गुरुवार, 2 नवंबर 2023

गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं


गया. गया जी के पूरे विश्व मे सुप्रसिद्ध तिलकुट को नेशनल एव इंटरनेशनल लेवल पर  एक नया आयाम देने के उद्देश्य से बेहतर पैकेजिंग की आवयश्कता को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ज़िला उद्योग कार्यालय गया में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में ज़िले के सैकड़ो तिलकुट निर्माता/ व्यवसाय एव उत्पादक के लोगो ने भाग लिया. गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं.

      कार्यशाला में आये हुए ज़िले के सभी तिलकुट व्यवसायिक को जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि उद्योग विभाग बिहार सरकार से समन्वय कर गया जिले में निर्माण होने वाले तिलकुट को और इंटरनेशनल लेवल पर कैसे उतारा जाए, इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच और कैसे पहुंचाया जाय इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग न्यू दिल्ली द्वारा जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है. जिससे आप सभी गया जी के तिलकुट को विश्व के कोने कोने तक बेहतर पैकेजिंग के माध्यम से लोगो को खाने हेतु बड़े बड़े मार्केट में उतार सके.

          तिलकुट व्यवसाय के लिए पैकेजिंग एक अहम रोल है. आज कल में दौर में मार्केटिंग में ई-कॉमर्स का ज्यादा डिमांड है. देश के विभिन्न कोने में गया जी की तिलकुट की डिमांड रहती है, लेकिन बेहतर पैकेजिंग नही होने के कारण बड़े लेवल के मार्केट में लाने में थोड़ी कठिनाई होती है. तिलकुट काफी खस्ता एवं बहुत जल्द नमी लगने के कारण गिला हो जाता है, इसी बातों को ध्यान में रख कर पैकिंग की आवश्यकता है। प्रोडक्ट को कैसे बेहतर पैकेजिंग करें ताकि प्रोडक्ट और बेहतर दिखे. उन्होंने कहा कि जो दिखता है वही बिकता है। उसी अनुरूप पैकेजिंग करें। लंबी अवधि तक पैकेट के अंदर नमी नहीं पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रखें. कलर कॉम्बिनेशन के साथ-साथ अलग-अलग क्वालिटी के अनुरूप पैकेजिंग का डिजाइन तैयार करें.

     उन्होंने कहा कि पैकेजिंग बेहतर होने से ग्राहक तुरंत इंप्रेस हो जाते हैं. पैकेजिंग से प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ता है।साथ ही मार्केटिंग भी पकड़ती है. बेहतर पैकेजिंग के लिए जिले के तिलकुट व्यवसाय अलग-अलग छोटे पैमाने पर मशीन लगाना चाहते हैं, उन्हें बैंकर्स के माध्यम से लोन/ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के तिलकुट व्यवसाययों में 31 व्यवसाय ने मशीन अधिष्ठापन हेतु आवेदन किया था जिनके विरुद्ध 22 व्यवसाईयों को लोन स्वीकृत कर दी गई है, शेष 9 व्यवसाय को दीपावली तक लोन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा.जिला पदाधिकारी में गया जिले के तमाम तिलकुट व्यवसाययों से अपील किया है कि जिन्हें भी अपनी उद्योग को बढ़ावा देने तथा बेहतर पैकेजिंग का मशीन संस्थापित करना चाहते हैं साथ ही जिन्हें उद्योग विभाग द्वारा मशीन संस्थापित करने के लिए लोन की आवश्यकता है वह तुरंत आवेदन करें. उद्योग विभाग द्वारा निश्चित रूप से लोन उपलब्ध करवाने में आपकी सहयोग करेगी.

    उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के लोग खाने-पीने की वस्तुओं को अपने हाइजीन के अनुसार आंकते हैं, इसलिये अपने प्रोडक्ट के पैकेजिंग में तिलकुट के विशेषताएं एवं फायदेमंद के बारे में जरूर अंकित करवाये। प्रोडक्ट एक निश्चित अवधि तक खाने में सुरक्षित रहे इसी अनुरूप पैकेजिंग करवाये.

    इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ने पूरी विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोडक्ट के पैकेजिंग के बारे में सभी व्यवसाईयों को बताया. उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो के जो भी प्रसिद्ध वस्तुएं यथा कतरनी चावल, जर्दालु आम, मखाना इत्यादि के बारे में बताया। इन सभी वस्तुओं को बेहतर पैकेजिंग डिज़ाइन तैयार के कारण आज बेहतर मार्केट मिला है. गया जी के तिलकुट को भी बेहतर पैकेजिंग की आवश्यकता है जिससे गया के अलावा अन्य  ज़िलों, राज्यों एव देशों में मार्केटिंग हो सके.

    बैठक में उप विकास आयुक्त, एलडीएम, ज़िला उद्योग पदाधिकारी, विभिन्न स्टेकहोल्डर, विभिन्न तिलकुट व्यवसाय से जुड़े हुए बड़े दुकानदार उपस्थित थे.


आलोक कुमार

बुधवार, 1 नवंबर 2023

प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं आवश्यकताओं के बारे में बताया

 *जिलाधिकारी ने  इस्लामपुर   में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

*जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश


 इस्लामपुर । आज इस्लामपुर प्रखंड के मोहनचक एवं पनहर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा


प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

   मुहाने नदी पर छिलका एवं जलवार नदी पर छिलका का जीर्णोद्धार एवं पइन की उड़ाही के लिए कार्रवाई का निदेश कार्यपालक अभियंता लघु  जल संसाधन विभाग को दिया गया।

   सोनमा एवं मेघी के बीच में संपर्क पथ एवं पुल के निर्माण  के लिए   कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने का  निर्देश   दिया गया।

      वेश्वक में खेल मैदान के निर्माण के लिये प्रोग्राम पदाधिकारी को कार्रवाई का  निर्देश  दिया गया।

जनसंवाद में संज्ञान में लाए गए अन्य मांगों को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा,भूमि सुधार उप समाहर्त्ता हिलसा, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आलोक कुमार

कब्र पर्व के दिन उसके लिए प्रार्थना की जाती है

ईसाई समुदाय मृत परिजनों का पर्व वृहस्पतिवार को मनाएंगे

पटना. पूर्वजों के आत्मा की अनंत शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है.ईसाई धर्म की मान्यता है कोई व्यक्ति मर जाते हैं तो कर्म के अनुसार न्याय किया जाता है.कोई स्वर्ग में निवास करता है. तो कुछ लोग शोधक अग्नि में चले जाते है.कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो पाप की दशा में मर जाते है तो वह स्वर्ग नहीं जा पाते है.


कब्र पर्व के दिन उसके लिए प्रार्थना की जाती है और वह पाप मुक्त होकर स्वर्ग में जा सके .....

पटना महाधर्मप्रांत में ईसाई समुदाय मृत परिजनों का पर्व वृहस्पतिवार को मनाएंगे.इसे मुर्दों का पर्व भी कहा जाता है.रोमन कैथोलिक मसीसी अपने पूर्वजों के कब्र के पास जाकर फूल अर्पण करेंगे और मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर उन्हें याद करेंगे.

   चूंकि कुर्जी पल्ली में रोमन कैथोलिकों की संख्या अधिक है.इसके आलोक में प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर एल्विन जेवियर ने तीन पालियों में पवित्र मिस्सा और कब्रों पर आशीष देने का कार्यक्रम तय किया है.वृहस्पतिवार को सुबह 6:00  व 07:30 बजे विशेष पवित्र मिस्सा किया जाएगा.इसके बाद दोपहर को 03:00 बजे भी पवित्र मिस्सा किया जाएगा.

      पवित्र मिस्सा अर्पित करने के बाद मौके पर चर्च के फादर कब्रिस्तान में जाकर पवित्र जल का छिड़काव मृत परिजनों के कब्र में जाकर करेंगे .

        मालूम हो कि रोमन कैथोलिक मसीही समुदाय ऑल सोल डे यानि कब्र पर्व प्रतिवर्ष दो नवंबर को मनाते हैं.मौके पर सभी अपने पूर्वजों को याद करते हैं.इसके पूर्व कब्र स्थल की साफ सफाई करते हैं. अपने पूर्वजों की कब्र को मसीही समाज के लोग रंग-रंगोली से सजाते है.

          कुर्जी कब्रिस्तान की साफ- सफाई करने के लिए एक महिला को रखा गया है.उक्त महिला को मजदूरी संत कैरेंस स्कूल के द्वारा दी जाती है.संत दोमनिक सावियों के संस्थापक व एग्लो इंडियन समुदाय  के एमएलए बने महान आत्मा ने चारदीवारी निर्माण करवाए थे.

    उसके बाद चारदीवारी को मजबूतीकरण और ऊंचा करने का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह ने लोकल विधायक डॉ.संजीव चौरसिया के फंड से करवाया है.कुर्जी कब्रिस्तान के चारदीवारी का रंग रोगन का दायित्व लेकर रंग रोगन किया गया है.वह शख्स संत दोमनिक सावियों के निदेशक सह विधायक ग्लेन गोलेस्टेन है.जो झारखंड विधानसभा में  एग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व करते हैं.


आलोक कुमार 

इंस्टीट्यूट फॉर पार्टिसिपेटरी के कार्यक्रम प्रमुख अनिन्दो बनर्जी

 'अनिंदो बनर्जी' को लेकर गैर सरकारी संस्थाओं में मातम आज भी

पटना.बिहार के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व 


इंस्टीट्यूट फॉर पार्टिसिपेटरी ( प्रैक्सिस) के कार्यक्रम प्रमुख अनिन्दो बनर्जी कोरोना से पराजित हो गये.आज भी गैर सरकारी संस्थाओं के लोग 2 साल के बाद भी याद करते हैं.उन कर्ताधर्ताओं का कहना है कि उनके परलोक सिधार जाने के बाद सामाजिक परिवर्तन और सम्पूर्ण बदलाव की लड़ाई कमजोर पड़ गई हैं.

        पुष्यमित्रा ने कहा कि उनको बचाने का भरपूर प्रयास करने के क्रम में शुरू में अनिंदो बनर्जी सर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में भर्ती कराए गये.यहां पर इलाज के दौरान अनिंदो बनर्जी सर के टेस्ट में cytokine storm आया. इसके लिये डॉक्टर ने Tocilizumab दवा की मांग की थी.पूरे बिहार में यह दवा केवल पटना CS की अनुशंसा पर ही दी जाती है. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के साथ वहाँ सम्पर्क किया गया.

इसके बाद  अनिंदो सर को रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना में शिफ्ट कराया गया.अब यहां के हिसाब से उनका इलाज होने लगा.एचसीयू में शरीर में SpO2 लेवल 85 नीचे आ गया. 94 से 100 के बीच में है तो इसका मतलब है कि रोगी हेल्दी है मगर अगर रीडिंग 94 से नीचे है तो यह हाइपोक्सेमिया की समस्या का रूप ले सकता है.इसके आलोक में एचसीयू से आईसीयू में शिफ्ट करा दिया गया.जो जीर्वित रखने में नाकामयाब रहा.

   उन दिनों भारत कोरोना की दूसरी लहर को झेल रहा है. रोज़ लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. देश में आक्सीजन की भारी कमी है जिससे कई लोगों की जान जा रही है. कोविड-19 (Covid-19) फेफड़ों पर असर डालता है जिसके कारण गंभीर मामलों में शरीर में ऑक्सीजन लेबल गिर जाता है. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण देश में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी देखी जा रही है. कई मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिससे उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती  कराने की जरूरत पड़ रही है.

आज कल सबसे ज्यादा एक शब्द का इस्तेमाल होता है वो है ऑक्सीजन सैचुरेशन. फेफड़े हमारे शरीर में ऑक्सीजन लेकर खून में ऑक्सिजनेटेड हीमोग्लोबिन बनाते है. जब शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है तब ऑक्सिजनेटेड हीमोग्लोबिन भी कम हो जाता है. अगर आपके शरीर में ऑक्सीजन की रीडिंग 94 से ऊपर रहे तो उसे हेल्दी माना जाता है. कई बार कोविड-19 की गंभीर अवस्था में ऑक्सीजन की मात्रा 94 से नीचे आ जाती है जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सिजनेटेड खून की सप्लाई में प्रभाव पड़ रहा है.

इंस्टीट्यूट फॉर पार्टिसिपेटरी( प्रैक्सिस) के कार्यक्रम प्रमुख अनिन्दो बनर्जी 1997 से कार्यशील थे.वर्तमान 24 वर्ष में प्रैक्सिस के द्वारा बिहार के कुछ जिलों में लैंड मैंपिंग करवाने में सफल हुए थे.

    बताते चले कि स्वर्गीय अनिंदो बनर्जी की मां श्रीमती शेफाली बनर्जी है.श्रीमती बनर्जी 22 वर्षों तक दानापुर के राजकीय विद्यालय में शिक्षिका और प्रधानाचार्य रही हैं.

आलोक कुमार

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 39 शहादत दिवस

 

39 युवाओं ने रक्तदान किया

पटना।  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 39 शहादत दिवस को प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया इस अवसर पर 39 युवाओं ने रक्तदान किया!प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा बताया गया कि बिहार के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है! जिसमें प्रदेश भर के युवाओं ने रक्तदान कर इंदिरा गांधी को याद किया तथा उनके शहादत पर चर्चा करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश के प्रति योगदान और आम व्यक्ति तथा जनमानस के जीवन को खुशहाल बनाने में भारत की अर्थव्यवस्था को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है! कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर सेल के चेयरमैन डॉक्टर आलोक कुमार सिंह , बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुंजन पटेल , निशांत सिंह , विवेक चौबे  खुशबू कुमारी,  मुकुल यादव, अमितेश पांडे, चितरंजन कुमार , अरशद कमाल, नीरज कुमार झा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !


आलोक कुमार

‘आयरन लेडी’ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की शहादत को याद कर गमगीन हो जाते


पटना। आज का दिन भारतीय इतिहास में एक अनूठे संयोग का दिन है। और भारतवासियों, खासकर कांग्रेसियों के लिए, खुशी और गम दोनों एक साथ लेकर आता है। एक तरफ जहाँ हम ‘लौह पुरूष‘ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इन्दिरा गाँधी की शहादत को याद कर गमगीन हो जाते हैं। दोनों चट्टानी इरादों के धनी थे जिनके योगदान को इतिहास हमेशा संजो कर रखेगा। एक तरफ जहाँ सरदार पटेल ने भारत को एकीकृत किया वहीं श्रीमती गाँधी ने उसकी एकता और अखंडता के लिए अपने जान की कुर्वानी दे दी। इस तरह आज का दिन इन दोनों महानायकों की साझी विरासत को नमन करने का दिन है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरदार पटेल की जयन्ती एवं श्रीमती गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही।

        गौरतलब है कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की 148वीं जयन्ती एवं देश की पहली एवं एकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी की 39वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपने दोनों महानायकों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सदाकत आश्रम में इकट्ठा हुए थे। जिन नेताओं ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए उनमें शामिल हैं- प्रदेश  कांग्रेस    के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी, नरेन्द्र कुमार, डा0 अशोक कुमार, श्रीमती ज्योति, विधायक इजहारूल हुसैन, बंटी चौधरी,  राजेश राठौड़, हरखु झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, लाल बाबू लाल, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, शरवत जहां फातिमा, गरीब दास, राजेश कुमार सिन्हा, डा0 संजय यादव, विनोद शर्मा, सुमन मल्लिक, राजकिशोर सिंह, अरविन्द लाल रजक, दुर्गा प्रसाद, अजय कुमार चौधरी, सुधा मिश्रा, शशिकान्त तिवारी, शंकर स्वरूप, उमेश कुमार राम, मंजीत आनन्द साहू, गुंजन पटेल, रीता सिंह, अखिलेश्वर सिंह, नवनीत जयपुरयार, अनुराग चन्दन, शशि रंजन, धनन्जय शर्मा, आशुतोष शर्मा, पुरूषोत्तम मिश्रा, गुरूदयाल सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, प्रद्युमन कुमार यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, उदय शंकर पटेल, विमलेश तिवारी, शारीफ रंगरेज, राकेश कुमार सिंहा, मो0 शाहनवाज, सिद्धार्थ क्षत्रिय, नीतू सिंह निषाद, निधि पाण्डेय, अरूणा सिंह, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, राहुल पासवान, राज छविराज।




आलोक कुमार

कैटेचिस्ट का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

 



कैटेचिस्ट का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न 


पटना. नव ज्योति निकेतन में मंगलवार को प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न हुआ.इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कैजिटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ बक्सर धर्मप्रांत के तीन पुरोहित सर्वश्री फादर एल्विन एसजे, फादर अनिल और फादर भास्कर बोज्जा थे.

   बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि विभिन्न धर्मप्रांतों के 24 प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) को प्रमाण पत्र दिया गया.इसमें 4 विभिन्न धर्मसमाज की सिस्टर भी थीं. 20 पुरुष थे.उसमें एक जमशेदपुर धर्मप्रांत से बसंती और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत की सिस्टर थीं.उन्होंने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के शैलेश कुमार भी है.

       फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि तीन माह का धर्मप्रचारकों का प्रशिक्षण कोर्स है. नव ज्योति निकेतन के फादर माइकल प्रशिक्षक हैं.धर्मप्रचारकों का मूल्यांकन हर महीने नव ज्योति निकेतन में होता है. इसमें सफल होने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाता है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post