बुधवार, 13 जुलाई 2022

युवाओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं

 


पटना: बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम पटना में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल ने किया.

इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और युवाओं को उचित भागीदारी देने के लिए कृतसंकल्पित है. युवाओं को निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है. देश के युवाओं की लड़ाई, गरीबों,मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर थी और हमेशा रहेगी.

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’’ कार्यक्रम के माध्यम से हर बूथ को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों, विधान सभा अध्यक्षों की कमिटी यथा शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया.

मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूती से अमलीजामा पहनाने के लिए आह्वान किया गया. (1) यूथ जोड़ों-बूथ जोड़ो, (2) अग्निपथ योजना के विरोध में मशाल जुलूस, (3) महंगाई (4) सरकारी उपक्रमों.

वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव लोकेश वशिष्ट ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने ‘‘अग्निपथ योजना’’ का विरोध किया सरकार ने उन लोगों पर झूठा मुकदमा किया. उन जैसे तमाम लोगों (जिन पर केस) हुआ है युवा कांग्रेस कानूनी मदद करेगी.

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि निवाला छिनने वाली भाजपा सरकार युवाओं के पीठ पर खंजर भोंकने का काम ‘‘अग्निपथ योजना’’ के माध्यम से कर रही है उसे युवा कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. ये क्या बात हुई कि 17 साल में नौकरी और 4 साल में रिटायर? इस योजना के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा/मशाल जुलूस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी.

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित, श्रीकृष्ण हरि, राजबाला रशिम, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर अबू तनवीर, चंदन राय, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, मंजीत आनन्द साहू, शिव प्रकाश गरीब दास, अखिलेश दयाल, विकास झा, मुदस्सिर शम्स, निशांत सिंह, अरफराज साहिल, मुकुल यादव, खुशबू कुमारी, पूनम यादव, रविन्द्र कुमार, विवेक चौबे, आरिफ नवाज,ईशा यादव, प्रमोद मंडल, सुजीत चौधरी, आसिफ इकबाल, विनोद यादव, जयवर्द्धन सिंह, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शेख सद्दाम, विशाल कुमार सिंह,रूपम कुमारी, अखलाखुर रहमान सिद्दीकी,रवि कुमार,आलोक आनंद,मनीष चौबे, के अलावे संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post