नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां श्रीमती पाओला माइनो का निधन हो गया है.कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया की मां का निधन 27 अगस्त 2022 को हुआ. 28 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार हुआ था.
बताया गया है कि सोनिया अपनी मां को देखने के लिए ही विदेश यात्रा पर गईं थीं.उनके साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी गए थे.सोनिया गांधी का जन्म इटली के वेनेतो शहर के लूसियाना में 9 दिसंबर 1946 को हुआ था. पिता स्टेफनो माइनो और मां पाओला थीं. माइनो परिवार जिस शहर में रहता था, वहां की 95 फीसदी आबादी रोमन कैथोलिक ईसाई परिवार से आती है. सोनिया और उनका परिवार बाद में ट्यूरिन के ओरबासानो में बस गया.यहीं उनकी पढ़ाई हुई.
सोनिया गांधी के परिवार में पिता स्टेफनो माइनो और मां पाओला माइनो के अलावा दो और बहनें हैं.सोनिया से छोटी बहन का नाम नादिया है, जबकि उनकी बड़ी बहन का नाम अनुष्का है। जहां नादिया की शादी स्पेन के एक राजनयिक के साथ हुई, तो वहीं सोनिया की बड़ी बहन अनुष्का और उनकी बेटी अरुणा अभी भी इटली में ही रहती हैं.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/