मंगलवार, 22 नवंबर 2022

विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश


* जिलाधिकारी ने किया आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण

* विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य का दिया निर्देश

* विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश


किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने शहरी क्षेत्र के डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा. वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य से शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में विद्यार्थियों से पूछताछ किया.

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य,आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे.विद्यालय भवन को नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता के मद्देनजर संबंधित को निर्देश दिया.

       मालूम हो कि जिलाधिकारी किशनगंज जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने  के लिए, लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए, कृत संकल्पित है.सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना,नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है.शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भी कई निर्देश दिए गए. 

निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,पर्याप्त रोशनी के लिए, बिजली बल्ब ,पंखा,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन जारी रखने के लिए, निर्देश दिया.

         निरीक्षण में जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन- पाठन और कार्यालय कार्य में सभी शिक्षक और लिपिक को अपनी निर्धारित भूमिका अदा करने का निर्देश दिया.


आलोक कुमार


सोमवार, 21 नवंबर 2022

जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत

 

’जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत,विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा’

’जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों में रुचि के साथ करें दायित्व निर्वहन- डीएम’

किशनगंज. किशनगंज जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई.जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ,सभी अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में सर्वप्रथम ओडीएफ के तहत तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बेहतर कार्य के लिए किशनगंज जिला को राज्य स्तर से सम्मानित/पुरस्कृत होने पर डीएम ने डीआरडीए की टीम को बधाई दीं.

    तत्पश्चात ’इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई.’ साथ ही,प्रत्येक सप्ताह बुधवार/गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे जांच उपरांत पाई गई अनियमितता और त्रुटि के निराकरण के बिंदु पर विभागीय अधिकारियों से अनुपालन/कार्रवाई प्रतिवेदन की जानकारी ली गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,डीपीओ/आईसीडीएस ,पंचायत,मनरेगा के स्तर पर कार्रवाई/अनुपालन लंबित रहने पर डीएम के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए अविलंब कार्रवाई/अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में अनुपस्थित एनएचएआई प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण,कृषि पदाधिकारी को कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों तथा अन्य विकासात्मक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं.

  जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी सीओ भी उपस्थित थे ताकि लंबित भू- अधिग्रहण, अतिक्रमण वाद,भूमि विवाद, राजस्व,आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके.

   बैठक में विधि उप समाहर्त्ता,रंजीत कुमार के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया. विधि प्रशाखा के अंतर्गत माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सभी वादों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विधि उप समाहर्त्ता सहित संबंधित कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया कि वादों के निष्पादन के लिए तथ्य विवरणी आदि ससमय तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. साथ ही, सीडब्ल्यूजेसी में तथ्य विवरण तैयार करने में शिथिलता बरतने पर कड़ी चेतावनी के साथ डीएम ने माननीय न्यायालय में ओथ (शपथ) शीघ्रातिशीघ्र दायर करने का निर्देश दिया.

बाल श्रम उन्मूलन, श्रमिक कल्याण और श्रम अधीक्षक के स्तर से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई. तदनुसार लंबित आवेदन व अन्य कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया.

  इसी प्रकार, शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता के द्वारा भूमिहीन विद्यालय को ज़मीन उपलब्ध किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई. विद्यालय में पेयजल सुनिश्चित कराने के लिए चपाकल मरम्मती का आकलन कर ठीक करवा लेने,चहारदीवारी निर्माण,नल जल योजना से आच्छादन आदि पर डीएम ने कई निर्देश दिए.

 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी) अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र निर्माण ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना,मदरसा सुदृढ़ीकरण लंबित योजनाओं में उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसी योजनाएं जिनके कार्यान्वयन की संभावना नगण्य है,उन्हे छोड़ने(ड्रॉप) का प्रस्ताव समर्पित करें. सहायक निदेशक ,अल्पसंख्यक कल्याण श्री सुबोध कुमार ने पीएमजेवीके (एमएसडीपी) अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि चयन समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक लाभ दिलाने हेतु कार्य पर जानकारी दी. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना,इंटर,मौलवी और फोकानिया के चिन्हित छात्रों को योजना की स्वीकृति तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

 पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन में सरकारी कामकाज संचालन व्यवस्था,ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना,पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, ऑडिट आदि की समीक्षा हुई. समीक्षा उपरांत लंबित पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन शीघ्र पूर्ण करने तथा निर्माणाधीन भवन के निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.

  आपूर्ति कार्यों में राशन कार्ड व पीडीएस डीलरों के कार्यों की समीक्षा हुई. डीएम ने एसडीओ अमिताभ गुप्ता को निर्देश दिया कि नए राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन पर आवेदक का भौतिक सत्यापन कर लंबित राशन कार्ड शीघ्र निर्गत कराएं,किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रखें. प्राप्त आवेदन के विरुद्ध अब तक 90%राशन कार्ड निर्गत हो चुके है.  

  आईसीडीएस के अन्तर्गत संचालित योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा की गई. भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि अधिग्रहण कर भवन निर्माण मनरेगा या अन्य योजना से कराने का निर्देश दिया गया. डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि भूमिहीन आईसीडीएस केंद्र को सर्वप्रथम उस क्षेत्र के विद्यालय में संचालन की संभावना को देखे तत्पश्चात संभावना नहीं होने पर भूमि चिन्हित कराकर केंद्र का भवन उपलब्ध करवाएं.

   सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना/पेंशन, प्रोत्साहन स्कीम,मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना ,कबीर अंत्येष्टि ,जीवन प्रमाणीकरण ,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना व राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के आवेदनों में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.कबीर अंत्येष्टि,अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन  योजनाओं का लाभ आधिकाधिक लाभुकों को दिलवाने के लिए सभी बीडीओ को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना, अंतरजातीय विवाह  योजना ,जीवन प्रमाणीकरण आदि अन्य सामाजिक सुरक्षा संबंधी आवेदन के शीघ्रता से निष्पादन का निर्देश दिया गया.

परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीटीओ रमाशंकर ने बताया कि तृतीय चरण अंतर्गत बस स्टॉप निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त है. बीडीओ द्वारा स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव देने के लिए निर्देश दिए गए है. जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय योजनाओं में लंबित कार्य शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिए गए.

  बैठक में जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने नगर क्षेत्रांतर्गत रमजान नदी अतिक्रमण की समस्या के निराकरण के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को एसडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए.इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है.

 बैठक में डीएम ने जिला परिषद द्वारा पारित ओदरा घाट पर निर्मित होने वाले शवदाह गृह का डीपीआर तैयार करने के लिए एलएइओ को निर्देश दिए.आधार कार्ड सत्यापन और अद्यतन करने के लिए सभी सीएससी के कार्यों के अनुश्रवण का निर्देश दिया.

बाल संरक्षण के कार्यों के अंतर्गत सुरक्षित गृह से फरार बालको के मामले में जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आलोक में समीक्षा की गई.

  किशनगंज शहरी आयोजन क्षेत्रांतर्गत आवास बोर्ड की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे में आवश्यक डाटा/सहयोग के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया.

      इसी प्रकार जिला योजना,बाल संरक्षण,जीविका,बिहार राज्य पुल निर्माण निगम,राजस्व,खनन,लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. सभी प्रखंडों में लेखा,रोकड बही संधारण,अन्य वित्तीय समस्याओं पर चर्चा हुई.सभी बीडीओ व सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के निमित्त जो भी आवंटन ,उपावंटन या अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाती है उसका ससमय विपत्र,राशि का समायोजन सुनिश्चित कराएं.

 जिला समन्वय समिति की बैठक में डीडीसी मनन राम,सिविल सर्जन,डीएलएओ संदीप कुमार,अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता,निदेशक डीआरडीए विकास कुमार , विधि उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, डीईओ सुभाष गुप्ता,सहायक निदेशक/अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी,सभी बीडीओ,सभी सीओ उपस्थित थे.

आलोक कुमार

इस्लामपुर बाईपास की जानकारी पुल निर्माण विभाग से लिया

  * बिहार का नालंदा  जिला क्षेत्र भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अनुपालन की  समीक्षा  


नालंदा.आज सोमवार को जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरदेव भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री के नालंदा भ्रमण के क्रम में दिए गए मुख्य निर्देशों के अद्यतन अनुपालन की समीक्षा की गई. बैठक में पूल निर्माण विभाग, नगर निगम, पथ प्रमंडल, जल संसाधन से अद्यतन जानकारी ली गई.

   जिलाधिकारी ने हरनौत प्रखंड के द्वारिका बिगहा,मोरा पिचासा से सोह सराय तक रिंग रोटरी, करौटा तेलमर सालेपुर पथ,हिलसा पूर्वी बाईपास,इस्लामपुर बाईपास की जानकारी पुल निर्माण विभाग से लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया. पुराने एन एच 82 के चौड़ीकरण,चंडी से लेकर वेन प्रखंड होते हुए छबिलापुर पथ, नूरसराय- थरथरी-हिलसा पथ  की जानकारी पथ प्रमंडल के अभियंताओं से ली गई.

लोक शिकायत निवारण अधिनियम

आज को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के तहत जिलाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा कुल 14 वादों का निस्तारण किया गया. पक्की गली-नाली एवं नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत  पर तत्कालीन कनीय अभियंता तथा अन्य संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए.

      चंदन कुमार गुप्ता नूरसराय निवासी द्वारा जमाबंदी में सुधार करने की शिकायत पर संबंधित अंचलाधिकारी ने बताया कि पूर्व हुए जमाबंदी को रद्द करने के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन दिया गया है. रद्द होते ही पुनः जमाबंदी कर देने की बात अंचलाधिकारी ने बताया. कुंती देवी,हरनौत के आवेदन पर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ दिलवाने के आदेश दिए गए.आज ज्यादा मामले अतिक्रमण से संबंधित थे.


आलोक कुमार

आगमन 27 नवंबर से शुरू होगा

                                * 34वें  रविवार को राजाओं का राजा का पर्व मनाया जाता है


पटना.ईसाई समुदाय का महान पर्व क्रिसमस है.इसे ख्रीस्त जयंती भी कहा जाता है.ईसाई समुदाय का मानना है कि 24 दिसंबर की अर्द्धरात्रि में संसार का सृष्टिकर्ता प्रभु येसु ख्रीस्त का जन्म मामूली गौशाला में हुआ था.प्रभु येसु ख्रीस्त का बालक के रूप में होने वाला है.इसे ईसाई समुदाय का आगमन कहते हैं.यह आगमन 27 नवंबर से शुरू होगा.समुदाय क्रिसमस से पहले पड़ने वाले चार रविवार को आगमन रविवार के रूप में मनाते है. आगमन का प्रथम रविवार 27 नवंबर को है. दूसरे आगमन रविवार की आराधना 4 दिसंबर, तीसरी 11 दिसंबर चौथे की आराधना 18 दिसंबर को होगी.

   
बताया गया कि धार्मिक कैलेंडर के अनुसार साल के अंतिम यानी 34वें रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया जाता है. इसके बाद नया कैलेंडर वर्ष शुरू होता है.धर्मसे भटके हुए लोगों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा विश्वास बढ़ाने के लिए पोप पाइस इलेवन ने रोम में ख्रीस्त राजा के पर्व की शुरुआत की थी. तभी से यह पर्व पूरे विश्व में नवंबर के तीसरे सप्ताह में मनाया जाता है.इस साल कोरोना के दो साल के बाद परंपरागत ढंग से 20 नवंबर को राजाओं का राजा का पर्व मनाया गया.मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार बेतिया धर्मप्रांत के चनपटिया में , मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के मुजफ्फरपुर में, हजारीबाग धर्मप्रांत के बेरमो में,आसनसोल धर्मप्रांत के चेलीडांगा में,पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी आदि जगहों में शांतिपूर्ण ढंग से युखरिस्तीय यात्रा निकाली गयी.इस अवसर पर ईसाई समुदाय सड़क पर उतरकर येसु ख्रीस्त राजा, तेरा राज्य आवे का जयघोष किए .इसमें काफी संख्या में ईसाई समुदाय के विश्वासियों ने भाग लिया.       

पटना महाधर्मप्रांत के कुर्जी क्षेत्र में क्राइस्ट द किंग का पर्व मनाया गया.कुर्जी में युखरिस्तीय यात्रा दीघा थाना क्षेत्रांतर्गत पॉश एरिया फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी) के परिसर से 2ः 30 शुरू होकर कुर्जी पल्ली परिसर के परिसर में स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में जाकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो गयी.   

   पवित्र मिस्सा पूजा के बाद बचा हुआ परम प्रसाद रखा जाता है उसे तबरनाकल कहते हैं. वह बेदी के पास रहता है. युखरिस्तीय यात्रा के दौरान पवित्र सक्रामेंट को तबरनाकल से निकालकर मॉनस्ट्रेंस  में रखा जाता है.इसके बाद भक्तिपूर्ण ढंग से पवित्र सक्रामेंट को लेकर युखरिस्तीय यात्रा में चला जाता है.पवित्र सक्रामेंट को कनोप्पी के अंदर ही रखा जाता है. बिशप अथवा उनके प्रतिनिधि ही अपने हाथो में मॉनस्ट्रेंस को लेकर चलते हैं.इस बार पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबस्टियन कल्लूपुरा,संजीवन निवास के सुपेरियर बेनी सेबस्टियन मूलन और कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर पायस माइकल ओस्ता ने बारी बारी मॉनस्ट्रेंस लेकर चल रहे थे.

   


सफेद वस्त्र धारी परियों ने मॉनस्ट्रेंस के आगे फूलों की वर्षा करती रही.कुछ बच्चे मोमबत्तियों को जलाकर ले जा रहे थे.यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि ख्रीस्त राजाओं के राजा हैं. प्रभु येसु ख्रीस्त अपने जीवन में कभी भी क्रोध एवं हिंसा नहीं किया.  प्रभु येसु  अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीते थे. प्रथम विश्व युद्ध के बाद 1925 में बुराइयों को घटाने के लिए ख्रीस्त राजा पर्व शुरू किया गया था. येसु ख्रीस्त को एकमात्र राजा मानकर हम एकता और भाईचारा को बढ़ावा दे सकते हैं. बुराई के सामने हमें झुकना नहीं है. ईश्वर की मदद से आगे बढ़ना है. 


आलोक कुमार

रविवार, 20 नवंबर 2022

पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में निकले हुए छात्र नेताओं को मुख्यधारा की राजनीति में

 पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव  में अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

 

पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छात्र जेडीयू ने अपना झंडा गाड़ा. आनंद मोहन सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष बने. अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.

   पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच सेंट्रल पैनल के कुल 5 पदों में 4 पदों पर छात्र जदयू ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन की जीत हुई है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर भी छात्र जदयू की ही उम्मीदवार संध्या कुमारी की जीत हुई है और कोषाध्यक्ष पद भी छात्र जदयू के ही खाते में आया है.

   पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में निकले हुए छात्र नेताओं को मुख्यधारा की राजनीति में सबसे ज्यादा तवज्जो जनता दल यू ने ही दिया है. छात्र जदयू से समर्थित अध्यक्ष आनंद मोहन,संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविकांत, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व संयुक्त सचिव एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया, युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंकित तिवारी, छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष शादाब आलम,


पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिपाही, मनीष कुमार, सौरभ कुमार छात्र जदयू के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष सनी कुमार, अंकित भारद्वाज, रणविजय चौहान, ऋषभ सिंह, आनंद सिंह, उत्कर्ष कश्यप, राहुल झा, कुश पांडे, विक्की यादव, नीरज यादव, विक्की पासवान सहित दर्जनों युवा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

छात्र संघ चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक में लगातार बवाल देखने को मिला. जहां मतदान के दौरान पटना कॉलेज में उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया वहीं आर्ट कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के पास भी पूरी रात हंगामा और बवाल होता रहा. जैसे-जैसे रुझान आते गए छात्रों का हंगामा, बमबाजी और पथराव देखने को मिला. छात्रों ने यहां तक कि वीसी की गाड़ी पर भी पथराव किया हालाकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित भीड़ से निकाल लिया. मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे उपद्रवियों को हंगामा और पथराव के दौरान कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा और लाठियां भी चलानी पड़ी.

 

आलोक कुमार


थाना प्रभारी को आदेशित कार्रवाई सुनिश्चित

 

नालंदा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज भूमि विवाद से संबंधित 4 संवेदनशील अलग-अलग मामलों की सुनवाई की.राजगीर अंचल के प्रहलाद उपाध्याय बनाम अकबर शाह से संबंधित मामले में अंचलाधिकारी राजगीर तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को तलब किया गया.

सिलाव अंचल के प्रवीण तमोली बनाम दिलीप तमोली के बंटवारा से संबंधित मामले में थाना प्रभारी को आदेशित कार्रवाई सुनिश्चित कर प्रतिवेदित करने को कहा गया.

बिहार शरीफ अंचल के राजबल्लभ सिंह बनाम अर्जुन कुमार से संबंधित मामले में मापी के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई कर भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.

बिहार शरीफ अंचल के सोहडीह के रागिब पाश बनाम राजाराम पासवान से संबंधित मामले में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को स्थल निरीक्षण कर चारदीवारी के निर्माण के लिए स्पष्ट नक्शा के साथ अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.

सुनवाई में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ तथा वाद से संबंधित विभिन्न पक्षकार उपस्थित थे.

आलोक कुमार


जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई.अब तक 181 पैक्सों को धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्राप्त है.जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है.

   धान की अधिप्राप्ति के लिए अब तक जिला के 32960 किसानों ने अपना निबंधन सहकारिता विभाग के पोर्टल पर कराया है. इनमें से 9979 रैयत एवं 22981 गैर रैयत हैं. जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के इच्छुक सभी किसानों की सूची तैयार करने तथा जिनका निबंधन नहीं है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया.

   अधिप्राप्ति किये गए धान से उसना चावल तैयार करने के लिए जिला में 7 उसना चावल मिलों का निबंधन किया गया है. सात अन्य उसना चावल मिल निर्माण के अंतिम चरण में है, जिसका कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। सभी निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करते हुए कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया. निर्माणाधीन सात मिलों के संचालकों के साथ भी बैठक कर इस माह के अंत तक मिलो को क्रियाशील करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला प्रबंधक एसएफसी को दिया गया.

    1 दिसंबर तक क्रियाशील होने वाले उसना चावल मिलों के साथ ही पैक्सों की टैगिंग की जाएगी.राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदाम में भंडारण क्षमता, सीसीटीवी, वजन मापने की मशीन आदि की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया. प्राप्त चावल की गुणवत्ता परीक्षण प्रणाली को भी पूर्व से व्यवस्थित रखने को कहा गया.

अगले सप्ताह से  पदाधिकारियों के क्षेत्र जांच के क्रम में धान अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों का भी निरीक्षण किया जाएगा.

    बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द्र नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी किशन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post