मंगलवार, 26 जुलाई 2022

विभिन्न वादों में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा

 


किशनगंज। जिला अभियोजन एवं एमपावर्ड कमिटी तथा मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी ,किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।   

  बैठक में विशेष रूप से विभिन्न वादों में अभियोजन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं इनके त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ उनके एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है ताकि अभियोजन पदाधिकारियों को विभिन्न न्यायालयों में वादों को निष्पादित कराने में पुलिस पदाधिकारियों का संपूर्ण सहयोग मिल सके। साथ ही,प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखा जा सके,ताकि विभिन्न वादों में आधिकाधिक दोषसिद्धि कराया जा सके।

  डीएम द्वारा जिला अंतर्गत सभी अभियोजन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।सभी अभियोजन पदाधिकारियों को अपने कार्यों में पर्याप्त सुधार लाने का निर्देश दिया गया तथा अगले माह में प्रत्येक न्यायालय में दोषसिद्धि सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।निष्पादन के अंतिम स्थिति वाले केस में गवाहों की गवाही समय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया, ताकि माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके।

  जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं अपर लोक अभियोजकों को निर्देशित किया गया कि सभी थानेदारों के साथ अभियोजन की मासिक बैठक कर समीक्षा करें ताकि उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत केस डायरी एवं चार्ज शीट की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। इससे न्यायालय में केस के खारिज होने की संभावना कम होगी और अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सकेगी।

  बैठक में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम, मद्य निषेध आदि विषयों से संबंधित अभियोजन एवं उसके अनुसंधान पर भी चर्चा की गई।

   इसी प्रकार  राज्य में प्रभावी मद्य निषेध नीति के मद्देनजर जिला में मद्य निषेध की गहन समीक्षा की गई। पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब परिवहन,बिक्री और सेवन के विरुद्ध छापेमारी,जब्ती और दोषसिद्धि की समीक्षा की गई।बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा छापामारी,एंटी लिकर टास्क फोर्स के भ्रमणशील रहने,शराब बरामदगी और जब्ती पर निर्देश दिया गया।

  समीक्षात्मक बैठक में विधि उप समाहर्त्ता, एसडीपीओ,अधीक्षक मद्य निषेध, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजक, पोस्को, एसटी/एससी,एनडीपीएस एवं मद्य निषेध शामिल थे।



आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post