदी संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है इसलिए इस बार का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुकी है. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

    पटना जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य था पटना साहिब के उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत के पक्ष में वातावरण तैयार करने का. डा0 सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में हवा बन चुकी है और यही हालत पूरे देश भर में है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जान झोंकने का आह्वान किया. विधानमंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों के फायदे के बारे में लोगों को समझाने की सलाह दी.अंशुल अभिजीत ने कहा कि पटना साहिब में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के उद्देश्य से आये हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार पटना साहिब से भाजपा को हरा कर दम लेंगे.

      कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार के साथ करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर शामिल रहे- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, शशि रंजन, अम्बुज किशोर झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शरवतजहां फातिमा, आलोक हर्ष, उमेश कुमार राम, वैद्यनाथ शर्मा, विनोद यादव, कुमार आशीष, अशफर अहमद,  आशुतोष शर्मा, परवेज अहमद, शरीफ रंगरेज,मनोज मेहता,निधि पाण्डेय,राजीव मेहता, निशांत करपटने इत्यादि.


आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

संभावित हार से डरे पीएम, वापस ध्रुवीकरण की करने लगे बातेंः राजेश राठौड़

 दूसरे चरण के रुझान से ही प्रधानमंत्री ने मान ली हार, कर रहे हैं नए आशियाना की तलाशः राजेश राठौड़

हार देखकर पीएम के भाषणों में विकास से मुद्दा ध्रुवीकरण पर पहुंचाः राजेश राठौड़

पटना. लोकसभा चुनावों में अपनी संभावित हार को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से निराशा और हताशा झलकने लगी है.वें अपने दस वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगने लायक नहीं रहे हैं तो वापस अपने ध्रुवीकरण के पिच पर राजनीतिक बयानबाजियों के तरफ मुड़ गए हैं. ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने आज प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर दिए भाषणों के बाद कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में हार को देखते हुए निराश होकर वें अपने चुनावी दौरे भी ऐसे क्षेत्रों में करने को मजबूर हो गए हैं जिनके अगल बगल के जिलों में मतदान हो रहे हैं जो यह स्पष्ट कर देता है कि वें मतदान के रुझानों से डर चुके हैं.

       बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में एक ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा वापस अपने ध्रुवीकरण की राजनीति पर आ टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात छोड़ सिर्फ ध्रुवीकरण  पर अपने भाषणों को फोकस रख रहें हैं. यह बताने को काफी है कि वें समझ चुके हैं कि जनता ने उन्हें प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के साथ आने वाले सभी चरणों में नकार चुकी है. इसलिए वें पुनः देश को अपनी रटी रटाई नीतियों पर भाषण देने को मजबूर होने लगे हैं. न तो उनके भाषणों में अब विकास की बात आती है और न ही देश के लिए आगामी योजनाओं पर केवल वें कांग्रेस के न्याय पत्र और इंडिया गठबंधन के डर से घिरे नजर आते हैं.प्रधानमंत्री के भाषण यह बताने को काफी है कि वें चुनावों में अपनी हार को भांप चुके हैं इसलिए वें अनर्गल बयानबाजियों के सहारे फिर से देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली बातें करने लगे हैं.साथ ही दूसरे चरण से ही वें अपनी हार मान चुके हैं ये अब उनके चेहरे और बातों से भी झलकने लगा है इसीलिए नए आशियाने की तलाश में भटकने लगे हैं.साथ ही कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर झूठे आरोप लगाए कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है जबकि डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा था, इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुंगेर में तो लोकसभा चुनाव के बाद की अपनी मंशा भी बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कहकर जाहिर कर दी है. इसलिए जदयू के लोगों को भी अब भाजपा के प्रति अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है.


आलोक कुमार


बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया

 नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिहारशरीफ महल पर के आवेदक रिया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया गया है तथा खाने पीने को भी नहीं दिया जाता है एवं पुत्र मांगने पर ससुराल वालों के द्वारा रुपयों की मांग कर रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिहार शरीफ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। देकवाहा ग्राम के आवेदक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में सुनवाई होने के उपरान्त भी परिवादी द्वारा तालाब में पानी जाने से रोक दिया है तथा चारों तरफ कंटीले तारों से घेराबंदी कर दिया गया है।

      जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है। जलालपुर, सोहसराय के आवेदक मोंटी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे बटवारे में जो हिस्सा मिला है उसे जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और नहीं हिस्सा दे रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए  प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, नालन्दा को निर्देशित किया गया है। ग्राम परवलपुर के आवेदक प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं एक विकलांग महिला हूं। मेरे पति मुझे रखने एवं खाना पीना देने से इंकार कर दिया गया है। वे किसी दूसरे महिला के साथ रह रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन को निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


आलोक कुमार

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त

 गया। वर्तमान समय मे गया जिला गर्म हवा के साथ 40℃ से ऊपर के तापमान से गुजर रहा है। इस मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम 1 माह पहले से ही चीमक के अभियंताओं के माध्यम से सभी प्रखंड में खराब या बंद पड़े चापाकलों को बनवाने /मरामती के लिये मरामती दल को रवाना किया गया था, जो काफी सफल एव कारागार सभीत हुई रहा है। आज के तिथि में 2383 खराब या बंद पड़े चापाकलों को चालू करवाया गया है। राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त है। 

      सभी प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 24 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी लगाकर लगातार मरमत करवाया जा रहा है। जो भी पार्ट पुर्जा या राइजिंग पाइप जोड़ना इत्यादि सभी लगाकर चालू करवाया जा रहा है। 

         पीएचईडी  की ओर से बताया गया कि अगर कहीं (ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब बंद   है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर - 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां आप सीधे कॉल करके खराब चापाकल की सूचना दे सकते हैं। गया डिवीजन क्षेत्र के लिए 0631 2220611 एव शेरघाटी डिवीजन के लिए 9304824242 नंबर जारी किया गया है।

         जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी टोले, प्रखंड, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे’। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मति हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले।  

    उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा।उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देखरेख व अनुश्रवण करेंगे।उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

     डीएम ने जिले के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि आपके क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा है तो आप सीधे अपने क्षेत्रध् प्रखंड के पी.एच.ई.डी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल करके बता सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।गया जिले का औसतन भूगर्भ जल स्तर 35 फीट है। गया सदर डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 13 प्रखंडों में बंद पड़े 1096 चापाकलों को चालू/मरामती करवाया गया है। जिसमें मानपुर में 102 चापाकल, अतरी में 110, नीमचक बथानी में 84, खिजर सराय में 70, बोधगया में 113, टिकारी में 117, कोच में 146, वजीरगंज में 81, मोहड़ा में 36, टनकुप्पा में 24, बेलागंज में 74, नगर प्रखंड के क्षेत्र में 44 तथा परैया में 93 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

      उसी प्रकार शेरघाटी डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 11 प्रखंडो में बंद पड़े 1287 चापाकलों को चालूध् मरामती करवाया गया है। जिसमे गुरारू में 103, गुरुआ में 123, बाके बाजार में 133, आमस में 93, फतेहपुर में 103, मोहनपुर में 97, शेरघाटी में 143, इमामगंज में 159, डुमरिया में 137, डोभी में 87, बाराचट्टी में 103 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

    उल्लेखनीय है कि गया जिला के आम जन अपने क्षेत्र के खराब चापाकलों की मरामती के लिए उपरोक्त नम्बरो पर बता सकते हैं। शेरघाटी प्रखंड के जेई शुभम कुमार 6209716418, डोभी एवं मोहनपुर के जेई ईश्वरी प्रसाद 9334052393, गुरुआ, आमस एवं गुरारू के जेई सुनील कुमार चौधरी 9470413504, बाराचट्टी एवं फतेहपुर के जेई रवि रंजन 8623038094, बाकेबजार, इमामगंज एवं डुमरिया के जेई शुभम कुमार 6209716418, कोच एवं टिकारी के जेई मुकेश कुमार 9102598475, बोधगया के जेई अनिल मंडल 9304197797, मानपुर के जेई मिथिलेश 7319833387, अतरी, वजीरगंज, खिजरसराय एवं नीमचक बथानी के जेई राजीव रंजन पांडेय 8271011665, मोहरा एवं टनकुप्पा के जेई उपेंद्र कुमार 7004647442, गया सदर ग्रामीण क्षेत्र एवं परैया के जेई प्रियरंजन 7070034389, बेलागंज के जेई मुकेश कुमार 9102598475  पर कॉल करके खराब चापाकल की जानकारी दे सकते हैं। 

          इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने तपिश वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल संकट के देखते हुए अकार्यरत नल-जल योजनाओं एवं बंद चापाकल को यथाशीघ्र चालू कराने एवं सतत निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करवाया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631- 2222259 , 2222253 है।

       कार्यरत नल-जल योजनाओं के बंद रहने की प्राप्त शिकायत के आलोक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक पीएचईडी   के अभियंताओं  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सूचित करेंगे।


आलोक कुमार


 

रविवार, 21 अप्रैल 2024

कुंडलपुर महोत्सव मनाया जा रहा है

 

भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है.जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.

         इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, यातायात सुविधा, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम , रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय सुनिश्चित की जाए.

          इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल


उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप

बेंगलुरु.आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 में से 6 मैच हार चुकी है और अंत तालिका में आखिरी पायदान पर है. टीम को सिर्फ एक जीत मिली है.बचे हुए 7 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने या उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे.

        बेंगलुरु की हालिया स्थिति को देखते हुए यह नामुमकिन सा लग रहा है.टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही, गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है.टीम में एक ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा सके कि वह एक ओवर अच्छा निकाल लें. ऐसे में बेंगलुरु का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होना तय है.          

     बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले वूमेंस   प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वूमेंस टीम ने मेंस टीम के सामने बड़ी चुनौती रख दी. जो मेंस टीम 16 साल के आईपीएल इतिहास में खिताब नहीं जीत पाई, वह वूमेंस टीम ने सिर्फ दूसरी बार में कर दिखाया और फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता.आईपीएल शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि इस बार बेंगलुरु की मेंस टीम भी ऐसा कुछ करेगी. हालांकि हालिया स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टीम अगर प्लेऑफ में जगह बना ले वही बहुत है.     कोहली ने अंततः अपना संयुक्त उच्चतम आईपीएल स्कोर बनाया, 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि आरसीबी ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 183 रन बनाए. कोहली का शतक आईपीएल में उनका आठवां शतक है, जो सभी बल्लेबाजों के बीच एक रिकॉर्ड है.यह उनका नौवां टी 20 शतक भी था, जो सभी भारतीय बल्लेबाजों के बीच चार्ट में सबसे आगे था.  यहां आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है (आर का मतलब रिटायर है): विराट कोहली - 7624. शिखर धवन - 6769. डेविड वार्नर 6563.7 मैचों में 361 रन के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप है.


आलोक कुमार



गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न


 गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न

40 से ज़्यादा जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प के स्टॉल

आर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल था  विशेष आकर्षण

भोपाल शहर में श्यामल हिल्स स्थित गांधी भवन में अनंत मंडी लगता है.यहां पर जैविक उत्पादों और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जाता है.यह केवल छुट्टी के दिन हर रविवार को गांधी भवन में किया जाता है.इस 

मंडी की अहमियत जैविक खेती करने वाले किसान समझते है.तो किसान लोग सीधे तौर पर फल-सब्जियां-अनाज लाकर अनंत मंडी में ही बेचते हैं.गौरतलब है कि जैविक उत्पादों के साथ हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाते हैं.देखते ही देखते सफलतापूर्वक 5 वर्ष अनंत मंडी पूरा कर रहा है, इसके आलोक में अनंत महोत्सव आयोजित किया गया.

     बता दें कि तीन चले अनंत महोत्सव के दौरान 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' भी रखा गया था.यहां पर सबका ख्याल रखकर अलग-अलग विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी थी.तीन दिनों में 'पॉटरी वर्कशॉप', गौरव नेमा द्वारा 'म्यूजिकल वर्कशॉप',आशिमा विश्नोई द्वारा 'महिलाओं के लिए थिएटर कार्यशाला' , एकलव्य संस्था द्वारा 'बच्चों के लिए चिल्ड्रन कॉर्नर' और 'आप जो कहते हैं, आप वह हैं विषय पर चर्चा' की गयी. किरण गुजर द्वारा 'अपना खाघ पर्दाथ खुद उगाए विषय पर कार्यशाला ",शशि भूषण द्वारा ' स्ट्रेस फ्री पेरेंटिंग पर कार्यशाला' और 'फार्मर्स टॉक' रखा गया. 

      अनंत महोत्सव में 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' रखा गया. इसका मुख्य आकर्षण, 10 से ज्यादा फ़ूड स्टॉल्स रहे. मेनू में मिलेट्स के व्यंजन जैसे ज्वार, बाजरे की रोटी, ज्वार की खिचड़ी, बाजरे की खीर, रागी दोसा, मल्टीग्रेन इडली, रागी पैन केक थे. इसके अलावा अंबाडी का जूस, गन्ने का रस, योगर्ट, मफिंस ,केक्स ,कटलेट कई तरह की चाट, डोसे, छोले भटूरे, वेज बिरयानी, सैंडविच और कई सारे व्यंजन मिले.

      तीनों ही दिन मनोरंजन के लिए शाम के समय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी, पहले दिन 'ओपन माइक',  दूसरे दिन 'तान्या और गौरव द्वारा गीतों की प्रस्तुति', तीसरे दिन तत्संग बैंड द्वारा कबीर और सूफी संगीत' का लोगों ने जमकर मजा लिये. 



 आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post