मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा मार्च

 पटना: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, 76वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर दीघा में अनेक कार्यक्रम किया गया. महादलित टोला दीघा के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे. सरकार के निर्देशानुसार टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जामुन मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को पटना नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर रजनी देवी ने दीघा से प्रातः 8:00 बजे तिरंगा मार्च को रवाना किया.

तिरंगा मार्च का नेतृत्व करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि देशभक्ति एक जज्बा है, जुनून है. युवाओं के इसी जज्बा व जुनून ने उन्हें देश के लिए मर मिटने को प्रेरित किया.15 अगस्त 2022 को देश की आजादी मिलने का 75 साल पूरा हुआ.यह पल एक स्पंदन है उस अहसास का, जिसे नई पीढ़ी के युवाओं ने महसूस किया.     

उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आज़ादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें.

इसके बाद दीघा से तिरंगा मार्च आगे बढ़ा.75 मीटर लंबा तिरंगा को लेकर लोग चल रहे थे.जब तिरंगा मार्च आईटीआई पहुंचा तो 22 ए के प्रत्याशी उमेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग तिरंगा मार्च में शामिल हो गए.उक्त प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि हमलोगा आठ अगस्त को भारी संख्या में प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए तो महागठबंधन की सरकार बन गयी.आज सड़क पर उतरे हैं तो महागठबंधन का मंत्रिमंडल गठित हो जाएगा.

दीघा से लेकर राजापुर तक तिरंगा से पट गया था.इसमें शामिल होने वालों में पप्पू राय,राजकुमार,आशीष,भाई धर्मेंद्र,ध्रुव कुमार,धर्मेंद्र कुमार,उमेश कुमार,राजेश कुमार आदि थे.

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि, श्री हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व आईजी पुलिस (बिहार कैडर) थे.उन्हें जेवियर मार्चिंग बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुलिस हर्षवर्धन शर्मा ने कलाम सभागार के सामने रेक्टर फादर जोसेफ सेबेस्टियन एसजे, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुशील बिलुंग एसजे, प्रबंधन के सदस्य, कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुलिस हर्षवर्धन शर्मा ने छात्रों को उन दिग्गजों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए जीवन का बलिदान दिया. पूर्व आईजी पुलिस ने स्मरण दिलाते हुए कहा कि लाल किले पर तिरंगा 76 वीं बार फहराया गया था. श्री हर्षवर्धन शर्मा ने छात्रों से कहा कि भारतीय संविधान में निहित बंधुत्व, समानता और आदर्शों की विरासत को आगे बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है.

कार्यक्रम की शुरुआत जेवियर ध्वनि क्लब द्वारा देशभक्ति समूह गीत के साथ हुई. जिसके बाद भारत की स्वतंत्रता में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका पर एक नाटक किया गया  जिसे जेवियर थिएटर क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर बीसीपी विभाग के साकेत कुमार ने भाषण दिया. जेवियर डांस क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम‘ की धुन पर शानदार नृत्य किया.सभी को बधाई, स्वतंत्रता दिवस की बधाई और मिठाइयों के आदान-प्रदान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, 76वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 10 सर्कुलर रोड आवास पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माननीय पूर्व मुख्यमन्त्री श्रीमती राबड़ी देवी जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी सहित गणमान्य नेतागण ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिए.

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, 76वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर 2 वीरचंद पटेल पथ राजद कार्यालय पटना मे झंडोत्तोलन कार्यक्रम मे सम्मलित हुए.प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन कार्यक्रम मे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह जी, पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे जी सहित राजद के गणमान्य नेतागणव ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दिए.  


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post