मंगलवार, 30 अगस्त 2022

कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया

  

पटना: महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली का आयोजन होगा.रैली में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की.

महानगर जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला कांग्रेस मुख्यालय नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान कदमकुंआ में संपन्न हुई.जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि चार सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ प्रस्तावित हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया गया.उन्होंने कहा कि रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी एनडीए सरकार को घेरेगी. इस रैली में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि एक मजबूत व रचनात्मक विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के बीच जाएगी.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने का कहा ने कहा कि इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं जिला स्तर के पदाधिकारीगण एवं प्रखंड अध्यक्षगण शामिल हुए. कांग्रेस समर्थित बिहार सरकार के समग्र विकास में कांग्रेसजन की भूमिका, बिहार में पिछले 16 सालों में भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचारी राजनीति व अपराधी अर्थतंत्र पर लगाम लगाने के साथ, भाजपा शासन काल में बेलगाम नौकरशाही व संपन्न वर्गों की हिस्सेदारी पर रोक लगाने पर बल दिया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के लिए न्यूनतम आर्थिक साख, निर्णय प्रक्रिया में प्रतिनिधित्व के साथ विशेष अवसर पर आधारित हिस्सेदारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने का कहा कि कांग्रेस का बिहार सरकार के सत्ता में भागीदारी की वजह से बिहार सरकार के खिलाफ़ सडकों पर भले कांग्रेस के संघर्ष कम हों मगर जनता की समस्याओं को लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों यथोचित दबाव बनाने से हम परहेज नहीं करेंगे. हम ऐसे समाज व्यवस्था के लिए आगे बढ़ना है जिसमें मात्र सत्ता की वासना से प्रेरित राजनीति के बजाए निर्बल और असहाय लोंगो के दुख दर्द को मिटाने का ही लक्ष्य सर्वाेच्च होगा. हम ऐसे समाज का संकल्प लेते हैं जिसमें अंतिम मानव हमारी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि मंहगाई की चक्की में पीस रहे, लोअर मिडिल क़्लास एवं गरीबों की मांग को लेकर 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली में पटना महानगर कांग्रेसकी सशक्त भागीदारी रहेगी. गौर करने की बात है  कि कांग्रेस की विरासत में ही जद्दोजहद और संघर्ष रहा है चाहे अंग्रेजों के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता संग्राम हो या फिर आज के दौर में हिन्दुस्तानी गंगा जमुनी संस्कृति की रक्षा सुरक्षा की बात हो कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की बुलंद आवाज बनकर सड़क से संसद तक संघर्ष करती है. 4 सितंबर को हल्लाबोल रैली में शामिल होने के लिए आवाह्न किए गए एवं पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के सैकड़ो कार्यकर्त्तागण हल्ला बोल रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाने का संकल्प लिए.

जिला कांग्रेस प्रवक्ता निशांत करपटनेय ने उपस्थित कांग्रेस जनों के बीच बदले राजनीतिक परिदृश्य और समीकरण में जन सरोकार के मसले पर कांग्रेस की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की और खुल कर अपने विचार व्यक्त किए.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post