रविवार, 14 अगस्त 2022

महिला पुलिस की चयनित टीम के द्वारा राष्ट्रगान का गायन होगा


सीतामढ़ी: स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह परेड पूर्वाभ्यास का डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने किया निरीक्षण डीएम ने समारोह स्थल पर पूरी सावधानी एवं प्राप्त दिशा निर्देशो का पालन करने का दिया निर्देश. डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने डुमरा मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

 


महिला पुलिस की चयनित टीम के द्वारा राष्ट्रगान का गायन होगा,जिसका भी पूर्वाभ्यास किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अभियंताओं को वर्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों का भी निर्देश दिया,वही एसपी हरकिशोर राय ने भी परेड में भाग लेने वाले प्लाटून को संबोधित करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

 गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में  समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही  आमंत्रित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशिष्ट नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

समारोह में भाग लेने के लिए महानुभावों को  ई-आमंत्रण भेजा जा रहा है. कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन को सीमित करते हुए शिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका, ग्रामीण, विकास आदि की झांकी ही निकाली जाएगी. समारोह  परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने को लेकर भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया.

 पूर्वाभ्यास परेड में एसएसबी के जवान, सैप के जवान, पुरुष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए.बच्चों से संबंधित एन0सी0सी0 एवं स्काउट को परेड शामिल नहीं किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा. समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज, पोडियम आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को जवाबदेही दी गई है.

समारोह के पूर्व एवं बाद में पूरे मुख्य स्थल का सैनिटाइजेशन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। महादलित टोलों में भी पूर्व की तरह पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोला के बुजुर्ग  झंडोतोलन करेंगे,जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है. मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ  कार्यक्रम स्थल में भाग लेने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है .

 उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी विनय कुमार, अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी  सदर राकेश कुमार,डीपीआरओ सोनी कुमारी,सिविलसर्जन सीतामढ़ी, ओएसडी प्रशांत कुमार, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.                                        


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post