सोमवार, 25 दिसंबर 2023

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप थे तो पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ पैरिश प्रीस्ट रहे

पटना. आज ख्रीस्त जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में एक साथ पूरब और पश्चिम दिशा में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोग मिले.पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा थे, तो पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ कुर्जी पैरिश के पैरिश प्रीस्ट फादर सेल्विन जेवियर थे. दोनों दिशाओं के लोगों के द्वारा सीएम को पुष्प गुच्छ ,अंगवस्त्र,केक आदि भेंट की गयी.

इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव  एस.के.लॉरेन्स 

ख्रीस्त जयंती के अवसर पर  इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के साथ पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ कुर्जी पैरिश के पैरिश प्रीस्ट फादर सेल्विन जेवियर,पैरिश काउंसिल के सचिव कुंदन शाह,डेरिक लॉरेन्स तथा प्रशांत बेंजामिन ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएं दी. इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव एस.के. लॉरेन्स के अलावा आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने भी मुख्यमंत्री ने भी वर्षों से बंद पड़े सब्जीबाग स्थित कब्रिस्तान में डी.एम.डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा पुन: मृत ईसाई के शवों को दफनाए जाने की इजाजत दिलाने में सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया.इस संदर्भ में एस.के.लॉरेन्स के द्वारा सब्जीबाग कब्रिस्तान में शवों के दफन करने से संबंधित डी.एम.पटना डॉ.चंद्रशेखर सिंह के साथ कई बार बैठक करने तथा उनके आदेश से एस.के. लॉरेन्स के साथ डी एस पी (लॉ एन्ड ऑर्डर),एस डी ओ,एस डी एम, पीरबहोर थाना तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा सब्जीबाग कब्रिस्तान का दौरा तथा सर्वे कर डी.एम.पटना को पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा डी.एम.पटना के द्वारा मृत ईसाई शवों को दफन करने की इजाजत देने से संबंधित एस.के. लॉरेन्स को पत्र देने की जानकारी एस के लॉरेन्स के द्वारा दी गयी.साथ ही कब्रिस्तान के अंदर में वर्षों से माइनॉरिटी एसोसिएशन (ईसाई नहीं) के रूप में खोले गए दफ्तर को हटाने का भी मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया. लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का झूठा इल्जाम लगाने वालों पर कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया गया.कुर्जी चर्च की तरफ से फादर सेल्विन जेवियर ने क्रिसमस का बधाई पत्र,एस. के.लॉरेन्स ने केक तथा कुंदन शाह ने गुल्दस्ता मुख्यमंत्री को भेंट की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली बार आर्चबिशप मिले

आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा का जन्म 14 जुलाई 1953 को केरल राज्य के कोट्टियूर में हुआ था.उन्हें 14 मई, 1984 को पटना महाधर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किया गया था, और 3 अप्रैल, 2009 को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त होने से पहले, उन्होंने महाधर्मप्रांत के सहायक कोषाध्यक्ष के साथ-साथ इसके सामाजिक सेवा केंद्र, सेवा केंद्र के निदेशक के रूप में  21 जून 2009 तक कार्य किया.29 जून, 2018 को पोप फ्रांसिस ने उन्हें पटना के कोएडजुटर आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया.कोएडजुटर आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 09 दिसंबर, 2020 को पटना के आर्चबिशप बने.

     बता दें कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 2009 में बने थे.वे 2018 में पटना के कोएडजुटर आर्चबिशप बने.सेबेस्टियन कल्लूपुरा 09 दिसंबर, 2020 को पटना के आर्चबिशप बने.उच्च पद पर आसीन होने के 14 साल के बाद पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन मिले.

पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप विशेष व्यक्ति रहे






पटना डायोसिस के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा, श्रीमती पूजा अन्ना शर्मा, श्री अभिषेक पैट्रिक,ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, श्री रिचर्ड रंजन, श्री राजू चेसने, श्री गौतम कुमार सुधांशु, श्री जायडेन गौतम, श्री बाबू डेविड, श्री जय प्रकाश समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.आये हुये ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि इससे सामाजिक वातावरण में काफी बदलाव आया है और लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है, खासकर महिलाओं को. ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया तथा मुख्यमंत्री को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया.मौके पर पटना डायोसिस के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने देश-प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार 

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

अधिकारी बनें व्यवहार कुशल। आमजनों से शालीनता से पेश आएं

बेहतर तरीके से कार्य करते हुए योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारे तथा आमजनों को लाभान्वित करें : श्रवण कुमार

योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सुधार हुआ है। इसे और तीव्र गति से क्रियान्वित करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना होगा

अधिकारी बनें व्यवहार कुशल। आमजनों से शालीनता से पेश आएं और उनकी बातों को गंभीरता से सुने, करें नियमानुकूल कार्रवाई



बेतिया।माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न.दलित, महादलित अथवा ऐसे टोले जहां सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है, वहां अविलंब सामुदायिक शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश।    कचरा कलेक्शन, निस्तारण के साथ-साथ यूजर चार्जेज कलेक्शन पर भी ध्यान देने का निर्देश।लौरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सिसवनिया में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का माननीय मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन।श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, जीविका, वृक्षारोपण अभियान, आधारभूत संरचना एवं प्रशासनिक ढ़ांचा सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा माननीय मंत्री द्वारा की गयी।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को जिले में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित उक्त योजनाओं की कार्य प्रगति से माननीय मंत्री को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अत्यंत ही महत्वपूर्ण विभाग है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सुधार हुआ है। इसे और तीव्र गति से क्रियान्वित करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। 

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि नव वर्ष में मिलजुल कर बेहतर तरीके से कार्य करते हुए योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारे तथा आमजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी काफी मेहनत कर रहे हैं। अधिकारी अपने हुनर एवं प्रतिभा का इस्तेमाल करें। सफलता अवश्य मिलेगी। 

माननीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी व्यवहार कुशल बनें। आमजनों से शालीनता से पेश आएं और उनकी बातों को गंभीरता से सुने। उनकी बातों पर नियमानुकूल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आम जनों को बेवजह परेशान नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। मनरेगा के तहत अधूरे पार्क का निर्माण ससमय पूर्ण कराएं। दलित, महादलित अथवा ऐसे टोले जहां सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है, वहां अविलंब सामुदायिक शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाय। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे टोलों को चिन्हित किया जाय। अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु अविलंब स्थल को चिन्हित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। गांवों में घर-घर से कचरा कलेक्शन नियमित रूप से किया जाए और उसका निस्तारण सही तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कचरा कलेक्शन, निस्तारण के साथ-साथ यूजर चार्जेज कलेक्शन पर भी ध्यान देना होगा। अधिकारी यह प्रयास करें कि शत-प्रतिशत लाभुक यूजर चार्जेज नियमित रूप से जमा करें। 

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में 80 प्रतिशत लाभुक यूजर चार्जेज दे रहे हैं। इस पर माननीय मंत्री द्वारा संतोष प्रकट किया गया और निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत यूजर चार्जेज कलेक्शन पर फोकस किया जाय।

माननीय मंत्री ने निर्देश दिया कि कुओं का जीर्णोद्धार सही तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। कुओं के अंदर गाद को अच्छे तरीके से बाहर निकाला जाय ताकि कुएं का पानी उपयोग में लाया जा सके। इसके साथ ही सोख्ता के निर्माण में भी मानक का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। 

जीविका की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने की दिशा में तेजी के साथ कार्य करें। लाभुकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को रोजगार दिलाने की दिशा में कारगर कार्रवाई की जाय। योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण दिखाते हुए उन्हें स्वरोजगार करने में सहायता की जाय। 

उन्होंने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना का उद्देश्य जीवन स्तर पर बदलाव लाना है। इस योजना का क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक किया जाना सुनिश्चित किया जाय। योग्य व्यक्तियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाय। 

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय मंत्री को आश्वस्त किया गया कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसका अनुपालन ससमय कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए   निर्देशित किया जाता है।

इस अवसर पर माननीय मंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जीविका दीदियां आदि को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

तदुपरांत लौरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सिसवनिया में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन माननीय मंत्री द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा की राशि से अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

मंत्री श्रवण कुमार द्वारा प्रदान किया गया लैपटॉप


जिले के 189 अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों हुए लैपटॉप से लैस

माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार द्वारा प्रदान किया गया लैपटॉप

राजस्व कार्यों के क्रियान्वयन में आएगी तेजी

बेतिया।राज्य सरकार द्वारा राजस्व कार्यों में तेजी लाने के उदेश्य से एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को लैपटॉप से लैस करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।

     इसी कड़ी में आज माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, श्री श्रवण कुमार द्वारा जिले के कुल-189 अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को बैग सहित लैपटॉप प्रदान किया गया।

      इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को लैपटॉप से लैस करना राज्य सरकार का बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है। इससे राजस्व कार्यों में गति आयेगी। सभी राजस्व अधिकारी निष्ठापूर्वक ससमय अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।

      इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

क्रिसमस के अवसर पर बेतिया में विभिन्न तरह का कार्यक्रम

 क्रिसमस के अवसर पर बेतिया में विभिन्न तरह का कार्यक्रम


बेतिया.बेतिया पल्ली में गुरूवार को क्रिसमस मिलन  समारोह आयोजित किया गया.इसमें पल्ली के बुजुर्ग बढ़चढ़ हिस्सा लिए.मौके पर  समारोह में शामिल होने वाले बुजुर्ग केक और स्वादिष्ट भोजन किए.

      इससे पहले रीता जेरोम, इग्नासियस बैप्टिस्ट, सेराफिन जॉन और बिशप पीटर सेबेस्टियन गोबियस ने मिलकर  केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.इसके पश्चात क्रिसमस मिलन समारोह के आयोजन समिति के रंजीत केरोबिन, रिचर्ड फ्रांसिस, प्रकाश अगस्टीन, मेरियन बेनेडिक्ट, राकेश इग्नासियस, जेनी अगस्टीन, वायलेट जैकब के द्वारा समारोह में क्रिसमस कैरोल गाये गये.

   मालूम हो कि बेतिया पल्ली परिषद को सलाहकार समिति के रूप में संचालित कर दिया गया है. चर्च के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो और सलाहकार समिति मिलकर पल्ली में बेहतर काम कर रहे हैं.

   एक मुलाकात में मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो ने कहा कि बुजुर्ग नागरिकों के लिए क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया.शुक्रवार बच्चों का क्रिसमस मिलन होगा.आज बच्चों का क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न हुआ.

 

क्रिसमस कैरोल यात्रा


खीस्त जयंती महापर्व की तैयारी में शनिवार 23 दिसम्बर को संध्या साढ़े पांच बजे से बेतिया महागिरजाघर के प्रांगण से क्रिसमस कैरोल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है.क्रिसमस कैरोल यात्रा बेतिया पल्ली के नवयुवकों के द्वारा किया गया है. यह यात्रा महागिरजाघर के प्रांगण से शुरू होकर क्रिश्चिन क्वाटर्स के विभिन्न सड़कों और मुहल्लों से होकर गिरजाघर के प्रांगण में ही समाप्त होगी.अतः आप सभी पल्ली वासियों से सादर अनुरोध है की बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रथम बार आयोजित इस कैरोल यात्रा को सफल बनाएं.


आलोक कुमार

मोदी से देश को मुक्त कराना हमारा मिशन: डा0 अखिलेश



मोदी से देश को मुक्त कराना हमारा मिशन: डा0 अखिलेश

पटना । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विपक्ष के 145 सांसदों के अप्रत्याशित निलम्बन के खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा विशाल विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च राजधानी पटना के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस, जनता दल(यू), राष्ट्रीय जनता दल एवं वामपंथ के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया। इस राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा विपक्ष को कुचलने की नापाक कोशिश के खिलाफ एकीकृत विपक्ष द्वारा सरकार पर हल्ला बोलना था। राजधानी पटना में निकाला गया यह विरोध जुलुश इनकम टैक्स गोलम्बर से चलकर समाहरणालय के पास रैली में तब्दील हो गयी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भाग लिया एवं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

             इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 सिंह मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र तो तभी खतरे में आ गया था जब नरेन्द्र मोदी जैसे तानाशाही प्रवृत्ति वाले व्यक्ति के हाथ में 2014 में देश की सत्ता चली गयी। लेकिन अब प्रजातंत्र की हत्या हो रही है। सरकार विपक्ष को देखना नहीं चाहती। जिस तरह 145 सांसदों को संसद से निष्कासित किया गया उससे साफ हो गया है कि मोदी सरकार प्रजातांत्रिक मूल्यों एवं संस्थाओं का निर्मूल नष्ट करने पर आमादा हैं। सांसदों का केवल इतना कसूर था कि वो संसद सुरक्षा में हुई चूक पर प्रधानमंत्री का बयान मांग रहे थे। संसदीय शासन प्रणाली में ऐसा होता रहा है। लेकिन मोदी को बर्दास्त नहीं कि जनता की आवाज का आदर करें। यही कारण है कि विपक्ष इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट हुई है और पूरी ताकत से इस तानाशाही और दमनकारी शक्ति को परास्त करने के लिए कृतसंकल्प है। हमारा मिशन है 2024 में मोदी से देश को आजाद करना।

                      विरोध मार्च में जो कांग्रेस नेता शामिल हुए उनमें प्रमुख हैं- पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री डा0 अशोक कुमार, वीणा शाही, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक, विजेन्द्र चैधरी, प्रतिमा कुमारी दास,  डा0 अजय कुमार सिंह, संतोष मिश्रा,  बृजेश प्रसाद मुनन, बंटी चौधरी, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, मनोज कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, राज कुमार राजन, आलोक हर्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, गुंजन पटेल, शरवत जहां फातिमा, राजेश कुमार सिन्हा, डा0 संजय यादव, ई0 संजीव सिंह, राजनन्दन कुमार, ज्ञान रंजन, शशिकांत तिवारी, संजीव कुमार कर्मवीर, सुधा मिश्रा, शशि रंजन, अरविन्द लाल रजक, मिन्नत रहमानी, मोनी पासवान, उदय शंकर पटेल, अजय कुमार चौधरी,प्रद्युम्न यादव, रीता सिंह, गुरदयाल सिंह,विशाल रंजन।


आलोक कुमार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 157वीं जयंती

 मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण


पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रथम अध्यक्ष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 157वीं जयंती शुक्रवार को  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी। पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने सर्वप्रथम मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण किया।

       इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि हक साहेब महात्मा गाँधी के मित्र थे और महात्मा गांधी जब चम्पारण यात्रा पर पटना आये थे तब वे मजहरूल हक साहेब के आवास पर ही ठहरे थे। डा0 सिंह ने कहा कि मौलाना साहब कौमी एकता के प्रबल समर्थक थे तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ 1921 में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय का नाम सदाकत आश्रम रखा था। डा0 सिंह ने कहा कि आज कृतज्ञ राष्ट्र मौलाना मजहरूल हक के स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करता है।

       इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री डा0 अशोक कुमार, वीणा शाही, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अजय कुमार सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, बंटी चैधरी, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, मनोज कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, विनोद शर्मा, राज कुमार राजन, आलोक हर्ष, शिव प्रकाश गरीब दास, गुंजन पटेल, शरवत जहां फातिमा, डा0 संजय यादव, ई0 संजीव सिंह, राजनन्दन कुमार, ज्ञान रंजन, शशिकांत तिवारी, संजीव कुमार कर्मवीर, सुधा मिश्रा, शशि रंजन, मिन्नत रहमानी, प्रदुम्न यादव, रीता सिंह, रेखा देवी, गुरदयाल सिंह,विशाल रंजन आदि मौजूद थे।

आलोक कुमार

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

बैंकर्स, वाहन क्रय फाइनेंसर्स एवं बस ओनर एसोसिएशन के साथ बैठक

 

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में  बैठक

बैंकर्स, वाहन क्रय फाइनेंसर्स एवं बस ओनर एसोसिएशन के साथ बैठक

नालंदा। सभी प्रखंड को जिला मुख्यालय से सुलभ संपर्कता एवं रोजगार के अवसर को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

    इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में अधिकतम 7 लाभुकों को सवारी वाहन के रुप बस के क्रय पर 5 लाख रुपये तक का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। प्रति प्रखंड अनुसूचित जाति के 2, अति पिछड़ा वर्ग के 2, पिछड़ा वर्ग के एक, अल्पसंख्यक समुदाय के एक एवं सामान्य वर्ग के एक लाभुक को बस के क्रय पर अनुदान दिया जायेगा। जिस प्रखंड में एक हजार से अधिक अनुसूचित जनजाति की आबादी होगी वहाँ उक्त श्रेणी से एक लाभार्थी को अतिरिक्त रूप से लाभान्वित किया जा सकेगा।

    इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र लोगों द्वारा 27 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 28 दिसंबर को जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदकों की वरीयता सूची तैयार की जायेगी। 29 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का चयन किया जायेगा। प्रकाशित स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची के संदर्भ में 2 जनवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर 6 जनवरी तक अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगा। चयनित लाभुक द्वारा बस के क्रय के उपरांत अनुदान के भुगतान के लिए आवेदन किया जायेगा।आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सीएफएमएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि का भुगतान किया जायेगा।

   योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उप विकास आयुक्त ने जिला के बैंकर्स, वाहन क्रय के फाइनेंसर्स एवं बस ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।

    बस ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को इस योजना के बारे में लोगों को प्रेरित करते हुये पात्र एवं इच्छुक लोगों से आवेदन सृजित करने को कहा गया। सभी बैंकर्स एवं फाइनेंसर्स को इस योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त आवेदकों को बस के क्रय के लिए फाइनेंस करने में उदारता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने को कहा गया। इस योजना के क्रियान्वयन के माध्यम से न केवल आम लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में सुविधा होगी बल्कि रोजगार का सृजन भी होगा। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post