पटना: सोसाइटी ऑफ जीसस के संस्थापक लोयोला के सेंट इग्नासियुस के पर्व के अवसर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में फीस्ट डे समारोह आयोजित किया गया. जब 1622 में पोप ग्रेगरी XV द्वारा इग्नासियुस को विहित किया गया था, तो 31 जुलाई को उनके दावत के दिन के रूप में चुना गया था. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद प्रार्थना गीत और सांस्कृतिक नृत्य हुआ. दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में जेसुइट्स द्वारा निभाई गई मौलिक भूमिका को उजागर करने के लिए सेंट इग्नासियुस के जीवन और यीशु की मंडली की दीक्षा को दर्शाने वाला एक वीडियो चलाया गया.
प्राचार्य फादर डॉ मार्टिन पोरस एसजे ने अपने संबोधन में कहा कि संत इग्नासियुस की तरह हमें भी ईश्वर को अपने जीवन के केंद्र में रखना चाहिए और ईमानदारी, दया, विश्वास, क्षमा और सार्वभौमिक भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। रेक्टर फादर डॉ जोसेफ सेबेस्टियन एसजे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इग्नासियुस की प्रेरणा ने विशेषाधिकार के जीवन को त्यागने और ' भगवान की महान महिमा' के लिए उदार सेवा का जीवन लेने की प्रेरणा ने कॉलेज की स्थापना के बाद से मार्गदर्शन किया है.
इस अवसर पर पड़ोसी समुदायों के जेसुइट समाजी, प्रबंधन के सदस्य, संकाय, प्रोफेसर, कर्मचारी और सभी धाराओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/