मंगलवार, 5 जुलाई 2022

श्रावणी मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

 


बेतिया। शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहारों को सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी बरतें विशेष निगरानी। ईद-उल-जोहा (बकरीद) एवं श्रावणी मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

दिनांक-10.07.2022 को ईद-उल-जोहा (बकरीद) मनाए जाने की संभावना है। यह त्योहार तीन दिनों तक मनाया जाता है। साथ ही दिनांक-14.07.2022 से श्रावणी मेला भी प्रारंभ होना है। उक्त पर्व-त्योहारों के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज समाहरणालय सभाकक्ष में अतिमहत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्रनाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अत्यंत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पर्व-त्योहार को लेकर काफी सतर्कता बरतनी है। उन्होंने निदेश दिया कि सूचना तंत्र को स्ट्रॉग रखें तथा छोटी-छोटी सूचनाओं को भी अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निदेश दिया कि पुलिस विभाग से लेकर प्रशासनिक स्तर के पंचायत लेवल के तंत्रों को एक्टिव रखें तथा उनसे फीडबैक लेते रहें। सभी के साथ मिटिंग करें। हर पंचायत, गांव, टोलों में सूचना तंत्र मजबूत रखें तथा सबकी जिम्मेदारी निर्धारित करें। 

चौकीदारों को विभिन्न धार्मिक स्थलों पर चौकसी बरतने हेतु प्रतिनियुक्ति करें। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन करायें। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग अथवा गश्ती के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की अच्छे तरीके से जांच करें। साथ ही विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कर वाहनों की जांच कराना सुनिश्चित करें तथा रोको-टोको अभियान नियमित रूप से चलाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखनी है। इसके लिए साइबर सेल को पूरी तरह एक्टिव मोड में रहकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना होगा। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वायरल फोटो/वीडियो को गंभीरता से लें तथा त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उनके विरूद्ध 107, 110 की कार्रवाई की जाय। बंध पत्र भरवाया जाय। बंध पत्र के उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। 

उन्होंने कहा कि बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस दंडाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय कर दी जाय। शांति समिति की बैठक सभी थानों में अनिवार्य रूप से हो जानी चाहिए। चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों को विशेष सेक्टर एवं जोन में बांटकर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाय। साथ ही सेक्टर पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी की उपस्थिति की भी जांच करायी जाय। 

उन्होंने कहा कि जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंड स्तर पर चौबीसों घंटे कंट्रोल रूम फंक्शनल रहना चाहिए। आपात स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी के निर्माण सहित मजिस्ट्रेट तथा एंबुलेंस की व्यवस्था की जाय। 

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखनी है। पुलिस अधिकारी हमेशा अलर्ट रहें। संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करायें तथा असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरूद्ध त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि पशु तस्करों पर विशेष नजर बनायें रखना है तथा निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। आवश्यकता पड़ने पर उनके मोबाईल सर्विलांस पर रखने की कार्रवाई की जाय। किसी भी प्रकार की अफवाह की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तुरंत बातकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें तथा कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post