सोमवार, 15 अगस्त 2022

महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे.

 


पटना:आज धूमधाम से 76 वें स्वाधीनता दिवस मनाया गया.मुख्य राजकीय समारोह राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुआ. विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शित आकर्षक झांकियों से लोगों से मन मोह लिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी महादलित समुदाय के गांवों व टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा जिले के महादलित समुदायों के गांवों व टोलों में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया था.

उन्होंने कहा कि विशेष समारोह में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. डीएम डॉ सिंह द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम के अनुश्रवण करने के लिए महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.कुल 60 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये. ये सभी पदाधिकारी संबंधित महादलित टोलों में सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, झंडोत्तोलन एवं अन्य कार्यक्रम कराना सुनिश्चित किया. महादलित टोलों में झंडोत्तोलन के बाद संबोधन किया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोला में भी झंडा फहराने का कार्यक्रम किया गया.महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे. सरकार के निर्देशानुसार टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जामुन मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

आलोक कुमार

अमृत सरोवरों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ


पटना: जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया. समूचे जिले में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा. मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम, बेतिया में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा पूर्वाह्न 09.00 बजे झंडोत्तोलन किया गया. जिलाधिकारी द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया जिसे जिलेवासियों ने देखा और सुना. इसके साथ ही समाहरणालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित बस्तियों, अमृत सरोवरों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ.मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झंडोत्तोलन के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यहाँ उपस्थित लोगों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देख रहे पश्चिम चम्पारण जिला के समस्त नागरिकों, भाइयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों, सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ .साथ ही आप सभी को देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस की खूब-खूब बधाई भी देता हूँ.  हम सब अवगत है कि हमारे देश के असंख्य, महापुरुषों/क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के बाद 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश स्वतंत्र देश के रूप में उभर कर विश्व मानचित्र पर आया. आज पश्चिम चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय झंडोतोलन करते हुए मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.

हमें यह कहते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिले का अतुलनीय योगदान है। वर्ष 1907 ई0 से ही चम्पारण के किसान नीलहां के अत्याचार के विरुद्ध समय-समय पर संघर्ष करते आ रहे थे, जिसका नेतृत्व जिला स्तर के नेताओं पंडित श्री राजकुमार शुक्ल, श्री शेख गुलाब, श्री शीतल राय आदि द्वारा किया जा रहा था. पंडित राजकुमार शुक्ल द्वारा सन् 1916 ई0 के कांग्रेस के 31 वें लखनऊ अधिवेशन में सम्पूर्ण जिले के दुख-दर्द से महात्मा गांधी को अवगत कराया गया, जिससे प्रभावित होकर गांधीजी ने चंपारण के रैयतों के बारे में एक सहानुभूति प्रस्ताव पारित कराया. पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रयास से 15 अप्रैल, 1917 ई0 को चम्पारण की धरती पर महात्मा गांधी का आगमन हुआ तथा उनके नेतृत्व में नील आंदोलन चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप नीलहों के अमानवीय अत्याचार से चम्पारण के किसानों को मुक्ति मिली. इसी के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ चम्पारण सत्याग्रह के माध्यम से भारतीय स्वाधीनता संग्राम की मजबूत आधारशिला रखी.

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में चंपारण के संघर्ष एवं बलिदान को हम नहीं भूल सकते हैं. सन् 1942 के अगस्त क्रांति के दौरान 24 अगस्त, 1942 का वह दिन चम्पारण ही नहीं भारतवर्ष के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. इस दिन चम्पारण के आठ सपूत श्री राजेश्वर मिश्र, श्री गणेश राव, श्री भागवत उपाध्याय, श्री गणेश राय, श्री जगन्नाथपुरी, श्री फौजदार अहीर, श्री तुलसी राउत एवं श्री भिखारी कोइरी ने भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणां की आहूति दी. चम्पारण के इन क्रान्तिकारी शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। उनकी शहादत स्वतंत्रता का दीप लिए 15 अगस्त, 1947 के रूप में हमारे साथ आया.

उन्होंने कहा कि सरकार का मूल संकल्प राज्य का न्याय के साथ सर्वांगीण विकास है और विकास की इस यात्रा के क्रम में जो संकल्प लिए गए हैं, उसकी प्राप्ति के लिए सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है. विगत वर्षों में राज्य सरकार द्वारा जनहित में कई कदम उठाये गये है जिसमें सरकार के सात निश्चय योजना, बिहार उत्पाद (संशोधन) अधिनियम, 2016 एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का प्रवर्तन आदि महत्वपूर्ण है. 

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के आर्थिक, सामाजिक एवं समावेशी विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वर्ष 2021 में इंटर में प्रथम श्रेणी से उर्तीण कुल 885 मुस्लिम छात्राओं को लाभान्वित किया गया. अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना अन्तर्गत कुल 73040 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री परित्यक्ता/तलाकशुदा योजना अंतर्गत जिला में कुल 10 मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं का चयन कर विभाग को अनुशंसा भेजा गया है.  इस जिला में जननायक कर्पूरी छात्रावास संचालित है, जिसमें कुल-100 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के रहने की व्यवस्था है. प्रत्येक छात्रों को मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजनान्तर्गत 1000.00 (एक हजार) रूपये एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत 15 किलो खाद्यान प्रतिमाह दिया जाता है. मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनार्न्गत अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की बीपीएससी एवं यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को क्रमशः 50000.00 (पचास हजार) एवं 100000.00 (एक लाख) रूपये प्रदान किया जाता है. कुमारबाग में 520 आसन वाले पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु स्थल चिन्हित किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिलान्यास का कार्य किया जा चुका है। निर्माण कार्य प्रारंभिक अवस्था में है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कुल प्राप्त 7771 आवेदनों में बैंक/शिक्षा वित्त निगम द्वारा 5178 लाभुकों को ऋण स्वीकृत करते हुए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत कुल प्राप्त 19444 आवेदनों में 16969 लाभुकों को 2236.65 लाख रुपये का स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत कुल-41445 लाभुकों को व्यवहारिक कौशल प्रशिक्षण पूर्ण करा दिया गया है एवं 6490 लाभुकों को व्यवहारिक कौशल प्रशिक्षण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत कुल लक्षित 4194 वार्डों में जिला पंचायती राज द्वारा 3330 तथा पीएचईडी के द्वारा 795 वार्डों का कार्य पूर्ण करते हुए कुल-4125 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण घर का सम्मान ग्रामीण योजना अंतर्गत जिले के कुल लक्षित 477445 घरों में शौचालय निर्माण एल0एस0बी0ए0 द्वारा पूर्ण कर लिया गया है एवं कुल लक्षित सभी पंचायतों को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग जिले के जरूरतमंद वर्गों के लिए कार्यरत है। जिले में परवरिश योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के कुल 1172 बच्चों को चिन्हित किया गया है जिसमें से कुल 31 बच्चों को योजना से आच्छादित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अधीन जिले के 348726 (तीन लाख अड़तालीस हजार सात सौ छब्बीस) लाभुकों को सीधे उनके खाते में योजना की राशि का भुगतान किया जा रहा है. वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के हितों के लिए तीनों अनुमंडल में एक-एक बुनियाद केन्द्र क्रियाशील है, जो बैरिया, गौनाहा एवं बगहा-02 प्रखंड परिसर में संचालित है. जिला में दिव्यांगजनों के हितों के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सहायक अंग एवं उपकरण का वितरण किया जाता है. इस वर्ष 103 दिव्यागंजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है.

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद (शनिवारीय) अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला में अंचल स्तर पर अबतक भूमि विवाद से संबंधित 3578 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके विरूद्ध 3440 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. अनुमंडल स्तर पर अबतक भूमि विवाद से संबंधित 226 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसके विरूद्ध कुल-225 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. शनिवारीय जनता दरबार के नियमित आयोजन के फलाफल भूमि विवाद के मामले अपेक्षाकृत काफी कम संख्या में प्रकाश में आ रहे हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर पश्चिम चम्पारण जिले में एग्रीस्मिता समूह का गठन किया गया जिसके माध्यम से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि जीविका परियोजना द्वारा गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण के निमित ग्रामीण स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले में अबतक कुल-39552 महिला स्वयं सहायता समूहों, 2538 ग्राम संगठनों एवं 53 संकुल स्तरीय संघों का गठन करते हुए कुल-4,81,435 (चार लाख इक्यासी हजार चार सौ पैंतीस) परिवारों को जोड़ा गया है.जीविका दीदियों द्वारा जिले भर में कुल-09 दीदी की रसोई आवासीय विद्यालयों एवं अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि अमवा मन को गेट-वे ऑफ पश्चिम चम्पारण के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो एक मनोरम प्राकृतिक जलाशय है। यहाँ पर राज्य का पहला पैरासेलिंग स्पॉट विकसित किया जा रहा है. इसमें मोटर बोट, पैडल बोट, कयास्क, बनाना राइड, सोफा राईड, जेट स्की, जॉबिंग सेलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट आदि की भी सुविधा मिलेगी। कैंटीन, शुद्ध पेयजल, मॉड्यूलर शौचालय, प्रीफैब चेंजिंग रूम, पार्किंग, टिकट काउंटर, हाउस किपिंग आदि की भी समुचित व्यवस्था एवं विकास तथा सौंदर्यीकरण हेतु विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें मोटर बोट, पैडल बोट, क्यास्क और जेटस्की की शुरुआत हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण जिले के प्रसिद्ध मर्चा चुड़ा को जी0आई टैग दिलाने के लिए प्रयासरत है. यह प्रयास अब अंतिम चरण में है, शीघ्र ही जिले के मर्चा चुड़ा को जी0आई टैग मिलने की प्रबल संभावना है.

जिलाधिकारी ने कहा कि आप अवगत हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां की गंगा-जमुनी तहजीब विश्व विख्यात है. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कानून का राज स्थापित करना है. राज्य के सभी नागरिक बिना भय के अमन-चैन से रहें तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा बनाये रखें, समाज के सभी वर्गों को न्याय एवं उनका हक मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके फलस्वरूप कानून एवं विधि-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि आज इस महान अवसर पर हम समाज के सभी धर्मो, सम्प्रदायों, वर्गाे, जातियों के लोगों का आह्वान करते हैं कि देश एवं राज्य को आगे बढ़ाने में मिलजुल कर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर भ्रष्टाचार मुक्त एक स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करेंगे. जय हिन्द-जय भारत.


 आलोक कुमार

गया के आवासीय परिसर में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया

 


’मुख्य समारोह में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन’


गया : 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, गया के आवासीय परिसर में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा पूर्वाह्न 08:15 बजे झंडोत्तोलन किया गया. 

 इस अवसर पर नगर आयुक्त गया नगर निगम श्रीमती अभिलाषा शर्मा,  उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्त्ता-सह- अपर जिला दण्डाधिकारी श्री मनोज कुमार, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला आपदा प्रभारी, ज़िला नजारत प्रभारी, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण  के साथ-साथ समाहर्त्ता के आवासीय गोपनीय शाखा के कर्मी उपस्थित थे.

आलोक कुमार



पूर्व आईजी पुलिस हर्षवर्धन शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

  * सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

पटना: सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व आईजी पुलिस (बिहार कैडर) थे.उन्हें जेवियर मार्चिंग बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 




इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुलिस हर्षवर्धन शर्मा ने कलाम सभागार के सामने रेक्टर फादर जोसेफ सेबेस्टियन एसजे, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुशील बिलुंग एसजे, प्रबंधन के सदस्य, कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.




अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुलिस हर्षवर्धन शर्मा ने छात्रों को उन दिग्गजों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए जीवन का बलिदान दिया. पूर्व आईजी पुलिस ने स्मरण दिलाते हुए कहा कि लाल किले पर तिरंगा 76 वीं बार फहराया गया था. श्री हर्षवर्धन शर्मा ने छात्रों से कहा कि भारतीय संविधान में निहित बंधुत्व, समानता और आदर्शों की विरासत को आगे बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम की शुरुआत जेवियर ध्वनि क्लब द्वारा देशभक्ति समूह गीत के साथ हुई. जिसके बाद भारत की स्वतंत्रता में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका पर एक नाटक किया गया  जिसे जेवियर थिएटर क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर बीसीपी विभाग के साकेत कुमार ने भाषण दिया. जेवियर डांस क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम‘ की धुन पर शानदार नृत्य किया.सभी को बधाई, स्वतंत्रता दिवस की बधाई और मिठाइयों के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

आलोक कुमार


रविवार, 14 अगस्त 2022

पश्चिम चंपारण जिला में कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा पद यात्रा आयोजित किया

  


*मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया


चुहड़ी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बिहार कांग्रेस कमेटी आजादी के 75 में वर्ष को गौरव तिरंगा यात्रा के रूप में मना रही है.कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर पश्चिम चंपारण  जिला में कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा पद यात्रा आयोजित किया.                

इस दौरान सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई के विरोध में प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.यात्रा संपूर्ण होने में कांग्रेस नेताओं की एकजुटता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गौरव तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश व देश में भाईचारे का संदेश जागृत करना है, ताकि कोई भी जाति व धर्म के नाम पर आपस में न उलझे और देश उन्नति की पथ पर अग्रसर हो.पार्टी अध्यक्ष ने आने वाले विधानसभा चुनावों में एकजुटता बनाए रखने की अपील की.                               

इस सिलसिले में आज कांग्रेस के चनपटिया विधानसभा के विधायक पद के उम्मीदवार अभिषेक रंजन के द्वारा  पैदल मार्च निकाला गया.जब पैदल मार्च चुहड़ी क्रिश्चियन क्वाटर्स से गुजर रहा था,तब ईसाई समुदाय की ओर कांग्रेस के विधायक पद के उम्मीदवार अभिषेक रंजन को फूलों का माला पहनाया. फूलों का माला पहनाने वालों में रंजन कुमार,शीला राकेश,जोन बारनो, राजेश ग्रेगरी, जकारियस जोसेफ,जेरेमियस  जोसेफ,आकाश सेंसिल,किरण पीटर आदि थे.

आलोक कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ को सम्मानित किया जायेगा

  


जमुई: रक्तदान व अन्य सामाजिक क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके लछुआर निवासी प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सौरभ को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के गया जिले में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से बगीचा द पार्टी लॉन, गया में ‘शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान‘ से सम्मानित किया जायेगा.

जानकारी के लिए बता दूँ यह सम्मान सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाने वाले पुरे भारत वर्ष में चयनित दर्जनों सेवा भावी युवाओं को दिया जा रहा है. संस्थान सचिव सुमन सौरभ ने बताया की यह ‘राष्ट्रीय सम्मान‘ संस्थान से जुड़े समस्त सहयोगियों को समर्पित है.

 उन्होंने आगे बताया की हमारी संस्था रक्तदान जागरूकता, मुफ़्त कानूनी सलाह, गुमशुदा लोगों को ढूंढने को लेकर सार्थक प्रयास, मरीजों के अधिकार व उन्हें गुमराह होने से बचाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को वर्षों से निःशुल्क संचलित कर रही है वहीं बहुत जल्द हम सभी मिलकर चैरिटेबल अस्पताल को लेकर सार्थक पहल करने जा रहे है.

आलोक कुमार




महिला पुलिस की चयनित टीम के द्वारा राष्ट्रगान का गायन होगा


सीतामढ़ी: स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह परेड पूर्वाभ्यास का डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने किया निरीक्षण डीएम ने समारोह स्थल पर पूरी सावधानी एवं प्राप्त दिशा निर्देशो का पालन करने का दिया निर्देश. डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

 


महिला पुलिस की चयनित टीम के द्वारा राष्ट्रगान का गायन होगा,जिसका भी पूर्वाभ्यास किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अभियंताओं को वर्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों का भी निर्देश दिया,वही एसपी हरकिशोर राय ने भी परेड में भाग लेने वाले प्लाटून को संबोधित करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

 गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में  समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही  आमंत्रित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

समारोह में भाग लेने के लिए महानुभावों को  ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन को सीमित करते हुए शिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका, ग्रामीण, विकास आदि की झांकी ही निकाली जाएगी. समारोह  परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया.

 पूर्वाभ्यास परेड में एसएसबी के जवान, सैप के जवान, पुरुष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए.बच्चों से संबंधित एन0सी0सी0 एवं स्काउट को परेड शामिल नहीं किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा. समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जवाबदेही दी गई है.

समारोह के पूर्व एवं बाद में पूरे मुख्य स्थल का सैनिटाइजेशन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। महादलित टोलों में भी पूर्व की तरह पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोला के बुजुर्ग  झंडोतोलन करेंगे,जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है. मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ  कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है .

 उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी  सदर राकेश कुमार,डीपीआरओ सोनी कुमारी,सिविलसर्जन सीतामढ़ी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.                                        


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post