शनिवार, 13 अगस्त 2022

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र

  * राजस्व कर्मचारी के पद के लिए 167 सफल अभ्यर्थियों की 17 अगस्त को होगी काउंसिलिंग

* जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में 10.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी काउंसिलिंग


बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के सभी सफल अभ्यर्थियों को शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित), बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति, सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र सहित पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ समय होना है उपस्थित.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुयी है.प्राप्त सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण जिला के लिए कुल-167 सफल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति की जानी है.

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प में निहित अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र आदि की जांच की जाएगी. साथ ही प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि उनके द्वारा दिये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पश्चिम चम्पारण जिला के चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए दिनांक-17.08.2022 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जांच गहनता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे. उपरोक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्थापना उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित करते निर्देशित किया गया है कि उक्त काउंसिलिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि उक्त अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के दौरान बैठने की समुचित व्यवस्था, सामग्री, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर निम्नांकित कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.


(1) शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र (मूल एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित).


(2) बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा जारी परीक्षा प्रवेश पत्र की प्रति.


(3) सत्यापन के लिए जमा किये गये सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी, इस आशय का शपथ पत्र.


(4) पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post