शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

राहुल गांधी जैसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए:मोदी

  


पटनाः आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के बयान ‘सारे मोदी चोर हैं’ को लेकर किए गए मानहानि के मुकदमे में शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में गवाही दी. 

उसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि उन्होंने ‘सारे मोदी चोर हैं‘नहीं कहा था. यह विचाराधीन है लेकिन हमें लगता है कि यह मानहानि का मामला है और राहुल गांधी जैसे लोगों को दंडित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह से ईमानदार और अच्छे लोगों को बदनाम न कर सके.सुशील मोदी कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में भाषण के दौरान कहा था कि ‘सारे मोदी चोर हैं’.इसी को लेकर मैंने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में भाषण जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी की तुलना ललित मोदी, नीरव मोदी से करते हुए कहा था कि मोदी सरनेम वाले ‘सारे मोदी चोर हैं’ वाले बयान पर मेरे द्वारा पटना मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसी मुकदमे की सुनवाई के दौरान मेरी गवाही हुई . गवाही के दौरान मैंने विस्तार से बताया कि  राहुल गांधी के इस भाषण से मैं अपमानित महसूस कर रहा था क्योंकि उन्होंने कहा कि मोदी सरनेम वाले सारे मोदी चोर हैं.

इस मानहानि के मामले में कोर्ट ने श्री राहुल गांधी को सम्मन किया था. राहुल गांधी को जमानत लेनी पड़ी थी. अभी तक विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, श्री नितिन नवीन,श्री संजीव चौरसिया की गवाही हो चुकी है. आज शिकायतकर्ता के रूप में मेरी गवाही थी. श्री राहुल गांधी के वकील ने लगभग 40 मिनट तक पूछताछ की.

इस संदर्भ में एसबी बबलू का कहना है कि यह जो कमेंट आ रहे हैं इसमें भी चोर बोला जा रहा है.उन्होंने कहा कि किया इन सब पर भी केस करेंगे प्रसारण साहब.विनोद ने कहा कि आदमी तो तो आपके जैसा .... बिना काम वाला काम अच्छे से करते हैं.इतने दिन में स्पेशल पैकेज तक बिहार को न मिल पाया लेकिन बकवास तो जी जान से करेंगे. संजीव झा ने कहा कि राहुल जी गांधी जी के विचारों से निर्मित है ना कि माफीवीर सावरकर के विचार से...आपके झुठी गवाही से कोई फर्क नहीं पड़ता.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post