शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

सत्यापित बिल विपत्र डब्ल्यू आई एम सी को समर्पित कर भुगतान प्राप्त करें

  


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के दीर्घकालीन अनुश्रवण करने के लिए डॉ राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में जिला में चयनित सभी 94 अनुरक्षण एजेंसी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी चयनित एजेंसी न्यूनतम दर पर मरम्मती कार्य कराना सुनिश्चित करें एवं किए गए कार्य का सत्यापित बिल विपत्र डब्ल्यू आई एम सी को समर्पित कर भुगतान प्राप्त करें.


उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा सभी अनुरक्षण एजेंसी के सदस्यों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही  समस्याओं के निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सादिक अख्तर, जिला समन्वयक इंफ्रास्ट्रक्चर बिहार विकास मिशन, श्री ओम प्रकाश एवं जिला प्रोग्रामर, हेमंत कुमार के साथ साथ अनुरक्षण एजेंसी  के सभी सदस्य गण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

  * हरनौत में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आम लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

* सबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का  निर्देश


नालंदाः आज हरनौत प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में 149 आवेदन प्राप्त हुए.जिलाधिकारी ने स्वयं एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

 दाखिल खारिज,राशनकार्ड, डीलर द्वारा खाद्यान्न नहीं दिए जाने, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के निकटम आश्रित को मुआवजा भुगतान लंबित रहने, बिजली बिल में सुधार करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, पुराने चापाकलों की मरम्मती एवं नए चापाकल लगाने, नल जल योजना में जलापूर्ति बाधित रहने आदि विषयों से संबंधित आवेदन लोगों द्वारा दिये गए.

सभी प्राप्त आवेदनों की कंप्यूटर में प्रविष्टि कराकर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए भेजा गया.सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया.इस क्रम में कुछ स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं को भी संज्ञान में लाया  गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

 


नालंदा: मुहर्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई.

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना फ़ीडबैक दिया गया. सभी सदस्यों ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्योहारों के आयोजन का भरोसा दिलाया. प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही गई.

सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से साफ सफाई,रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, जुलूस मार्ग में पेड़ों की छटाई आदि का अनुरोध किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित  छोटी  बात को भी त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया.


इस अवसर पर निकाले जाने वाले ताज़िया जुलूस में किसी भी उपद्रवी तत्व को शामिल नहीं होने देने तथा ऐसे तत्वों के बारे में त्वरित सूचना प्रशासन को देने को कहा गया.सभी सदस्यों को आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

आम लोगों की गला घोंटने का मौका नहीं देगी: झा

             * राजभवन घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को लिया गया हिरासत में


पटनाःबढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पटना में राजभवन घेराव को प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकलें बिहार कांग्रेस के नेताओं को राजभवन के रास्ते में बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए जाने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली निरंकुश केंद्र सरकार को कांग्रेस पार्टी आम लोगों की गला घोंटने का मौका नहीं देगी. कांग्रेस ने देश को संवारा है और देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है यह सरकार हमारे देशवासियों को नित्य नए प्रपंच रचकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हम इसका अंतिम दम तक विरोध करेंगे.उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर उसके नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है और ऐसे में देश में व्याप्त अलोकतांत्रिक फैसलों के खिलाफ वो एकजुट होकर केंद्र सरकार को सत्ता के सही पथ का रास्ता बताने का काम करेगी.


साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जब कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के जेल से नहीं डरी तो उनके दलालों के जेल में भेजने से नहीं डरेगी.

इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि देश में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों पर अतिरिक्त जीएसटी का बोझ लगा देना कहीं से तर्कसंगत कार्य नहीं है. पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहा देश का युवा सेना बहाली की योजना अग्निपथ का बहिष्कार कर चुका है बावजूद इसके सरकार ने उनके प्रति गंभीर रवैया अख्तियार नहीं किया.साथ ही एलपीजी, पेट्रोल व डीजल के बेतहाशा मूल्य बढ़ाएं जा रहे हैं. केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ जेल भरो अभियान के तहत आज कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी है लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार विपक्ष से भयभीत होकर हमें हिरासत में ले रही है.

आज के राजभवन मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, इजहारूल हुसैन अफाक आलम,प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, डा0 श्रीमती ज्योति, वीणा शाही, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार,  ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, गजानन्द शाही, आनन्द माधव, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, अरविन्द लाल रजक, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, असफर अहमद, आशुतोष शर्मा, अनुराग चंदन, सौरभ सिन्हा, शशि कुमार सिंह, सुधा मिश्रा, कपिलदेव प्रसाद यादव, रामायण प्रसाद यादव, उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मृणाल अनामय, अरविन्द चौधरी,सिद्धार्थ क्षत्रिय, उर्मिला सिंह नीलू, जय प्रकाश चौधरी, मोनी देवी पासवान, अमित कुमार, परवेज अहमद, विमलेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद, निधि पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रवि गोल्डन, अनोखा देवी, मृगेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, गुरूदयाल सिंह, रेखा देवी, राजेन्द्र चौधरी, निरंजन कुमार, आजात शत्रु, अरूण पाठक, अभय कुमार सिंह, मुकेश दिनकर,आई पी गुप्ता, विमल शर्मा,देव कुमार सिंह,पिंटू रजक,विमल गौरव,अभय शर्मा, श्यामबाबू सिंह,अजित सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.

आलोक कुमार

रविवार, 31 जुलाई 2022

विभिन्न जगहों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये

 पटना : आज लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व है.इस अवसर पर विभिन्न जगहों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये.राजधानी पटना में स्थित संत माइकल हाई स्कूल में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा, संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर एडिसन आर्मस्ट्रांग आदि ने मिस्सा किया.वहीं पश्चिम चंपारण जिले के विख्यात के आर हाई स्कूल में लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व मनाया गया.बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोबिएस,फादर हेनरी आदि ने मिलकर मिस्सा पूजा अर्पित किये.

मालूम हो कि लोयोला के संत इग्नासियुस के द्वारा ‘ येसु 

समाज‘ का स्थापना किया गया था.इसके पहले लोयोला के संत इग्नासियुस घायल हो गये थे.उसका  500 साल का एक साल का कार्यक्रम का समापन हो गया.संत माइकल हाई स्कूल में आयोजित प्रार्थना सभा में लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रदर माइकल, कुर्जी चर्च के मुख्य पुरोहित फादर पायस माइकल ओस्ता तथा फादर निशांत आदि उपस्थित रहे.इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह के साथ उनके दोनों भतीजे जेसन एवं बिहु ने भी भाग लिया.उपाध्यक्ष सिसिल साह ने ‘ येसु समाज‘ के अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के आलोक में धन्यवाद दिया.

बताते चले कि कुर्जी चर्च के प्रधान पल्ली पुरोहित पायस माइकल ओस्ता और सहायक पल्ली पुरोहित फादर एल्विन जेवियर के द्वारा कुर्जी पल्ली के विभिन्न जगहों पर नौ दिवसीय नोवेना का आयोजित किया गया. जो इंटरनेट पर भी उपलब्ध था.


पश्चिम चंपारण जिले के विख्यात स्कूलों में शुमार संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल और केआर स्कूल में शनिवार को लोयोला के संत इग्नासियुस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें फादर रेक्टर जोसेफ मनिपुरम , फादर क्रिस्टोफर केरकेट्टा , संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रिजर्ड डिसूजा व अन्य उपस्थित थे.इस दौरान रेक्टर मरिपुरम ने उपस्थित विद्यार्थी तथा समुदाय के लोगों को संत इग्नासियुस लोयोला की महानता,पवित्रता व सेवा की भावना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संत इग्नासियुस लोयोला ने कैथोलिक कलिसिया को एक नई दिशा दी थी.संत इग्नासियुस ने येसु समाज की स्थापना उस समय की, जब कैथोलिक कलीसिया उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा था. उन्हें संत बनने की प्रेरणा संतों की जीवनी से संबंधित पुस्तक पढ़ने से मिली थी.प्राचार्य रिचर्ड डिसूजा ने कहा कि हमें भी संतों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए, साथ ही दूसरों के लिए त्याग,तपस्या व धार्मिकता की जीवन व्यतीत करने की जरूरत है. इस दौरान संत जेवियर व केआर के छात्रों के द्वारा कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य तथा गीत आदि की प्रस्तुति की गई. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोहा तथा समाज को एक अच्छा संदेश दिया. मौके पर शिक्षिका नीला मंडल, विनीता साह, ब्रदर विकी, शिशिर राज, शालिनी सिलविया एवं वालंटियर रिया, अमर, नैंसी, प्रतीक, अंश, आर्यन मौजूद रहे.वहीं केआर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जेम्स माइकल, वाल्टर लुइस, प्रिस चा‌र्ल्स, दीपक साह, राजीव कुमार, नीलम शाह, रंजू रफाएल, अनीता अल्फ्रेड आदि मौजूद रहे.

आलोक कुमार

शनिवार, 30 जुलाई 2022

सेंट इग्नासियुस के जीवन और यीशु की मंडली की दीक्षा को दर्शाने वाला एक वीडियो चलाया


पटना: सोसाइटी ऑफ जीसस के संस्थापक लोयोला के सेंट  इग्नासियुस  के पर्व के अवसर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में फीस्ट डे समारोह आयोजित किया गया. जब 1622 में पोप ग्रेगरी  XV  द्वारा इग्नासियुस को विहित किया गया था, तो 31 जुलाई को उनके दावत के दिन के रूप में चुना गया था. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद प्रार्थना गीत और सांस्कृतिक नृत्य हुआ. दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में जेसुइट्स द्वारा निभाई गई मौलिक भूमिका को उजागर करने के लिए सेंट इग्नासियुस   के जीवन और यीशु की मंडली की दीक्षा को दर्शाने वाला एक वीडियो चलाया गया.

 प्राचार्य फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे ने अपने संबोधन में कहा कि संत इग्नासियुस की तरह हमें भी ईश्वर को अपने जीवन के केंद्र में रखना चाहिए और ईमानदारी, दया, विश्वास, क्षमा और सार्वभौमिक भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। रेक्टर फादर डॉ जोसेफ सेबेस्टियन एसजे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे  इग्नासियुस  की प्रेरणा ने विशेषाधिकार के जीवन को त्यागने और ' भगवान की महान महिमा'  के लिए उदार सेवा का जीवन लेने की प्रेरणा ने कॉलेज की स्थापना के बाद से मार्गदर्शन किया है.

 इस अवसर पर पड़ोसी समुदायों के जेसुइट समाजी, प्रबंधन के सदस्य, संकाय, प्रोफेसर, कर्मचारी और सभी धाराओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.


आलोक कुमार

भाजपा के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक




पटना: भाजपा के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 30-31 जुलाई को अटल परिसर,कैलाशपति मिश्र सभागार, पटना में भाग लेने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं भाजपा बिहार के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश कुमार नंदन के के साथ भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रतीक एडविन शर्मा दिल्ली से पटना आए.


बिहार के पावन धरती पर होने वाले राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति के संबंध में भाजपा बिहार के माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ.संजय जायसवाल जी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय नोएल मैथ्यू जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (केरल) आदरणीय सुमित जौर्ज जी के साथ चर्चा की.इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रतीक एडविन शर्मा मौजूद थे.





केरल से आए आदरणीय एडवोकेट नोएल मैथ्यू जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) और आदरणीय सुमित जौर्ज जी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, केरल) का पटना स्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रतीक एडविन शर्मा के आवास पर स्वागत और अभिनंदन किया गया.











केरल के मेरे बड़े भाई एडवोकेट नोएल मैथ्यू जी एवं सुमित जौर्ज के साथ प्रतीक एडविन शर्मा महावीर कैंसर अस्पताल, पटना में जाकर बेतिया धर्मप्रांत के चनपटिया पल्ली के पल्ली पुरोहित आदरणीय फादर बर्टी पौल से मिले एवं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गयी.कुछ दिनों से फादर बीमार होकर भर्ती हैं.














बिहार के पवित्र धरती पर आगामी 30 एवं 31 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा कार्यसमिति की तैयारियों एवं महत्वपूर्ण विषयों पर बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मानित प्रदेश पदाधिकारियों तुफैल खान कादरी,गुरविंदर सिंह,राजन क्लेमेंट साह,एमके आतिफ,असगर अली,मो.दिलशाद अली और नौशाद अहमद के साथ बिहार भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक कार्यालय में बैठक मे भाग लिया.





राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रतीक एडविन शर्मा ने केरल से आए आदरणीय एडवोकेट नोएल मैथ्यू जी एवं सुमित जौर्ज जी के साथ पटना में इमैनुएल मिशन के कार्यालय में सम्मानित बिशप अब्राहम जी से मुलाकात की और एनडीए सरकार की विभिन्न अल्पसंख्यक योजनाओं पर चर्चा की.







30 और 31 जुलाई को पटना में संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मानित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का पटना हवाई अड्डे पर पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया.




श्री एडवोकेट नोएल मैथ्यू जी,सुमित जौर्ज जी और एडवोकेट ऋषभ किरण त्रिपाठी जी के साथ फातिमा माता करिश्माई केंद्र, दीघा (पटना) में आदरणीय पुरोहित सत्या एवं पॉल से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 










बिहार के पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट  पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी  जी के ज़ोरदार स्वागत के इंतेज़ार में.

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post