शनिवार, 23 दिसंबर 2023

अधिकारी बनें व्यवहार कुशल। आमजनों से शालीनता से पेश आएं

बेहतर तरीके से कार्य करते हुए योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारे तथा आमजनों को लाभान्वित करें : श्रवण कुमार

योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सुधार हुआ है। इसे और तीव्र गति से क्रियान्वित करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना होगा

अधिकारी बनें व्यवहार कुशल। आमजनों से शालीनता से पेश आएं और उनकी बातों को गंभीरता से सुने, करें नियमानुकूल कार्रवाई



बेतिया।माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न.दलित, महादलित अथवा ऐसे टोले जहां सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है, वहां अविलंब सामुदायिक शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश।    कचरा कलेक्शन, निस्तारण के साथ-साथ यूजर चार्जेज कलेक्शन पर भी ध्यान देने का निर्देश।लौरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सिसवनिया में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का माननीय मंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन।श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली, जीविका, वृक्षारोपण अभियान, आधारभूत संरचना एवं प्रशासनिक ढ़ांचा सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा माननीय मंत्री द्वारा की गयी।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री को जिले में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित उक्त योजनाओं की कार्य प्रगति से माननीय मंत्री को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अत्यंत ही महत्वपूर्ण विभाग है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सुधार हुआ है। इसे और तीव्र गति से क्रियान्वित करते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। 

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि नव वर्ष में मिलजुल कर बेहतर तरीके से कार्य करते हुए योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारे तथा आमजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के अधिकारी काफी मेहनत कर रहे हैं। अधिकारी अपने हुनर एवं प्रतिभा का इस्तेमाल करें। सफलता अवश्य मिलेगी। 

माननीय मंत्री ने कहा कि अधिकारी व्यवहार कुशल बनें। आमजनों से शालीनता से पेश आएं और उनकी बातों को गंभीरता से सुने। उनकी बातों पर नियमानुकूल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आम जनों को बेवजह परेशान नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। मनरेगा के तहत अधूरे पार्क का निर्माण ससमय पूर्ण कराएं। दलित, महादलित अथवा ऐसे टोले जहां सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है, वहां अविलंब सामुदायिक शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाय। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे टोलों को चिन्हित किया जाय। अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु अविलंब स्थल को चिन्हित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि डब्ल्यूपीयू का निर्माण मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। गांवों में घर-घर से कचरा कलेक्शन नियमित रूप से किया जाए और उसका निस्तारण सही तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कचरा कलेक्शन, निस्तारण के साथ-साथ यूजर चार्जेज कलेक्शन पर भी ध्यान देना होगा। अधिकारी यह प्रयास करें कि शत-प्रतिशत लाभुक यूजर चार्जेज नियमित रूप से जमा करें। 

उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में 80 प्रतिशत लाभुक यूजर चार्जेज दे रहे हैं। इस पर माननीय मंत्री द्वारा संतोष प्रकट किया गया और निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत यूजर चार्जेज कलेक्शन पर फोकस किया जाय।

माननीय मंत्री ने निर्देश दिया कि कुओं का जीर्णोद्धार सही तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। कुओं के अंदर गाद को अच्छे तरीके से बाहर निकाला जाय ताकि कुएं का पानी उपयोग में लाया जा सके। इसके साथ ही सोख्ता के निर्माण में भी मानक का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। 

जीविका की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने की दिशा में तेजी के साथ कार्य करें। लाभुकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को रोजगार दिलाने की दिशा में कारगर कार्रवाई की जाय। योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण दिखाते हुए उन्हें स्वरोजगार करने में सहायता की जाय। 

उन्होंने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना का उद्देश्य जीवन स्तर पर बदलाव लाना है। इस योजना का क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक किया जाना सुनिश्चित किया जाय। योग्य व्यक्तियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाय। 

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा माननीय मंत्री को आश्वस्त किया गया कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसका अनुपालन ससमय कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए   निर्देशित किया जाता है।

इस अवसर पर माननीय मंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, जीविका दीदियां आदि को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

तदुपरांत लौरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सिसवनिया में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन माननीय मंत्री द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा की राशि से अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती बेबी कुमारी, श्री सुजीत बरनवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post