सोमवार, 19 दिसंबर 2022

टीम में नौबतपुर निवासी रक्तवीर कुंदन सिंह

 * दिव्यांग आदित्य शर्मा का अद्भुत जज्बा, पहली बार रक्तदान कर बचाई जानरूप्रबोध जन सेवा संस्थान


पटना.अगर हौसलों में दम हो और मन में परोपकार का भाव तो शारीरिक अक्षमता भी आपके रास्ते नहीं आ सकती। कुछ ऐसा ही जज्बा मोहम्मदपुर, जानीपुर (पटना) निवासी आदित्य शर्मा में नजर आया। सड़क दुर्घटना की वजह से अपना एक पैर गंवाने वाले दिव्यांग आदित्य शर्मा को जब ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘ के मुख्य सहयोगी ग्राम अब्बूपुर लोदीपुर (पटना) निवासी रक्तवीर पिंटू शर्मा जी के द्वारा यह बताया गया की हमारे टीम में नौबतपुर निवासी रक्तवीर कुंदन सिंह जी के द्वारा दुल्हिन बाजार, पालीगंज (पटना) निवासी लालसा देवी का केस आया है। जो एम्स, पटना में इलाजरत है जिन्हें तत्काल रक्त की जरूरत है। जैसे ही यह जानकारी रक्तदाता आदित्य शर्मा को ज्ञात हुआ उन्होंने तत्काल रक्तदान करने की इच्छा जाहिर करते हुए एम्स, पटना पहुंच गए। रक्तदान उपरांत उन्होंने कहा- रक्तदान-जीवनदान है। अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं। इंसान ने कई तरह के कृत्रिम अंग तो बना लिए, लेकिन खून को लैब में आज तक नहीं बनाया जा सका। इसकी जरूरत के लिए इंसान आज भी स्वैच्छिक डोनर पर ही निर्भर है।

आलोक कुमार

अब तक 9600 क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए

 * बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए अधिक से अधिक आवेदन सृजित करने का निर्देश


* विभिन्न स्तरों पर लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निर्देश


नालंदा.इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के कार्यों की समीक्षा की.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 9600 क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए हैं. इनमें से 8679 आवेदकों के लिए ऋण की राशि संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को भुगतान किया गया है.इस योजना के तहत अब तक 156.5 करोड़ रुपए  ऋण की राशि का भुगतान किया जा चुका है.
    वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य 2929 के विरुद्ध अब तक 1925 आवेदन सृजित किए गए हैं. इसके लिए सभी प्लस टू/ इंटर स्तरीय विद्यालय/ महाविद्यालय के छात्रों की काउंसलिंग कराई जा रही है. जिलाधिकारी ने काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं के साथ नियमित रूप से फॉलोअप करते हुए अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को इस योजना से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया.
    इस योजना के तहत थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के लिए 427 आवेदन लंबित पाए गए. जिलाधिकारी ने 30 दिनों से अधिक अवधि से लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए थर्ड पार्टी अथॉरिटी को पत्र के माध्यम से संसूचित करने को कहा.
     स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित 472 आवेदन संबंधित छात्र/ अभिभावक के साथ एग्रीमेंट के लिए लंबित पाए गए. जिलाधिकारी ने इन सभी छात्रों से लगातार दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर एग्रीमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके लिए बिहार शिक्षा वित्त निगम के प्राधिकृत पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया. उन्हें लंबित एग्रीमेंट के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मोबाइल फोन उपलब्ध कराने एवं कॉल करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाने का निर्देश दिया गया.
     मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अब तक 29196 युवाओं को लगभग 44 करोड़ राशि भत्ता के रूप में भुगतान किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7326 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1440 आवेदन प्राप्त किए गए हैं. जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पात्र लोगों से संपर्क कर आवेदन सृजन में वृद्धि लाने को कहा.
    कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अब तक 67557 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 17500 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 12534 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को देने के लिए उप विकास आयुक्त को सभी विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के साथ बैठक कर सभी पात्र छात्र/ छात्राओं को आच्छादित करने को कहा गया.
     जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में कार्यरत जो भी पदाधिकारी या कर्मी कार्य में शिथिलता बरतने, उन्हें सेवा से हटाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा.
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव, सहायक समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी सहित सभी सहायक प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल



पटना.सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल, दीघा, पटना के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय जोसेफ पी. गॉल्स्टन थे. यह एक ईसाई धार्मिक अल्पसंख्यक संस्थान है.इसके नाते, यह मुख्य रूप से एंग्लो-इंडियन / ईसाई समुदाय की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, लेकिन सीटों की उपलब्धता के आधार पर धर्म जाति या समुदाय के बावजूद अन्य लोगों के लिए भी प्रवेश खुला है. 

सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल शिक्षा केंद्र, नासरीगंज, दीघा, पटना 1982 में स्थापित किया गया था.40 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में सेंट डोमिनिक सेवियो हाई स्कूल मंे वार्षिक संगीत समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर पर बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य अतिथि थीं.अभी बिहार विधानसभा के पुस्तकालय समिति की अध्यक्ष हैं.

   सेंट डोमिनिक सेवियोज हाई स्कूल,जूनियर सेक्शन का रूबी जुबली एवं वार्षिक उत्सव विद्यालय के सभागार नासरीगंज, दीघा, पटना में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी माननीय अध्यक्ष पुस्तकालय


समिति बिहार विधानसभा के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.नाटक दि स्लीपिंग ब्यूटी (एक  परी कथा) मशहूर लेखक गैमबतिस्ता बैसिल लिखित पुस्तक में संकलित कहानी पर आधारित था. मुख्य कलाकार राजा,रानी, राजकुमार,राजकुमारी औरोरा एवं मेलिफिसेंट की भूमिका क्रमशरू आदर्श गोयनका,खुशी कुमारी,दक्ष शर्मा, सारा जेसिका एवं अवंशिका ने निभाया.सभी प्रतिभागियों ने दर्शकों को काफी प्रभावित और मंत्रमुग्ध कर दिया .कार्यक्रम के अंतराल में कई नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति काफी आकर्षक थी.

 मुख्य अतिथि ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कलाकारों की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम से पता चलता है कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए काफी मेहनत कर रहा है उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि विद्यालय गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ के कुछ नाटक गायक एवं नृत्य की शिक्षा दे रहा है मशहूर लेखक श्री विकास झा एवं श्रीमती प्रिया मनीष कुमार सहायक प्रोफेसर सेंट जेवियर कॉलेज विशिष्ट अतिथि थे.

 विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ग्लेंडा गॉल्स्टन ने पिछले 40 वर्षों में विद्यालय द्वारा हासिल उपलब्धियों को गिनाया
तथा कहा कि विद्यालय के बच्चे भारत ही नहीं अपितु विश्व के कोने- कोने में लगभग सभी व्यवसाय में  प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हैं.

 विद्यालय के संगीत समूह के द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.विद्यालय की  प्राचार्य श्रीमती सेंड्रा ईलीस ने धन्यवाद ज्ञापन किया.


आलोक कुमार

सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति

*सारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति


पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने  जहरीली शराब से सारण जिले में हुई मौतों पर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए जांच सदस्यों को शीघ्रताशीघ्र प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी में सौंपने का निर्देश दिया है.


इस जांच समिति के बारे में  बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि इस पांच सदस्यीय जांच समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक विजय शंकर दूबे, राजेश राम, आनन्द शंकर, प्रतिमा कुमारी दास के अलावे पूर्व महासचिव कपिलदेव प्रसाद यादव शामिल रहेंगे. इस जांच समिति को जहरीली शराब से हुई मौतों पर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष  को जल्द से जल्द जमा करना है.


आलोक कुमार


प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन-तीन पदाधिकारी

* नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के मतदान की मतगणना की तैयारी पूरी

*नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना होगी प्रारंभ


नालंदा. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर रविवार को प्रथम चरण में जिला के सात नगर निकायों में मतदान कार्य संपन्न हुआ.प्रथम चरण के सभी नगर निकायों के सभी पदों के लिए मतगणना का कार्य मंगलवार को नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर अलग-अलग मतगणना कक्ष में किया जाएगा.

       


सभी नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पदों के लिए अलग-अलग मतगणना की जाएगी.नगर पंचायत एकंगरसराय, चंडी, हरनौत, नालंदा, सिलाव एवं गिरियक के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए पांच-पांच अलग-अलग टेबल (प्रत्येक नगर निकाय के लिए कुल 15 टेबल) तथा नगर परिषद हिलसा के मतगणना कक्ष में प्रत्येक पद के लिए दस-दस अलग-अलग टेबल(कुल 30 टेबल) पर मतगणना का कार्य किया जाएगा.

     प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन-तीन पदाधिकारी/कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे.मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.इसके साथ ही मतगणना की सतत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.मतगणना कार्य में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है. ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन सिस्टम (ओटीआर) के माध्यम से भी ईवीएम में दर्ज मतों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.मतगणना केंद्र परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.


आलोक कुमार

रविवार, 18 दिसंबर 2022

शिवाजी नगर दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न

 टीचर्स एनक्लेव कॉलोनी,शिवाजी नगर दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ



पटना। क्रिसमस की तैयारी के उपलक्ष में आज टीचर्स एनक्लेव कॉलोनी,दीघा में क्रिसमस गेट टू गेदर का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जिसमें कॉलोनी के सभी परिवार के सदस्य हर्षोल्लास के साथ शामिल हुये।कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलोनी के सबसे बुजुर्ग एस.के. लॉरेन्स ने प्रभु येसु के बालक के रूप में जन्म लेने तथा उनके आगमन से संबंधित गीत 'दूर कहीं से आवाज आई,मुक्तिदाता आने वाला है'   प्रस्तुत किया।तत्पश्चात हमेशा की तरह एस.के.लॉरेन्स ने गरीब एवं जरुरतमंदों को सिस्टर अलका के माध्यम से कम्बल का वितरण किया।ज्ञात हो कि एस.के.लॉरेन्स ने कुछ दिन पहले ही नवज्योति निकेतन, कुर्जी में क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय जमा खान साहब तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सलीम परवेज साहब के माध्यम से गरीब तथा जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया था।तत्पश्चात सिस्टर ने प्रार्थना की।क्रिसमस के गीत गाए गये,क्रिसमस का संदेश दिया गया। आज के कार्यक्रम की संचालिका कॉलोनी की ही स्टेला पॉल ने अनुप ऐन्ड्रू तथा अन्य लोगों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया।


आलोक कुमार


अपने "राष्ट्रीय हित" सच में रक्त रंजित आर्थिक लाभ के लिए इस आपदा को हवा देने में लगे


आज हम युद्ध वैश्विक अशांति के माहौल में जी रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच करीब विगत 10 माह से विध्वंसकारी युद्ध चल रहा है.सैकड़ों और हजारों की तादाद में लोग मारे जा रहे हैं और लाखों की संख्या में लोग घर से बेघर हो रहे हैं. विभिन्न संपन्न देश कहीं ना कहीं इस मानव निर्मित आपदा में जूझते आ रहे हैं.कई तो अपने "राष्ट्रीय हित" सच में रक्त रंजित आर्थिक लाभ के लिए इस आपदा को हवा देने में लगे हैं,वहीं कुछ इसी मकसद से चुप रह कर तमाशा देख रहे हैं, इस आशा में कि हमें इससे क्या लाभ मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को तीसरे विश्व युद्ध के आसार नजर आ रहे हैं?

       विश्व स्तर पर ही क्यों, अलग-अलग देशों में अलग-अलग रूपों में अशांति व्याप्त है.धर्म,जाति, संस्कृति, विचारधारा और क्षेत्रवाद आदि के नाम पर ध्रुवीकरण का संकट गहराता जा रहा है.आम लोगों में एक- दूसरे के प्रति डर गहराता जा रहा है. डार्विन की वैज्ञानिक सोच समुदायों और व्यक्तियों के जीवन में, आधार मूल सिद्धांत के रूप में जड़ जमाता जा रहा है. इसके अनुसार - 'केवल सक्षम को जीने और बने रहने का अधिकार है'?

        इस उभर रही सोच का पूंजीवाद, उपभोक्तावाद, राष्ट्रवाद,साम्राज्यवाद के सहारे राजनैतिक और आर्थिक संस्थान और शक्तियों सचेत रूप से विस्तार कर रही है.इसका कुल नतीजा यह निकल रहा है कि आदमी, आदमी से डर रहा है. वह डर के माहौल में जीने को मजबूर है और उसी में घुट- घुट कर जी रहा है. यही डरा हुआ इंसान दिन -ब- दिन स्वकेंद्रित होता जा रहा है.                                                                        

        मानव निर्मित आपदाओं का प्रकृति मुखर प्रतिरोध करने लगी है. कहीं बेमौसम अति वृष्टि, कहीं पानी की कमी से अकाल और सूखे की वजह से मरने की स्थिति,प्राकृतिक आपदाओं, कर्ज के बोझ और सरकारी उपेक्षाओं के शिकार -सबसे जीवन को बनाए रखने वाले किसान आत्महत्या कर अपनी ही जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. अपने असीमित लाभ और क्षणिक खुशियों के लिए हमें हवा और पानी को दूषित करने के लिए से कोई गुरेज नहीं है.मामला जरूरत से ज्यादा चीजों के इस्तेमाल का हो या आतिशबाजी करने का या बेवजह बिजली पानी तथा ऊर्जा की खपत की बर्बादी का या फिर पराली जलाने का !जब हमारी सोच में 'मैं' सर्वोपरि तो हमें किसी अन्य की कोई चिंता नहीं - चाहे वे हमारे बच्चे -बच्चियां,उनके होने वाले बच्चे-बच्चियां यानी हमारी खुद की आने वाली पीढ़ियां ही क्यों न हों.                                            

         इस भयानक और डरावनी परिस्थिति में हम 'ख्रीस्त जयंती' ही मना रहे हैं. नवी इसायाह ने 740 ईसा पूर्व प्रभु येसु के आगमन की भविष्यवाणी करते हुए लिखा था -" अपूर्व परामर्शदाता! शक्तिशाली  ईश्वर, शाश्वत पिता, शांति का राजा'(इसा.9:5). आगे यही नबी अपनी पुस्तक के 34 वें अध्याय में लिखते हैं-  घबराए हुए लोगों से कहो- ढारस रखो,डरो मत. देखो तुम्हारा ईश्वर आ रहा है... वह स्वयं तुम्हें बचाने आ रहा है,'(इसा.35:4). आशावान बने रहो.तुम यह जानाे और विश्वास करो कि उन्हें प्रभु में तुम्हारी मुक्ति निकट है.                                                                

         नबी के माध्यम से प्रभु अपने इस वायदे से हमें आश्वासन देते हैं कि परिस्थितियां बदलेगी. संत याकूब अपने पत्र के पांचवें अध्याय में किसान का उदाहरण देते हुए सबका आह्वान करते हैं कि एक किसान की तरह, जो अपना कर्म करते हुए, बीज रोपण और धीरज के साथ समुचित वर्षा और समय पर फसल के तैयार होने की प्रतीक्षा करता है, हमें भी प्रभु येसु की शिक्षानुसार,अपना कर्म करते हुए  अपनी मुक्ति की प्रतीक्षा करनी चाहिए. शांति के राजा, प्रभु येसु की शिक्षा यही थी कि उनके शिष्य ईमानदारी और लगन से एक -दूसरे को प्यार और क्षमा देते हुए अपने आप में दूसरों में जीवन को मजबूत करें. प्रभु के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी कि हम प्रभु की जीवन शैली को अपनाए, उनके जीवन मूल्यों को जीयें  और न्याय, शांति ,प्रेम, क्षमा और सहभागिता का जीवन जीते हुए अपने परिवार और दुनिया में एक नये समाज के जड़ें को मजबूत करें.                                         

        हम सबको और प्रत्येक परिवार को बालक येसु की शांति और आशीर्वाद मिले.सब को नए वर्ष की शुभकामनाएं!आपका जीवन मंगलमय हो. 

     फादर पीयुस माइकल,ये.स. कुर्जी के पल्ली पुरोहित.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post