शनिवार, 13 अगस्त 2022

अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने टेरेसा को सम्मानित किया

  राजकोट. क्राइस्ट स्कूल राजकोट. राजकोट के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में से एक है, इसलिए यह एक व्यवस्थित, सरल पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया के तहत दाखिला हो जाता है. यह प्रेम मंदिर परिसर, पंजाब नंबर 1501, कालवाड रोड, राजकोट-5 में स्थित है.

बताया गया कि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट, प्रमुख स्कूलों में शुमार है क्राइस्ट स्कूल.यह ईसाई समुदाय के द्वारा संचालित है.स्कूल राजकोट धर्मप्रांत में पड़ता है.इस धर्मप्रांत के बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई हैं.स्कूल 2015 में स्थापित हुआ है.बिशप जोस चित्तूपराम्बिल सीएमआई और डॉ चेतना बेन व्यास डीपीईओ ने उद्घाटन किया था.

महज सात साल में फादर,सिस्टरों एवं शिक्षकों के बल पर क्राइस्ट स्कूल तरक्की व शिखर पर आ गया है.इसे बनाए रखने में स्कूल प्रबंधक कृतसंकल्प है.इस स्कूल का निदेशक फादर बीजू परम्बकथु और प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी हैं. प्रारंभ में प्रिंसिपल सिस्टर जॉइस सीएमसी के नेतृत्व में 350 छात्रों के साथ स्कूल की शुरुआत बहुत ही विनम्र भाव से किया गया.

राजकोट के टॉप मिशनरी क्राइस्ट स्कूल में बेस्ट व हार्ड वर्क करने वाले टीचरों की बहाली की जाती है ताकि क्राइस्ट स्कूल, राजकोट का और क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल नाम सर्वोच्चता में बने रहे.इसी बीच बेस्ट व हार्ड वर्क टीचरों में से चयन करके समय समय पर सम्मानित किया जाता है.इस बार सब से अच्छा टीचरों में किया गया है.

वह सामाजिक अध्ययन की शिक्षक है.वह कक्षा 6,7 और 8 में पढ़ाती हैं.सबसे बड़ी विशेषता है कि वह जिस टीम में लीडर रहती हैं,वह टीम विजयी हो जाती है.इसके आलोक में टेरेसा के साथ काम करने वालों को सम्मानित किया गया.सम्मानित के रूप में अवार्ड फादर बेनी और बहन क्रिश्चियन ने  दिया.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post